पुणे टी-20 : कासुन की करिश्माई पारी, श्रीलंका 5 विकेट से विजयी
पुणे, 9 फरवरी (आईएएनएस)। पदार्पण मैच खेलने उतरे कासुन रजिता की करिश्माई पारी के बल पर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से मात दे दी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाने वाले कासुन ने 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कासुन (29-3) और दासुन शनाका (16-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को 18.5 ओवरों में उनके दूसरे न्यूनतम स्कोर 101 रनों पर ढेर कर दिया।
इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
श्रीलंका की शुरुआत भी हालांकि खास नहीं रही। 23 के स्कोर के भीतर उसके दोनों शीर्ष बल्लेबाज निरोशान डिकवेला (4) और दनुष्का गुणाथिलाका (9) पवेलियन लौट चुके थे।
दोनों ही विकेट तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने लिए।
इससे बाद हालांकि श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांडिमल (35) और चमारा कापुगेदरा (25) ने अहम साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने सात ओवर में 39 रन जोड़े।
सुरेश रैना की गेंद पर पगबाधा करार दिए जाने से पहले चांडिमल ने 35 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्का लगाया, जबकि कापूगेदरा ने 26 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए।
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्के और चौके की मदद से विजयी रन जुटाने वाले मिलिंडा सिरिवर्दाना 21 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।
श्रीलंका के लिए कासुन और दासुन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि दुष्मांथा चमीरा ने दो और सचित्र सेनानायके ने एक विकेट हासिल किया। बुमराह भारत के आखिरी विकेट के रूप में रन आउट हुए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 8.5 ओवरों में 101 रन बनाकर ढेर हो गई।
हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला जीतकर आई भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह पटरी से उतरी नजर आई।
श्रीलंका के लिए पदार्पण मैच खेल रहे कासुन ने पहले ही ओवर में रोहित को शून्य के निजी योग पर पवेलियन भेजने के बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे (4) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन (9) भी कासुन का शिकार हो गए।
शुरुआती झटकों से फिर भारतीय टीम उबर नहीं पाई। सुरेश रैना (20) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 31) ही कुछ देर श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टिक सके।
रैना ने 20 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगा, जबकि 24 गेंदों पर पांच चौके लगाकर अश्विन अंत तक नाबाद रहे।
श्रीलंका के लिए दासुन ने रैना की पारी पर लगाम लगाया। रैना के अलावा सनाका ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (2) और हार्दिक पांड्या (2) के दो अन्य अहम विकेट भी चटकाए।
पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के शीर्ष आठ बल्लेबाजों में से छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।
भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले तैयारी के तहत शुरू हुई इस श्रृंखला के पहले ही मैच में मिली यह हार निश्चित तौर पर भारत के लिए चेतावनी के समान है।
श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब 12 फरवरी को रांची जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरा मैच खेलेगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
पुणे टी-20 : श्रीलंका से हारी भारतीय टीम
पुणे, 9 फरवरी (आईएएनएस)। युवा खिलाड़ियों से भरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से मात दे दी।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कासुन रजिता (29-3) और दासुन शनाका (16-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को 18.5 ओवरों में 101 रनों पर ढेर कर दिया।
इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय पारी को शुरू में ही पटरी से उतारने वाले पदार्पण मैच खेल रहे कासुन रजिता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका की शुरुआत भी हालांकि खास नहीं रही। 23 के स्कोर के भीतर उसके दोनों शीर्ष बल्लेबाज निरोशान डिकवेला (4) और दनुष्का गुणाथिलाका (9) पवेलियन लौट चुके थे।
दोनों ही विकेट तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने लिए।
इससे बाद हालांकि श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांडिमल (35) और चमारा कापुगेदरा (25) ने अहम साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने सात ओवर में 39 रन जोड़े।
सुरेश रैना की गेंद पर पगबाधा करार दिए जाने से पहले चांडिमल ने 35 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्का लगाया, जबकि कापूगेदरा ने 26 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए।
