JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट (लीड-1)
यूक्रेन ने रूसी सामानों पर लगाया प्रतिबंध
ज्यादा कमाई वाले क्लबों की सूची में रियल मेड्रिड शीर्ष पर
ऑस्ट्रिया 2016 में 37,500 शरणार्थियों को देगा शरण
गार्ड की हत्या के दोषी व्यवसायी को उम्रकैद (लीड-1)
ओलम्पिक की तैयारी का मंच था पीबीएल : गोपीचंद (साक्षात्कार)
जापान के अर्थव्यवस्था मंत्री रिश्वत मामले में फंसे
आस्ट्रेलियन ओपन : अगले दौर में पहुंचे मरे
2015 रहा अब तक का सबसे गर्म साल (लीड-1)
इजरायल का जॉर्डन की सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू

LIVE News

सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट (लीड-1)

यूक्रेन ने रूसी सामानों पर लगाया प्रतिबंध

ज्यादा कमाई वाले क्लबों की सूची में रियल मेड्रिड शीर्ष पर

ऑस्ट्रिया 2016 में 37,500 शरणार्थियों को देगा शरण

गार्ड की हत्या के दोषी व्यवसायी को उम्रकैद (लीड-1)

सुषमा ने फिलिस्तीन में डिजिटल अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया

रामल्ला, 17 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को यहां अल कुद्स विश्वविद्यालय परिसर में 'भारत-फिलिस्तीन अध्ययन एवं नवोन्मेष केंद्र' का उद्घाटन किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट के जरिए बताया कि अल कुद्स में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए विदेश मंत्री ने भारत-फिलिस्तीन डिजिटल लर्निग सेंटर का उद्घाटन किया है।

यह केंद्र भारत द्वारा फिलिस्तीन में क्षमता निर्माण की कोशिशों का हिस्सा है।

इससे पहले रविवार को सुषमा स्वराज ने फिलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाद मलिकी से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

फिलिस्तीन और इजरायल के दौरे पर मध्य पूर्व आईं सुषमा स्वराज के साथ विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) अनिल बाधवा और अन्य वरिष्ठ अफसर भी हैं।

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सम्मान में दोपहर का भोज दिया।

सुषमा ने गार्डेन आफ नेशन्स में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए। उन्होंने फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

फिलिस्तीन से सुषमा इजरायल जाएंगी और वहां के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी।

बीते साल अक्टूबर में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने फिलिस्तीन और इजरायल की यात्रा की थी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • वेमुला मामले में केंद्र का रवैया दलित विरोधी : कांग्रेस (लीड-1)
    नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में केंद्र सरकार का रुख उसके 'दलित विरोधी' रवैये को दर्शाता है।

    कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वेमुला की मौत को उचित ठहराने की कोशिश की, जो उनके दलित विरोधी रवैये को दर्शाता है।"

    माफी मांगने व अपनी गलती को सुधारने के बजाय भाजपा तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) उन लोगों के पक्ष में उतर आया, जिन्होंने वेमुला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया।

    बुधवार को स्मृति ईरानी के संवाददाता सम्मेलन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग करती है। उन्होंने देश से झूठ बोला है।"

    कांग्रेस के प्रवक्ता ने ईरानी से यह भी पूछा कि यदि वह अपनी सरकार के एक अन्य मंत्री राम विलास पासवान के सुझाव से सहमति रखती हैं, तो उन्हें वेमुला की मौत की जांच करानी चाहिए।

    सुरजेवाला ने राज्य व केंद्र सरकार से वेमुला के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व पर्याप्त मुआवजे की मांग की है।

    स्मृति ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बुधवार को कहा था कि वेमुला की आत्महत्या 'दलित बनाम गैर दलित' का मुद्दा नहीं है और इस घटना को जाति से जोड़ने का गंदा खेल खेलने का प्रयास किया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि वेमुला उन पांच दलित विद्यार्थियों में से एक थे, जिन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक छात्र नेता पर हमले के आरोप में छात्रावास से निलंबित कर दिया गया था।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • कुलपति बर्खास्त हों, स्मृति माफी मांगें : केजरीवाल
    हैदराबाद, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोध छात्र की खुदकुशी के मामले में गुरुवार को कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की।

    विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने छात्र रोहित वेमुला की मौत के मामले में 'जाति की राजनीति करने के लिए' मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से माफी मांगने को भी कहा।

    केजरीवाल ने आंदोलनकारी छात्रों की तालियों के बीच कहा, "कुलपति को तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।" वेमुला की रविवार को खुदकुशी के बाद से छात्र परिसर में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वेमुला ने अपने निलंबन से परेशान होकर खुदकुशी की थी।

