JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
टी-20 विश्व कप : 1 रन की जीता भारत, अंतिम-4 की दौड़ में कायम (राउंडअप)
टी-20 विश्व कप : रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया
सूखाग्रस्त टीकमगढ़ में कलेक्टर के आवास पर बेड़नियों का नाच
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों ने ब्रसेल्स हमले की निंदा की
राणा ने एलईटी से संबंध का विरोध किया था : हेडली
ट्रंप और हिलेरी ने एरिजोना की प्राइमरी जीती
एल एंड टी कन्स्ट्रक्शन को मिला 3,205 करोड़ रुपये का आर्डर
अमेरिकी नौसैनिक ने महिला से दुष्कर्म का जुर्म स्वीकारा
पीडीपी ने नहीं रखी है कोई विशेष मांग : भाजपा
स्मार्टफोन की बिक्री में होगी 60 फीसदी बढ़ोतरी : एसोचैम

LIVE News

टी-20 विश्व कप : 1 रन की जीता भारत, अंतिम-4 की दौड़ में कायम (राउंडअप)

टी-20 विश्व कप : रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया

सूखाग्रस्त टीकमगढ़ में कलेक्टर के आवास पर बेड़नियों का नाच

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों ने ब्रसेल्स हमले की निंदा की

राणा ने एलईटी से संबंध का विरोध किया था : हेडली

रूस के डोपिंग मामले का राजनीतिकरण न करें : पुतिन

मॉस्को, 17 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अपील करते हुए कहा है कि डोपिंग घोटाले में का राजनीतिकरण न करें, जिसमें देश के कई एथलीटों का नाम शामिल है।

भविष्य मे इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग का वादा करने के दौरान पुतिन ने यह बात कही।

सरकारी अधिकारियों के साथ बुधवार को एक बैठक में पुतिन ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ साझेदार के तहत कार्य शुरू करने से पहले हमें सक्रिय रूप से विकसित होने की जरूरत है।"

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा 'मेल्डोनियम' को निषिद्ध दवाओं की सूची में शामिल किया गया है। पुतिन ने इस मामले में रूस के खेल अधिकारियों को इस मामले में नए नियम तय करने और उचित प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है।

सरकार से डोपिंग रोधी दक्षता में सुधार की मांग करते हुए पुतिन ने कहा कि रूस डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए सजा को और भी कठिन बनाएगा।

पुतिन ने कहा, "रूस के अधिकतम खिलाड़ियों का डोपिंग से कोई लेना-देना नहीं है और उन सबके लिए यह जरूरी है कि उन्हें अपने करियर में डोपिंग के कारण संघर्ष न करना पड़े।"

रूस के उपप्रधानमंत्री अरकाडे वोर्कोविक ने कहा था कि वाडा को मेल्डोनियम दवा को निषिद्ध करने का फैसला राजनीति से प्रेरित हो सकता है, जिसे वाडा ने खारिज कर दिया।

'मेल्डोनियम' दवा के इस्तेमाल के लिए अब तक रूस के 10 एथलीटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें दिग्गज टेनिस स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा का नाम भी शामिल है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • टी-20 विश्व कप : 1 रन की जीता भारत, अंतिम-4 की दौड़ में कायम (राउंडअप)
    बेंगलुरू, 23 मार्च (आईएएनएस)। अंतिम गेंद तक खिंचे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को टी-20 विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 मैच में बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया। इसके साथ भारत ने खुद को अंतिम-4 की दौड़ में बनाए रखा है।

    भारत ने जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह 20 ओवरों की समाप्ति के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। मैच का फैसला अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ।

    बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने सबसे अधिक 35 रन बनाए जबकि शब्बीर रहमान ने 26 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अंतिम ओवर डालने वाले हार्डिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और रविचंद्र्न अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। अश्विन मैन ऑफ द मैच बने।

    अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी लेकिन हार्दिक पंड्या द्वारा फेंके गए उस ओवर में वह नौ रन ही बना सकी। शुरुआत के तीन गेंदों पर भारत ने नौ रन गंवा दिए थे लेकिन अंतिम तीन गेंदों पर उसने विपक्षी टीम को एक भी रन नहीं लेने दिया और एक के बाद एक तीन विकेट झटक लिए।

    अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को दो रनों की दरकार थी। अगर वह एक भी रन बना लेता तो मैच सुपर ओवर तक खिंच जाता लेकिन भारतीय कप्तान यह स्थिति नहीं चाहते थे और यही कारण था कि वह एक हाथ से ग्ल्व्स निकालकर पहले ही डॉट बॉल पर बल्लेबाजों को रन लेने से रोकने के लिए तैयार थे।