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्के और चौके की मदद से विजयी रन जुटाने वाले मिलिंडा सिरिवर्दाना 21 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।
श्रीलंका के लिए कासुन और दासुन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि दुष्मांथा चमीरा ने दो और सचित्र सेनानायके ने एक विकेट हासिल किया। बुमराह भारत के आखिरी विकेट के रूप में रन आउट हुए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 8.5 ओवरों में 101 रन बनाकर ढेर हो गई।
हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला जीतकर आई भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह पटरी से उतरी नजर आई।
श्रीलंका के लिए पदार्पण मैच खेल रहे कासुन ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (0) और अजिंक्य रहाणे (4) को पवेलियन की राह दिखा दी। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन (9) भी रजिता का शिकार हो गए।
शुरुआती झटकों से फिर भारतीय टीम उबर नहीं पाई। सुरेश रैना (20) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 31) ही कुछ देर श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टिक सके।
रैना ने 20 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगा, जबकि 24 गेंदों पर पांच चौके लगाकर अश्विन अंत तक नाबाद रहे।
श्रीलंका के लिए दासुन ने रैना की पारी पर लगाम लगाया। रैना के अलावा सनाका ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (2) और हार्दिक पांड्या (2) के दो अन्य अहम विकेट भी चटकाए।
पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के शीर्ष आठ बल्लेबाजों में से छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।
भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले तैयारी के तहत शुरू हुई इस श्रृंखला के पहले ही मैच में मिली यह हार निश्चित तौर पर भारत के लिए चेतावनी के समान है।
श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब 12 फरवरी को रांची जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरा मैच खेलेगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
टी-20 विश्व कप के लिए स्मिथ को सौंपी गई आस्ट्रेलिया की कमान
मेलबर्न, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की मेजबानी में इसी वर्ष होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए मंगलवार को आस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई और एरॉन फिंच की जगह स्टीवन स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, "विश्व कप में आस्ट्रेलिया की पुरुष टी-20 टीम की कमान एकदिवसीय और टेस्ट टीम के कप्तान स्मिथ ही संभालेंगे। वह अक्टूबर, 2014 से कप्तान रहे फिंच की जगह लेंगे।"
मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा कि यह सही समय है जब स्मिथ को टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाए।
मार्श ने कहा, "फिंच ने आस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्हें इससे काफी फायदा होगा। वह हमेशा आस्ट्रेलिया के सम्माननीय कप्तान रहेंगे।"
उन्होंने कहा, "जब से फिंच टी-20 टीम के कप्तान बने हैं तब से एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में टीम के नेतृत्व में बदलाव आया है। माइकल क्लार्क के संन्यास लेने के बाद स्मिथ ने टीम को संभाला, इसलिए हमें लगाता है कि स्मिथ को तीनों प्रारूपों में टीम की कमान सौंपने का यह सही समय है।"
टीम में विकेटकीपर मैथ्यू वेड की जगह पीटर नेविल को शमिल किया गया है। वह टी-20 टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन आगर और लेग स्पिनर एडम जाम्पा को भी टी-20 टीम में पहली बार शामिल किया गया है।
चोटिल होने के बावजूद फिंच, नाथन कोल्टर और जेम्स फॉल्कनर को भी टीम में जगह दी गई है।
उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलियाई टीम अब तक टी-20 का विश्व कप नहीं जीत पाई है।
मार्श ने कहा, "हमारा मानना है कि हमने जिस टीम का चयन किया है वह संतुलित टीम है और भारत में जीत हासिल करने के लिए उनके पास योग्यता और अनुभव दोनों से लैस है, जो हमें वहां टी-20 विश्व कप का पहला खिताब दिलाएगा।"
आस्ट्रेलिया 18 मार्च को धर्मशाला स्थित खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेगी।
सीए ने साथ ही अगले साल इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए भी महिला टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान मेग लैनिंग को सौंपी गई है।
टी-20 पुरुष टीम : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उप-कप्तान), एश्टन आगर, नाथन कोल्टर नील, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोस हाजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर नेविल, एंड्र टॉय, शेन वाटसन, एडम जाम्पा।