    केजरीवाल ने कहा, "स्मृति ईरानी ने इस मामले में जातिगत राजनीति का गंदा खेल खेलने की कोशिश की। हमारी मांग है कि वह इसके लिए देश से माफी मांगें।"

    केजरीवाल ने कहा कि वह कुलपति अप्पा राव को हटाने की मांग को लेकर उनके दफ्तर के बाहर धरने पर बैठने के लिए तैयार थे। लेकिन, छात्रों ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी।

    वेमुला और उसके चार अन्य साथियों को भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेता पर हमले के बाद निलंबित किया गया था। वेमुला का वजीफा भी रोक दिया गया था।

    मेडिकल रिपोर्ट और विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार की तरफ से दाखिल हलफनामे के हवाले से केजरीवाल ने कहा कि एबीवीपी नेता पर हमले की बात गढ़ी गई थी।

    केजरीवाल ने खासकर केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को घटना के लिए दोषी बताया। उन्होंने कहा कि दत्तात्रेय ने वेमुला और उसके दोस्तों को 'राष्ट्रविरोधी, जातिवादी और उग्रवादी' बताया था। इसी आरोप पर इन्हें निलंबित किया गया था।

    केजरीवाल ने कहा, "यह शर्म की बात है कि जिम्मेदार केंद्रीय मंत्री ने तथ्यों को जाने बिना अंबेडकर छात्र संगठन को जातिवादी और राष्ट्र विरोधी बता दिया, जिसका वेमुला सदस्य था।"

    केजरीवाल ने कहा कि खेतिहर मजदूर का बेटा वेमुला अपनी अकादमिक प्रतिभा की बदौलत यहां तक पहुंचा था। ऐसे होनहार छात्र का खुदकुशी करना पूरे समाज के लिए शर्म की बात है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • वेमुला मामला केंद्र के दलित विरोधी रवैये को दर्शाता है : कांग्रेस
    नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में केंद्र सरकार का रुख उसके 'दलित विरोधी' रवैये को दर्शाता है।

    कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वेमुला की मौत को उचित ठहराने की कोशिश की, जो उनके दलित विरोधी रवैये को दर्शाता है।"

    उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने इस मामले में जिस तरह के बयान दिए हैं, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • हैदराबाद विवि के शिक्षकों ने स्मृति ईरानी के बयान की निंदा की
    हैदराबाद, 21 जनवरी (आईएएनएस)। हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध के एक दलित छात्र द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में गुरुवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी है। वहीं, विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बुधवार के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा कि पांच छात्रों का निष्कासन करने वाली समिति की अध्यक्षता एक दलित ने की थी।

    स्मृति ईरानी के इस बयान से नाराज अनुसूचित जाति/जनजाति के शिक्षकों ने अपना प्रशासनिक पद छोड़ने तक की चेतावनी दी है।

    शिक्षकों और छात्रों को केंद्रीय मंत्री के बयान में कई खामियां नजर आ रही हैं। उन्होंने इसे 'गुमराह करने वाला' और 'सच्चाई से परे' बताया।

    इस बीच, छात्रों का प्रदर्शन जारी है। सात छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जबकि कुछ ने स्मृति के बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला भी फूंका।

    अनुसूचित जाति/जनजाति के शिक्षकों एवं अधिकारियों के मंच ने स्मृति के बयान को गलत करार देते हुए कहा कि भौतिकी के प्रोफेसर विपिन श्रीवास्तव ने छह सदस्यीय समिति की अध्यक्षता की थी, न कि एक दलित ने, जैसा कि मंत्री ने दावा किया है।

    मंच के अनुसार, समिति में केवल एक दलित सदस्य छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोफेसर पी. प्रकाश बाबू थे, जो अनुसूचित जाति/जनजाति मंच के अध्यक्ष हैं। उनके पास निर्णय लेने से संबंधित कोई भी अधिकार नहीं था।

    स्मृति ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा था कि छात्रावास के जिस वार्डन ने पांचों छात्रों को निष्कासित किया था, वह भी दलित थे।

    इस पर मंच ने कहा कि वार्डन के पास छात्र को निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं होता। उन्होंने केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश का पालन किया।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • शी की सऊदी अरब यात्रा समाप्त, ऊर्जा सहयोग पर सहमति
    रियाद, 21 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सऊदी अरब की राजकीय यात्रा बुधवार को समाप्त हो गई, जिसे दोनों देशों ने 'ऐतिहासिक' करार दिया। इस दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग पर सहमति बनी।