    हुआ भी यही, पंड्या ने ऑफ स्टम्प्स के बाहर गेंद फेंकी और सुवागत कोम गेंद तक नहीं पहुंच सके लेकिन वह रन के लिए दौड़ पड़े। गेंद धौनी के पास थी और वह विकेट की ओर मुस्ताफिजुर रहमान को रन आउट करने के लिए दौड़ पड़े।

    यह धौनी, पंड्या और भारत का सौभाग्य था कि धौनी विकेट को मुस्ताफिजुर के क्रीज में घुसने से पहले गिराने में सफल रहे। मुस्ताफिजुर रन आउट हो गए। और इस तरह भारत यह मैच एक रन के अंतर से जीत गया।

    चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जबकि बांग्लादेशी प्रशंसकों के आंसू नहीं रुक रहे थे। बांग्लादेश एक समय यह मैच जीतने की स्थिति में था लेकिन अपने कुछ अच्छे बल्लेबाजों की गलतियों के कारण वह भारत को पहली बार टी-20 फारमेट में हराने से चूक गया।

    यह भारत की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। भारत अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गया था और इसके बाद उसने पाकिस्तान को हराया था। भारत अपने अंतिम ग्रुप मैच में 27 मार्च को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

    दूसरी ओर, बांग्लादेश की यह लगातार तीसरी हार है। बांग्लादेश को पहले मैच में पाकिस्तान और फिर आस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

    इससे पहले, भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन बनाए। भारत की ओर से सुरेश रैना ने सबसे अधिक 30 रन बनाए।

    इसके अलावा रोहित शर्मा ने 18, शिखर धवन ने 23, विराट कोहली ने 24, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 13, रवींद्र जडेजा ने 12 और हार्दिक पंड्या ने 15 रन बनाए।

    बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए जबकि सुवागत होम, महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने एक-एक सफलता हासिल की।

    भारत ने अच्छी शुरुआत की। रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 36 गेंदों पर 42 रन जोड़े। इसके बाद हालांकि भारत ने तीन रनों के अंतराल पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया।

    सलामी बल्लेबाजों की विदाई के बाद विराट कोहली ने रैना के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, जो भारतीय पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।

    कोहली 95 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद भारत ने 112 के कुल योग पर रैना को भी गंवा गया। इसी योग पर पंड्या भी बेहतरीन तरीके से सौम्या सरकार द्वारा लपके गए।

    युवराज सिंह (3) से भारत को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह 117 रन के कुल योग पर चलते बने। इसके बाद धौनी और जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर स्कोर को 137 तक पहुंचाया।

    इस दौरान दोनों बल्लेबाज मनमाफिक तरीके से शॉट्स नहीं लगा पा रहे थे। जडेजा 137 के कुल योग पर आउट हुए। उनका स्थान लेने आए रविचंद्रन अश्विन एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • टी-20 विश्व कप : रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया
    बेंगलुरू, 23 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए रोमांच से भरपूर टी-20 विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने खुद को अंतिम-4 की दौड़ में बनाए रखा है।

    भारत ने जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन वह 20 ओवरों की समाप्ति के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। मैच का फैसला अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ।

    बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने सबसे अधिक 35 रन बनाए जबकि शब्बीर रहमान ने 26 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अंतिम ओवर डालने वाले हार्डिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और रविचंद्र्न अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। अश्विन मैन ऑफ द मैच बने।

    यह भारत की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। भारत अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गया था और इसके बाद उसने पाकिस्तान को हराया था। भारत अपने अंतिम ग्रुप मैच में 27 मार्च को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

    दूसरी ओर, बांग्लादेश की यह लगातार तीसरी हार है। बांग्लादेश को पहले मैच में पाकिस्तान और फिर आस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

    इससे पहले, भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन बनाए। भारत की ओर से सुरेश रैना ने सबसे अधिक 30 रन बनाए।

    इसके अलावा रोहित शर्मा ने 18, शिखर धवन ने 23, विराट कोहली ने 24, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 13, रवींद्र जडेजा ने 12 और हार्दिक पंड्या ने 15 रन बनाए।

    बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए जबकि सुवागत होम, महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने एक-एक सफलता हासिल की।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • टी-20 विश्व कप : भारत ने बनाए 146 रन
    बेंगलुरू, 23 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा है।

    भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन बनाए। भारत की ओर से सुरेश रैना ने सबसे अधिक 30 रन बनाए।

    इसके अलावा रोहित शर्मा ने 18, शिखर धवन ने 23, विराट कोहली ने 24, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 13, रवींद्र जडेजा ने 12 और हार्दिक पंड्या ने 15 रन बनाए।

    बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए जबकि सुवागत होम, महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने एक-एक सफलता हासिल की।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • शेफील्ड के नन्हे प्रशंसक ने चिकित्सकों को किया गलत साबित
    बीजिंग, 23 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब शेफील्ड के एक नन्हे प्रशंसक ने बुधवार को चिकित्सकों को गलत साबित कर दिखाया।

    जोए डानफोर्थ जन्मदोष से जुड़ी एक बिमारी 'चार्ज सिंड्रोम' से ग्रसित था और चिकित्सकों ने कहा था कि कभी भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा, लेकिन 10 साल के इस नन्हे प्रशंसक ने सभी को गलत साबित कर दिया।

    जोए ने बुधवार को चार्लटन क्लब के साथ हुए मुकाबले से पहले शेफील्ड के कप्तान ग्लेन लूवेन्स के साथ अपने पैरों पर चलते हुए मैदान में कदम रखा।

    इस मुकाबले में शेफील्ड ने चार्लटन को 3-0 से हराया।

    जोए के पिता मार्टिन डेनफोर्थ ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए लिखा, "10 साल पहले मेरे परिवार को बताया गया था कि मेरा बेटा कभी नहीं चल पाएगा और बुधवार को उसने मैच से पहले मैदान में जाने के लिए शेफील्ड का नेतृत्व किया।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

  • आतंकवादी खतरों के बावजूद होगा यूरो 2016 : फ्रांस
    पेरिस, 23 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स और खेल सचिव थिएरी ब्रेलार्ड ने बुधवार को कहा कि आतंकवादी खतरों के बावजूद भी फ्रांस में तय समय पर यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

    इस चैम्पियनशिप का आयोजन 10 जून से 10 जुलाई तक फ्रांस में होगा।

    समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए फ्रांस के राजनेताओं ने इस बात पर जोर डाला कि इस चैम्पियनशिप में न ही किसी प्रकार की देरी होगी और न ही इसे रद्द किया जाएगा।

    समाचार पत्र 'एल एक्विपे' को दिए अपने बयान में थिएरै ने कहा कि शुरुआत से ही आतंकवादी खतरों पर ध्यान दिया जा रहा है और वह आश्वस्त हैं कि यूईएफए इस समारोह को रद्द नहीं करेगा।

    वाल्स ने रेडियो स्टेशन 'यूरोप1' को बताया कि यूरो 2016 का रद्द होना बहुत बड़ी हार होगी और इसका आयोजन आतंकवाद को दिए जाने वाले जवाब के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।

    वाल्स ने कहा कि 'अभूतपूर्व लामबंदी' से किसी भी आतंकवादी खतरों से निपटा जाएगा।

    फ्रांस के फुटबाल संघ के अध्यक्ष नोएल ली ग्राएट ने कहा कि यूरो 2016 के आयोजन में किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में आई हॉकी टीम
    बेंगलुरु, 23 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय हॉकी टीम को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को टी-20 विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान देश की क्रिकेट टीम का समर्थन करते देखा गया।

    हॉकी टीम के डिफेंडर रुपिंदर पाल ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय टीम को शुभकामनाएं। बेंगलुरु में मैच को देखना काफी अच्छा लग रहा है।"

    इस फोटो में रुपिंदर पाल के साथ जसजीत सिंह कुल्लर, मनदीप सिंह, कप्तान सरदार सिंह, देविंदर वाल्मिकी, मुख्य कोच रोएलांट ऑल्टमैंस और सहायक कोच तुषार खांडेकर शामिल हैं।

    हॉकी टीम को मलेशिया के इपोह में छह से 16 अप्रैल तक होने वाले सुल्तान अजलान शाह कप में हिस्सा लेना है और इसी के लिए वह बेंगलुरू में अभ्यासरत है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

भगत सिंह का सपना और आजादी

विवेक दत्त मथुरिया 23 मार्च को पूरा देश भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को आजादी के लिए उनकी शहादत के लिए याद करता है। बड़ा सवाल यह है कि क्या...

आधी दुनिया

18 मार्च, विश्व निद्रा दिवस: बैरन नींद न आए..महिलाओं में अनिद्रा की समस्या

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। अनिद्रा और कम नींद उन समस्याआंे में से है जिनसे महिलाएं अक्सर ग्रस्त रहती हैं। एक अनुमान के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाओं में...

जीवनशैली

तनावाग्रस्त व्यक्ति को महिला साथी के प्रति संवेदनशील बनाता है 'लव हार्मोन'

लंदन, 21 मार्च (आईएएनएस)। 'लव हार्मोन' कहे जाने वाले ऑक्सीटोसिन को गंभीर आघात या ऑपरेशन के बाद तनाव से ग्रस्त (पीटीएसडी) मरीजों को दिए जाने पर उनमें महिलाओं के प्रति...