महिला टी-20 टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), एलेक्स ब्लैकवेल (उप-कप्तान), क्रिस्टेन बिम्स, लॉरेन चीटले, सारा कोयटे, रेने फैरेल, होली फर्लिग, ग्रेस हैरिस, एलिजा हीली, जेस जोनासन, बेथ मूनी, इरिन ओसबोर्न, एलिस पेरी, मेगन शुट, एलिज विलानी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
पुणे टी-20 : भारतीय टीम 101 रनों पर ढेर
पुणे, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे पहले टी-20 मैच में 18.5 ओवरों में 101 रन बनाकर ढेर हो गई।
हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला जीतकर आई भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह पटरी से उतरी नजर आई।
श्रीलंका के लिए पदार्पण मैच खेल रहे कासुन रजिता ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (0) और अजिंक्य रहाणे (4) को पवेलियन की राह दिखा दी। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन (9) भी रजिता का शिकार हो गए।
शुरुआती झटकों से फिर भारतीय टीम उबर नहीं पाई। सुरेश रैना (20) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 31) ही कुछ देर श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टिक सके।
रैना ने 20 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगा, जबकि 24 गेंदों पर पांच चौके लगाकर अश्विन अंत तक नाबाद रहे।
श्रीलंका के लिए दासुन सनाका ने रैना की पारी पर लगाम लगाया। रैना के अलावा सनाका ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (2) और हार्दिक पांड्या (2) के दो अन्य अहम विकेट भी चटकाए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
यू-19 विश्व कप : भारत पांचवीं बार फाइनल में
मीरपुर (बांग्लादेश), 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी यू-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में मंगलवार को श्रीलंका को 97 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारतीय टीम पांचवीं बार यू-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश हासिल करने में सफल हुई है। भारत के अलावा अब तक सिर्फ पाकिस्तान की टीम पांच बार फाइनल तक का सफर तय कर सकी थी।
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनमोलप्रीत सिंह (72)और सरफराज खान (59) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए और इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 42.4 ओवरों में 170 के स्कोर पर ढेर कर दिया।
भारत के सर्वोच्च स्कोरर अनमोलप्रीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गेंदबाजों ने भारत को शुरुआत में ही दो अहम सफलता दिला दी। 13 के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कविन बंदारा (2) और अविश्का फर्नाडो (4) पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद कामिंडु मेंडिस (39) और चरिथा अस्लांका (6) ने तीसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी कर टीम को संभलाने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी यहां से आगे जा पाती इससे पहले ही अस्लांका को राहुल बाथम ने पवेलियन भेज भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
शम्मु अशान (38) ने मेंडिस का साथ दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 13.5 ओवरों में 49 रनों की साझेदारी की। दोनों की साझेदारी से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन मयंक डागर ने मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दे दिया।
यहां से टीम श्रीलंकाई टीम फिर नहीं संभल पाई और भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट लेते रहे। अंतत: पूरी टीम लक्ष्य से 98 रन पहले ही धराशायी हो गई।
भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट डागर ने लिए जबकि अवेश खान को दो विकेट मिले। खलील एहमद, राहुल बाथम और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। दो बल्लेबाज रनआउट हुए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।
9.2 ओवरों तक मात्र 27 रन जोड़ सके दोनों सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत (14) और कप्तान ईशान किशन (7) बिना खास योगदान दिए पवेलियन लौट गए।
अनमोलप्रीत और सरफराज ने शुरुआती झटकों से भारत को उबारते हुए सूझबूझ भरी साझेदारी कर टीम को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 21 ओवरों में 96 रनों की साझेदारी की।
इस साझेदारी को असिथा फर्नाडो ने तोड़ा। उन्होंने सरफराज को अशान के हाथों कैच करा भारत को तीसरा झटका दिया। आउट होने से पहले सरफराज ने 71 गेंदों का सामना किया और छह चौके और एक छक्का लगाया।
सरफराज के बाद आए वाशिंगटन सुंदर (43) ने अनमोलप्रीत का बखूबी साथ दिया और दोंनो ने चौथे विकेट के लिए 11.5 ओवर में 70 रन जोड़े। थिलन निमेष ने अनमोलप्रीत को आउट कर यह साझेदारी को तोड़ा। अनमोलप्रीत ने 92 गेंदे का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया।
इसके बाद आए अरमान जाफर ने भी 29 रनों का योगदान दिया। महिपाल लोमरुर ने 11 और मयंक डगर ने 17 रन बनाए।
