BREAKING NEWS
रियो के टिकट के लिए निकली भारतीय रिले टीम
बंगाल में डायन बताकर महिला की हत्या
प्रधानमंत्री ने आंध्र और छत्तीसगढ़ के सूखे की समीक्षा की
मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी4 स्मार्टफोन
अदालत ने राजीव गांधी का हवाला देकर 3 को सजा सुनाई
उप्र : बेटी से दुष्कर्म करने वाला पिता गिरफ्तार
ईरानी संसद ने अमेरिका को चुनौती देने वाला प्रस्ताव पारित किया
आजमगढ़ में हालात सामान्य, तनाव बरकरार
'ओलम्पिक की भावना को आत्मसात करेगा रियो'
फ्रांस के विदेश मंत्री से मिले चीन के प्रधानमंत्री

LIVE News

रियो के टिकट के लिए निकली भारतीय रिले टीम

बंगाल में डायन बताकर महिला की हत्या

प्रधानमंत्री ने आंध्र और छत्तीसगढ़ के सूखे की समीक्षा की

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी4 स्मार्टफोन

अदालत ने राजीव गांधी का हवाला देकर 3 को सजा सुनाई

आईपीएल : कोलकाता ने पुणे को 2 विकेट से हराया

पुणे, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइर्ड्स ने रविवार को खेले गए रोमांच से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के 20वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम को दो विकेट से हरा दिया।

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर हुए इस मैच में पुणे ने पहले खेलते हुए कोलकाता के सामने 161 रनों की चुनीती रखी, जिसे उसने 19.3 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इस जीत ने नाइट राइडर्स को आठ टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है जबकि महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली पुणे की टीम सातवें स्थान पर खिसक गई है।

कोलकाता की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 49 गेदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इसके अलावा यूसुफ पठान ने 27 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन जोड़े।

आंद्रे रसेल ने 17 और आर. सतीश ने 10 रनों का योदगान दिया। उमेश यादव (नाबाद 7) ने छक्के के साथ कोलकाता को रोमांचक जीत दिलाई।

पुणे की ओर से एल्बी मोर्क, थिसिरा परेरा और रजत भाटिया ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले, कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अजिंक्य रहाणे (67) की अर्धशतकीय पारी की मदद से मेजबान टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 160 रन बनाए।

रहाणे के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 31 रनों की पारी खेली। अंतिम क्षणों में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। अंतिम पांच ओवरों में पुणे ने दो विकेट पर 60 रन बनाए।

रहाणे और स्मिथ ने 24 रनों पर फाफ दू प्लेसिस (4) का विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। यह इस टीम की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।

स्मिथ 80 के कुल योग पर आउट हुए जबकि थिसिरा परेरा (12) का विकेट 99 के कुल योग पर गिरा। रहाणे 52 गेदों पर तीन छक्के और चार चौके लगाने के बाद 119 के कुल योग पर आउट हुए।

एल्बी मोर्कल (16) ने नौ गेंदों पर दो छक्के लगाए और 133 के कुल योग पर उमेश यादव का शिकार हुए। इसके बाद धौनी और रजत भाटिया (नाबाद 1) ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और 11 गेंदों पर 27 रन जोड़े।

कोलकाता की ओर से आर. सतीश , उमेश, सुनील नरेन और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिया।

आईपीएल में नई शामिल हुई पुणे टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने पांच मैचों में से लगातार चार में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, केकेआर ने पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • आईपीएल : कोहली और डिविलियर्स ने बेंगलोर को दिलाई एक और जीत


    कोलकाता, 16 मई (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (नाबाद 75) और अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 59) ने एक बार फिर अपना कहर बरपाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी और टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा।

    ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 48वें मैच में कोलकाता ने बेंगलोर को 184 रनों का लक्ष्य दिया था। कोहली और डिविलिसयर्स ने एक बार फिर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को आठ गेंद पहले जीत दिला दी।