    चीन के राष्ट्रपति सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद के साथ रियाद स्थित शाह अब्दुल्ला पेट्रोलियम स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां से याशरेफ ऑयल रिफाइनरी के संचालन का रिमोट द्वारा उद्घाटन किया गया। यह रिफाइनरी सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको और चीन की तेल कंपनी साइनोपेक का संयुक्त उपक्रम है।

    इस अवसर पर शी ने कहा कि चीन और सऊदी अरब के बीच ऊर्जा सहयोग से दोनों देशों को लाभ होगा।

    यह विदेश में साइनोपेक की पहली रिफाइनरी है। दोनों कंपनियों के बीच इसके लिए समझौता 2012 में हुआ था। दोनों ने करीब 20 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश से इसकी स्थापना के लिए समझौता किया था। इसमें अरामको की हिस्सेदारी 62.5 प्रतिशत की है, जबकि साइनोपेक की हिस्सेदारी 37.5 प्रतिशत की है।

    शी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान ऊर्जा सहयोग पर मुख्य रूप से जोर रहा। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने दीर्घकालिक ऊर्जा सहयोग पर सहमति जताई।

    शी की खाड़ी अरब देशों की सहयोग परिषद (जीसीसी) के प्रमुखों के साथ भी बैठक हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि चीन जीसीसी देशों के साथ व्यापक ऊर्जा सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन इस छह देशों के समूह (बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात) के लिए दीर्घकालिक, स्थिर और भरोसेमंद ऊर्जा बाजार होगा।

    शी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को संतोषजनक और फलदायक करार दिया, जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमति बनी।

    शी मंगलवार को दो दिवसीय राजकीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे, जहां उन्होंने शाह सलमान से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में परिणत करने का निर्णय लिया।

    दोनों देशों के बीच उद्योग क्षमता सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुए, जिसमें चीन की 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' के साथ-साथ संचार, पर्यावरण, संस्कृति, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग पर सहमति जताई गई।

    चीन और जीसीसी ने भी वर्ष 2016 में व्यापक मुक्त व्यापार समझौता की दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

    चीन और जीसीसी के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता जुलाई 2004 में शुरू हुई थी, लेकिन 200 में यह प्रक्रिया रुक गई थी।

    शी की इस यात्रा के दौरान चीन और सऊदी अरब ने फिलीस्तीन, सीरिया, यमन, आतंकवाद के खिलाफ अभियान तथा मध्य-पूर्व को परमाणु मुक्त बनाने जैसे क्षेत्रीय मुद्दों पर भी समान रुख स्पष्ट किया।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • रास्ते भुला देती हैं चिंताएं

    लंदन, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चिंताओं से घिरे होने पर क्या आप चलते-चलते गलत दिशा में मुड़ते हैं अगर हां तो इसके लिए कसूरवार आपका मस्तिष्क है क्योंकि तनाव के दौरान लोगों में मस्तिष्क का दायां भाग व्यक्ति को बाईं दिशा में चलने के लिए उन्मुख करता है।

    यूनिवर्सिटी ऑफ केंट की डॉक्टर मारियो वीक ने पहली बार मस्तिष्क के दो भागों (गोलार्धो) की सक्रियता को व्यक्ति की प्रक्षेप पथ के बदलावों के साथ जोड़ा है।

    इस शोध के लिए शोधार्थियों ने कुछ लोगों से आंखों पर पट्टी बांधकर एक कमरे में सीधे चलने के लिए कहा। वह पहले से ही उस कमरे से वाकिफ थे।

    शोधार्थियों को इस संबंध में सबूत मिला है कि इनमें जो प्रतिभागी असामान्य और चिंताग्रस्त स्थिति से गुजर रहे थे वह बाई दिशा में चलने के लिए उन्मुख दिखाई दिए जिसकी वजह उनके मस्तिष्क के दाएं हिस्से में अधिक सक्रियता का होना है।

    यह शोध बताता है कि मस्तिष्क के यह दो हिस्से आपस में अलग-अलग प्रेरक तंत्रों के साथ जुड़े हैं।

    इस शोध के जरिए पहली बार मानसिक अवरोध और मस्तिष्क की दाईं हिस्से की सक्रियता के बीच स्पष्ट संबंध का पता चल पाया है। इस समस्या से पीड़ित व्यक्तियों का अब पहले से अधिक कारगर इलाज किया जा सकेगा।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) होने का स्वांग और भारतीय मीडिया

एन के सिंह अपने को धर्म-निरपेक्ष होने अर्थात बौद्धिक ईमानदारी का ठप्पा लगवाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत नहीं होती. अगर आपके नाम के अंत में सिंह, शुक्ला,...

आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई

उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...