भारतीय टीम ने शुरुआत से काफी धैर्यपूवर्क खेला और 40 ओवरों तक उनकी रन गति काफी धीमी रही। 40 ओवरों तक भारत ने तीन विकेट पर 178 रन बनाए थे। हालांकि आखिरी के 10 ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने 89 रन जोड़े।
तेज गति से रन बनाने के प्रयास में हालांकि आखिरी के छह ओवरों में भारत के पांच विकेट भी गिरे।
श्रीलंका की तरफ से फर्नाडो ने चार विकेट लिए। लाहिरु कुमारा और निमेष को दो-दो विकेट मिले। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
भारत तीन बार विश्व कप खिताब जीत चुका है और अब उसकी नजर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब हासिल करने पर रहेगी। भारतीय टीम गुरुवार को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज और मेजबान बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से फाइनल भिड़ेगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
दक्षिण एशियाई खेल : वुशु में सपना ने भारत को दिलाया स्वर्ण
शिलांग, 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारत ने 12वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन भी अपना वर्चस्व जारी रखा है। राइजिंग सन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई महिला वुशु ताउलू प्रतियोगिता में सपना देवी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
सपना के अलावा पुरुष वर्ग में भारत के लिए अंजुल नामदेव ने कांस्य पदक हासिल किया।
सपना ने 9.45 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि नेपाल की सुष्मिता तमांग ने रजत जीता। तमांग ने 8.72 अंक हासिल किए। पाकिस्तान की नाजिया परवेज ने 6.30 अंकों के साथ कांस्य जीता।
पुरुषों वर्ग में श्रीलंका के पी. एल. एच. लक्षण ने 8.86 अंकों के साथ पहला और नेपाल के विजय सिंजाली ने रजत पर कब्जा जमाया, जबकि भारत के अंजुल नामदेव को 8.66 अंकों के साथ कांस्य से संतोष करना पड़ा।
पुरुष वर्ग में हालांकि मुकाबला बेहद कांटे का रहा और तीनों शीर्ष खिलाड़ियों के बीच मामूली अंतर देखा गया।
दक्षिण एशियाई खेलों के पिछले संस्करण की वुशु स्पर्धा में भारत ने सर्वाधिक पदक हासिल किए थे और इस बार भारतीय टीम वुशु से 10 स्वर्ण पदक हासिल करने का लक्ष्य लेकर उतरी है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
आईपीएल नीलामी : नेगी सबसे महंगे भारतीय
बेंगलुरू, 6 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के लिए शनिवार को हुई नीलामी में आस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन सबसे महंगे बिके। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल दिल्ली के पवन नेगी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे।
इसके अलावा युवराज सिंह, क्रिस मोरिस और मोहित शर्मा के लिए जबरदस्त बोली लगी। पहले दौर की नीलामी में एरॉन फिंच को कोई खरीददार नहीं मिला था लेकिन दूसरे दौर की नीलामी में उन्हें गुजरात ने खरीदा। मार्टिन गुपटिल को हालांकि दूसरे दौर में भी कोई खरीददार नहीं मिला।
वाटसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा। वाटसन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। नेगी को दिल्ली डेयरडविल्स ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। फिंच को गुजरात ने उनकी आधार कीमत एक करोड़ रुपये में खरीदा।
युवराज सात करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े। उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये थी।
मोहित शर्मा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। मोहित की आधार कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी।
सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में क्रिस मोरिस भी शामिल हैं। मोरिस, जिनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये थी, को दिल्ली डेयरडेविल्स ने सात करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
इसके अलावा इंग्लैंड से बाहर चल रहे केविन पीटरसन (आधार कीमत 2 करोड़) को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 3.5 करोड़ रुपये में खरीदा।
पहले दौर की नीलामी में ना बिकने वाले वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को कोलकाता ने 70 लाख रुपये में खरीदा।
ड्वायन स्मिथ को गुजरात लायंस ने 2.3 करोड़, इशांत शर्मा को पुणे ने 3.8 करोड़, आशीष नेहरा को सनराइजर्स ने 5.5 करोड़, डेल स्टेन को गुजरात ने 2.3 करोड़, संजू सैमसन को दिल्ली ने 4.2 करोड़, जोस बटलर को मुम्बई ने 3.8 करोड़, दिनेश कार्तिक को गुजरात ने 2.3 करोड़, इरफान पठान को पुणे ने एक करोड़ रुपये में खरीदा।
कोलिन मुनरो को कोलकाता ने 30 लाख रुपये, स्टुअर्ट बिन्नी को बैंगलोर ने 2 करोड़, मिशेल मार्श को पुणे ने 4.8 करोड़, धवल कुलकर्णी को गुजरात ने दो करोड़, जॉन हेस्टिंग्स को कोलकाता ने 1.3 करोड़, प्रवीण कुमार को मुम्बई ने 2.5 करोड़ तथा प्रवीण ताम्बे को मुम्बई ने 2.5 करोड़ में खरीदा।