    कोहली ने अपनी पारी में 51 गेंदें खेलते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, डिविलियर्स ने अपनी पारी में 31 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के और पांच चौके लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 गेदों में 115 रनों की साझेदारी की। यह इन दोनों के बीच इस आईपीएल सत्र की पांचवीं शतकीय साझेदारी है।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर को क्रिस गेल (49) और कोहली ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 71 रन जोड़े। गेल को उनके हमवतन सुनिल नरेन ने पवेलियन भेजा। गेल ने अपनी पारी में 31 गेंदें खेलते हुए पांच चौके और चार छक्के लगाए।

    इसके बाद इस आईपीएल की सबसे खतरनाक कोहली-डिविलियर्स की जोड़ी मैदान पर थी जिसने अपने स्वभाव के अनुरूप खेलते हुए गेंदबाजों की धुनाई चालू की और टीम को जीत दिला कर ही दम लिया। दोनों ने दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया। इस जीत के साथ ही बेंगलोर की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है।

    इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कोहली आईपीएल इतिहास के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्हें मैन ऑफ दे मैच चुना गया। इसके अलावा इस जोड़ी ने इस सत्र में 800 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं। कोई और जोड़ी यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई।

    इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने कप्तान गौतम गंभीर (51) और मनीष पांडे (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 183 रन बनाए। गंभीर और मनीष ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी भी की।

    कोलकाता की टीम का पहला विकेट रोबिन उथप्पा (2) के रूप में 14 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद गंभीर और मनीष ने टीम को शुरुआती झटके से निकालते हुए 90 के कुल स्कोर पर पहुंचाया। विकेट पर अच्छी तरह जम चुके गंभीर और मनीष के बीच 11वें ओवर में रन लेने में गलतफहमी हुई, जिसका शिकार गंभीर हुए।

    गंभीर ने अपनी पारी में 34 गेंद खेलते हुए सात चौके लगाए। कुछ देर बाद मनीष भी 113 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए।

    टीम के खाते में पांच रन ही जुड़े थे कि पिछले मैच के हीरो यूसुफ पठान 12 गेंदों में सिर्फ छह रन बनाकर युजवेन्द्र चहाल की फिरकी का शिकार हुए।

    सूर्यकुमार यादव (5) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाकिब अल हसन (नाबाद 18) और आंद्रे रसेल (नाबाद 39) ने छठे विकेट के लिए 28 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत लक्ष्य प्रदान किया।

    इस साझेदारी में रसेल ने अकेले 37 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 19 गेंदें खेलीं और तीन छक्के और दो चौके लगाए। शकिब ने अपनी पारी में 11 गेंद खेलते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया।

    बेंगलोर की तरफ से श्रीनाथ अरविन्द ने दो विकेट लिए। इकबाल अब्दुल्ला और चहाल को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

    --आईएएनएस

  • आईपीएल : बेंगलोर को 184 रनों का लक्ष्य

    कोलकाता, 16 मई (आईएएनएस)। कप्तान गौतम गंभीर (51) और मनीष पांडे (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा।

    ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे लीग के 48वें मैच में कोलकाता ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 183 रन बनाए हैं।

    गंभीर और मनीष ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी भी की।

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम का पहला विकेट रोबिन उथप्पा (2) के रूप में 14 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद गंभीर और मनीष ने टीम को शुरुआती झटके से निकालते हुए 90 के कुल स्कोर पर पहुंचाया। विकेट पर अच्छी तरह जम चुके गंभीर और मनीष के बीच 11वें ओवर में रन लेने में गलतफहमी हुई, जिसका शिकार गंभीर हुए।

    गंभीर ने अपनी पारी में 34 गेंद खेलते हुए सात चौके लगाए। कुछ देर बाद मनीष भी 113 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए।

    टीम के खाते में पांच रन ही जुड़े थे कि पिछले मैच के हीरो यूसुफ पठान 12 गेंदों में सिर्फ छह रन बनाकर युजवेन्द्र चहाल की फिरकी का शिकार हुए।

    सूर्यकुमार यादव (5) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाकिब अल हसन (नाबाद 18) और आंद्रे रसेल (नाबाद 39) ने छठे विकेट के लिए 28 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत लक्ष्य प्रदान किया।