न्यूजीलैंड के टिम साउदी को गत चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने 2.5 करोड़ रुपये में खरीदा। वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्राथवेट को डेयरडेविल्स ने 4.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को हैदारबाद ने 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा। जयदेव उनादकट को कोलकाता ने 1.6 करोड़ में खरीदा।
काइल एबोट को पंजाब ने 2.1 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले भारत के बरेंदर सरन को हैदराबाद ने 1.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया, उनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये थी।
अभिमन्यु मिथुन, आर.पी. सिंह को हैदराबाद और पुणे ने 30-30 लाख रुपये में खरीदा। आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बैंगलोर की टीम में 50 लाख रुपये की कीमत के साथ शामिल हुए।
करुण नायर चार करोड़ की कीमत में डेयरडेविल्स में शामिल हुए। सचिन बेबी को 10 लाख रुपये में बैंगलोर ने खरीदा है। भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान इशान किशन को गुजरात ने 35 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। पारस डोंगरा को 10 लाख रुपये में गुजरात ने खरीदा। ऋषभ पंत को 1.9 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा।
एकलव्य द्विवेदी को एक करोड़ में गुजरात ने, आदित्य तारे को 1.2 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा। इकबाल अब्दुल्ला को 10 लाख में बैंगलोर ने खरीदा। दीपक हुड्डा 4.2 करोड़ में हैदराबाद में गए। अंकित शर्मा को 10 लाख में पुणे ने खरीदा।
दिल्ली के रजत भाटिया को 60 लाख रुपये में पुणे ने खरीदा। प्रदीप सांगवान को 20 लाख में गुजरात ने खरीदा। नाथू सिंह को 3.2 करोड़ में मुम्बई ने खरीदा। ईश्वर पाण्डे 20 लाख में पुणे के साथ गए। अंकित राजपूत 1.5 करोड़ में कोलकाता के साथ गए। प्रवीण ताम्बे 20 लाख में गुजरात के साथ गए। शिविल कौशिक और सरबजीत को 10-10 लाख रुपये में गुजरात ने खरीदा।
एम. अश्विन को 4.5 करोड़ में पुणे ने खरीदा। केसी करीयप्पा को 80 लाख रुपये में पंजाब ने खरीदा। श्रीलंका के थिसिरा परेरा को पुणे ने दूसरे दौर की नीलामी में एक करोड़ में खरीदा। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी दूसरे दौर में बिके। उन्हें बैंगलोर ने दो करोड़ में खरीदा।
इस नीलामी में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। इनमें गुपटिल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, आस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेले, माइकल हसी, जेम्स पेटिंसन, वेस्टइंडीज के डारेन सैमी, मार्लोन सैमुएल्स, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, न्यूजीलैंड के नेथन मैक्लम, इंग्लैंड के जोए बर्न्स, श्रीलंका के अजंता मेंडिस शामिल हैं।
पांच साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले आस्ट्रेलिया के शॉन टेट को भी कोई खरीददार नहीं मिला। श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
यू-19 विश्व कप : नामीबिया को हरा भारत सेमीफाइनल में
फातुल्लाह (बांग्लादेश), 6 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने शुक्रवार को नामीबिया को 197 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए नामीबिया 39 ओवरों में 152 रनों पर ढेर हो गई।
तीन बार के चैम्पियन भारत ने सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत (111), सरफराज खान (76) और अरमान जाफर (64) की शानदार पारियों की मदद से नामीबिया के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया था।
350 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। सलामी बल्लेबाज एस.जे लोफ्टी ईटोन (22) और निको डेविन (33) ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। भारत के वाशिंगटन सुंदर ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ईटोन को आउट कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद आए कप्तान जेन ग्रीन (27) ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने ईटोन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी की। ईटोन 80 के कुल स्कोर पर राहुल बाथम का शिकार हुए।
इसके बाद टीम के बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। टीम के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते चले गए और पूरी टीम 152 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी।
भारती की तरफ से मयंक डगर और अनमोल ने तीन-तीन विकेट लिए। सुंदर को दो जबकि बाथम और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला। नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविन ने बनाए।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
भारतीय टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान इशान किशन (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद पंत ने अनमोल प्रीत सिंह (41) के साथ 103 रनों का साझेदारी की। पंत ने इससे पहले नेपाल के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अपना वही आक्रामक अंदाज इस मैच में भी जारी रखा। इस साझेदारी को डेविन ने तोड़ा। उन्होंने अनमोल को आउट कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद आए सरफराज ने पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने सधी हुई शुरुआत की। इसी बीच पंत ने अपना शतक पूरा किया। वह कुल 184 के स्कोर पर प्रांकोइस रोटेनबाक का शिकार हुए। उन्होंने अपनी पारी में 96 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और दो छक्के लगाए।
सरफराज भी 281 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। उन्होंने अपनी पारी में 76 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया।
निचले क्रम में जाफर और महिपाल लोमरुर (41) ने तेजी से रन बटोरे और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट प्रिट्ज कोएटजी ने लिए। उनके अलावा एस.जे लोफ्टी ईटोन, डेविन और रोटेनबाक ने एक-एक विकेट लिया।
शतक लगाने वाले पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
आईपीएल नीलामी : नेगी सबसे महंगे भारतीय
बेंगलुरू, 6 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के लिए शनिवार को हुई नीलामी में आस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन सबसे महंगे बिके। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल दिल्ली के पवन नेगी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे।
इसके अलावा युवराज सिंह, क्रिस मोरिस और मोहित शर्मा के लिए जबरदस्त बोली लगी। नीलामी में एरॉन फिंच और मार्टिन गुपटिल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला।
वाटसन को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा। वाटसन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। नेगी को दिल्ली डेयरडविल्स ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।
युवराज सात करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े। उनकी आधार कीमत दो करोड़ थी। वह सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे।
मोहित शर्मा, युवराज के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। मोहित को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। मोहित की आधार कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी।
सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में क्रिस मोरिस भी शामिल हैं। मोरिस, जिनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये थी, को दिल्ली डेयरडेविल्स ने सात करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
इसके अलावा इंग्लैंड के केविन पीटरसन (आधार कीमत 2 करोड़) को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 3.5 करोड़ रुपये में खरीदा।
ड्वायन स्मिथ को गुजरात लायंस ने 2.3 करोड़, इशांत शर्मा को पुणे ने 3.8 करोड़, आशीष नेहरा को सनराइजर्स ने 5.5 करोड़, डेल स्टेन को गुजरात ने 2.3 करोड़, संजू सैमसन को दिल्ली ने 4.2 करोड़, जोस बटलर को मुम्बई ने 3.8 करोड़, दिनेश कार्तिक को गुजरात ने 2.3 करोड़, इरफान पठान को पुणे ने एक करोड़ में खरीदा।
कोलिन मुनरो को कोलकाता ने 30 लाख रुपये, स्टुअर्ट बिन्नी को बैंगलोर ने 2 करोड़, मिशेल मार्श को पुणे ने 4.8 करोड़, धवल कुलकर्णी को गुजरात ने दो करोड़, जॉन हेस्टिंग्स को कोलकाता ने 1.3 करोड़, प्रवीण कुमार को मुम्बई ने 2.5 करोड़ तथा प्रवीण ताम्बे को मुम्बई ने 2.5 करोड़ में खरीदा।
न्यूजीलैंड के टिम साउदी को गत चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने 2.5 करोड़ रुपये में खरीदा। वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्राथवेट को डेयरडेविल्स ने 4.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को हैदारबाद ने 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा। जयदेव उनादकट को कोलकाता ने 1.6 करोड़ में खरीदा।
केल एबोट को पंजाब ने 2.1 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शरुआत करने वाले भारत के बरेंदर सरन को हैदराबाद ने 1.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया, उनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये थी।
अभिमन्यु मिथुन, आर.पी सिंह को हैदराबाद और पुणे ने 30-30 लाख रुपये में खरीदा। आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बेंगलोर की टीम में 50 लाख की कीमत के साथ शामिल हुए।
करुण नायर चार करोड़ की कीमत में डेयरडेविल्स में शामिल हुए। सचिन बेबी को 10 लाख रुपये में बेंगलौर ने खरीदा है। भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान इशान किशन को गुजरात ने 35 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। पारस डोंगरा को 10 लाख रुपये में गुजरात ने खरीदा। ऋषभ पंत को 1.9 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा।