    इस साझेदारी में रसेल ने अकेले 37 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 19 गेंदें खेलीं और तीन छक्के और दो चौके लगाए। शकिब ने अपनी पारी में 11 गेंद खेलते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया।

    बेंगलोर की तरफ से श्रीनाथ अरविन्द ने दो विकेट लिए। इकबाल अब्दुल्ला और चहाल को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

    --आईएएनएस

  • भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दीपक शोधन का निधन

    नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दीपक शोधन का निधन हो गया है। वह 87 साल के थे।

    शोधन का निधन अहमदाबाद स्थित उनके निवास पर हुआ। वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। बीते साल फरवरी में शोधन के फेफड़े के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था।

    शोधन का अंतिम संस्कार सोमवार को होगा।

    बाएं हाथ के आकर्षक बल्लेबाज शोधन ने भारत के लिए 1952 और 1953 में तीन टेस्ट मैच खेले और 60.33 के औसत से 181 रन बनाए। इसमें एक शतक शामिल है।

    शोधन ने कोलकाता में अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था। वह अपने करियर के पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं।

    शोधन ने 25 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे मौके पर शतक लगाया था, जब भारत 179 रनों पर छह विकेट गंवा चुका था। आठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए शोधन जब 110 रन बनाकर आउट हुए तब तक भारत 397 रन बना चुका था।

    शोधन की बदौलत भारत ने 140 रनों की बढ़त हासिल की लेकिन वह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था।

    एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के बावजूद शोधन ने भारत के लिए सिर्फ तीन टेस्ट खेले। टेस्ट करियर समाप्त होने के बाद भी शोधन अगले 10 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सक्रिय रहे। शोधन ने गुजरात और बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी खेला।

    --आईएएनएस

  • आईपीएल : क्रूनाल का अर्धशतक, मुम्बई ने बनाए 206 रन

    विशाखापट्टनम, 15 मई (आईएएनएस)। क्रूनाल पंड्या (86) के तेज अर्धशतक की बदौलत डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 47वें मैच में मुम्बई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा है।

    टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई ने क्रूनाल के अलावा मार्टिन गुपटिल (48) और कप्तान रोहित शर्मा (31) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरो में चार विकेट पर 206 रन बनाए।

    रोहित ने 21 गेदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए। गुपटिल के साथ रोहित ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। गुपटिल ने तीन छक्के और दो चौके लगाए।

    गुपटिल ने क्रूनाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। गुपटिल 144 के कुल योग पर आउट हुए। क्रूनाल का विकेट 173 के कुल योग पर आउट हुए। क्रूनाल ने 37 गेंदों पर सात चौके और छह छक्के लगाए।

    जोस बटलर 18 और अंबाती रायडू 13 रनों पर नाबाद लौटे। दिल्ली की ओर से क्रिस मौरिस ने दो विकेट लिए।

    यह दिल्ली का 11वां और मुम्बई का 13वां मैच है। दोनों टीमों के 12-12 अंक हैं। यह मैच जीतने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी। वैसे मुम्बई के लिए यह मैच अधिक अहम है क्योंकि उसके पास इस मैच के बाद सिर्फ एक मैच बचा होगा जबकि दिल्ली के पास तीन और मैच बचे हैं।

    --आईएएनएस

  • आईपीएल : किंग्स इलेवन के हराकर हैदराबाद प्लेऑफ में

    मोहाली, 15 मई (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बल्लेबाजों के दमदार खेल की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 46वें मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हरा दिया।

    पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने हैदराबाद के सामने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 180 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को हैदराबाद ने 19.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

    पंजाब के 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए डेविड वॉर्नर (52) और युवराज सिंह (नाबाद 42) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रमाण दिया। इसके अलावा शिखर धवन (25), दीपक हुड्डा (34) और बेन कटिंग (नाबाद 18) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।

    हैदराबाद की टीम का पहला विकेट धवन के रूप में 68 के कुल योग पर गिरा। धवन और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की।

    वॉर्नर और हुड्डा के आउट होने के बाद हैदराबाद की टीम की धीमी पड़ती गति को दिग्गज बल्लेबाज के अनुभवी हाथों ने संभाला। युवराज और हुड्डा ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की।

    पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों हुड्डा के कैच आउट होने के बाद युवराज और बेन ने 44 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए जीत हासिल की और टीम के विजयी क्रम को बनाए रखा।

    पंजाब की ओर से संदीप और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

    इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की ओर से हाशिम अमला (96) ने सबसे अधिक रन बनाए। रिद्धिमान साहा (27) और गुरकीरत सिंह (27) ने भी मंझी हुई बल्लेबाजी की।

    टीम के लिए अमला और गुरकीरत ने तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। अमला के रूप में अंतिम ओवर में टीम का चौथा विकेट गिरा। बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी के बावजूद भी पंजाब जीत हासिल करने में नाकाम रहा।

    हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो और मुस्तफिजुर रहमान तथा मोइजेज हेनरिक्स ने एक-एक विकेट लिया।

    इस मुकाबले में जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में से आठ में जीत हासिल की है।

    पंजाब की टीम ने अब तक चार ही मुकाबलों में जीत हासिल की और इस मुकाबले में मिली हार के साथ वह आईपीएल की प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई है।

    --आईएएनएस

  • थॉमस कप : भारत की खराब शुरुआत, पहले ग्रुप मैच में हारा

    कुनशान (चीन), 15 मई (आईएएनएस)। भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम थॉमस कप फाइनल्स-2016 के अपने पहले ग्रुप मैच में रविवार को हार गई। भारतीयपुरुषों को थाईलैंड ने 3-2 से हराया।

    भारत को टीम चैम्पियनशिप के ग्रुप-बी के इस मैच की पहली भिडं़त में ही हार मिली। अजय जयराम एकल मैच में तानोंगसाक एस. के हाथों 16-21, 21-12, 14-21 से हार गए। जयराम ने काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा की लेकिन वह पहले ही मैच में अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। यह मै 46 मिनट चला।

    इसके बाद दूसरे मैच में ओलम्पिक का कोटा हासिल कर चुके मनु अत्री और सुमित रेड्डी की युगल जोड़ी को बोडिन इसारा और निपितफोन पी. की जोड़ी ने 21-17, 21-6 से हराया। इसके साथ भारत 0-2 से पीछे हो गया।

    साई प्रणीत ने हालांकि कोशित पी. को 21-11, 21-16 से हराकर भारत की वापसी कराई लेकिन अक्षय देवाल्कर और स्वास्तिकराज रानिकरेड्डी की जोड़ी को पुवावारनाकुरोच डी. और केडरेन के खिलाफ 15-21, 21-14, 15-21 से हार मिली। युगल मैच में हार के साथ भारत 1-3 से पीछे हो गया थ।

    इस मैच से पहले ही मुकाबला हार गया। इसके बाद हालांकि सौरव वर्मा ने अदुलराच नामकुल के खिलाफ 21-17, 16-21, 21-19 से जीत हासिल की लेकिन यह जीत सिर्फ हार के अंतर को कम करने वाला रहा।

    भारत को अब उबेर कप महिला टीम चैम्पियनशिप के ग्रुप-डी में सोमवार को आस्ट्रेलिया से भिड़ना है। इस ग्रुप में भारत के अलावा जर्मनी और जापान भी हैं।

    राउंड रोबिन फारमेंट में जारी थॉमस कप में भारत को थाईलैड, हांगकांग और इंडोनेशिया के साथ रखा गया है। भारत को अपना दूसरा ग्रुप मैच मंगलवार को हांगकांग के साथ खेलना है।

    --आईएएनएस

खरी बात

मोदी के सरकार दो साल- क्या किसी के पास दूसरा तथ्य है या एक ही सत्य है

रवीश कुमार मई का महीना समीक्षा का होता है। भारतीय लोकतंत्र के इस रूटीन उत्सव में यही एक महीना होता है जिसमें सरकार हमेशा अच्छा करती है। दबी ज़ुबान आलोचना...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

गर्मियों में ऐसे करें बालों की देखभाल

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। गर्मियों के मौसम में त्वचा की तरह ही बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। विशेषज्ञ की खास सलाह से इस चिपचिपे मौसम...