एकलव्य द्विेदी को एक करोड़ में गुजरात ने, आदित्य तारे को 1.2 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा। इकबाल अब्दुल्ला को 10 लाख में बेंगलोर ने खरीदा। दीपक हुड्डा 4.2 करोड़ में हैदराबाद में गए। अंकित शर्मा को 10 लाख में पुणे ने खरीदा।
दिल्ली के रजत भाटिया को 60 लाख रुपये में पुणे ने खरीदा। प्रदीप सांगवान को 20 लाख में गुजरात ने खरीदा। नाथू सिंह को 3.2 करोड़ में मुम्बई ने खरीदा। ईश्वर पाण्डे 20 लाख में पुणे के साथ गए। अंकित राजपूत 1.5 करोड़ में कोलकाता के साथ गए। प्रवीण ताम्बे 20 लाख में गुजरात के साथ गए। शिविल कौशिक और सरबजीत को 10-10 लाख में गुजरात ने खरीदा।
एम अश्विन को 4.5 करोड़ में पुणे ने खरीदा। केसी करीप्पा को 80 लाख में पंजाब ने खरीदा।
इस नीलामी में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। इनमें फिंच, गुपटिल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, आस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेले, माइकल हसी, जेम्स पेटिंसन, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, डारेन सैमी, मार्लोन सैमुएल्स, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, न्यूजीलैंड के नेथन मैक्लम, इंग्लैंड के जोए बर्न्स, श्रीलंका के अजंता मेंडिस, थिसिरा परेरा शामिल हैं।
पांच साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले आस्ट्रेलिया के शॉन टेट को भी कोई खरीददार नहीं मिला। श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा को भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
यू-19 विश्व कप : नामीबिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में
फातुल्लाह (बांग्लादेश), 6 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने नामीबिया को 197 रनों से हरा दिया है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए नामीबिया 39 ओवरों में 152 रनों पर ढेर हो गई।
भारत ने सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत (111), सरफराज खान (76) और अरमान जाफर (64) की शानदार पारियों की मदद से नामीबिया के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया था।
350 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। सलामी बल्लेबाज एस.जे लोफ्टी ईटोन (22) और निको डेविन (33) ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। भारत के वाशिंगटन सुंदर ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ईटोन को आउट कर पवेलियन भेजा।
पहला विकेट गिरने के बाद टीम के बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। टीन के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते चले गए और पूरी टीम 152 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी।
भारती की तरफ से मयंक डगर और अनमोल ने तीन-तीन विकेट लिए। सुंदर को दो जबकि राहुल बाथम और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला। नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविन ने बनाए।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
भारतीय टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान इशान किशन (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद पंत ने अनमोल प्रीत सिंह (41) के साथ 103 रनों का साझेदारी की। इस साझेदारी को डेविन ने तोड़ा। उन्होंने अनमोल को आउट कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद आए सरफराज ने पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने सधी हुई शुरुआत की। इसी बीच पंत ने अपना शतक पूरा किया। वह कुल 184 के स्कोर पर प्रांकोइस रोटेनबाक का शिकार हुए। उन्होंने अपनी पारी में 96 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और दो छक्के लगाए।
सरफराज भी 281 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। उन्होंने अपनी पारी में 76 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया।
निचले क्रम में जाफर और महिपाल लोमरुर (41) ने तेजी से रन बटोरे और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट प्रिट्ज कोएटजी ने लिए। उनके अलावा एस.जे लोफ्टी ईटोन, डेविन और रोटेनबाक ने एक-एक विकेट लिया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
क्या पाकिस्तान सिर्फ टैरर ही नहीं फेल स्टेट भी है ?
पुण्य प्रसून बाजपेयी अगर हेडली सही है तो पाकिस्तानी सत्ता के लिये लश्कर भारत के खिलाफ जेहाद का सबसे मजबूत ढाल भी है और विदेश कूटनीति का सबसे धारदार हथियार...
आधी दुनिया
सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...
जीवनशैली
ब्रिटेन में कौन करता है ज्यादा सेक्स
लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरपूर्व ब्रिटेन में रहने वाले लोग देश के दूसरे हिस्सों में रहने वाले के मुकाबले बिस्तर पर ज्यादा सक्रिय होते हैं। वे महीने में कम से...