नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने गुरुवार को कहा कि वह उस विशेष दल को सभी मदद देगा, जिसे पाकिस्तान आतंकी हमले की जांच के लिए पठानकोट भेजना चाहता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के खिलाफ पाकिस्तान में हुई कार्रवाई को एक 'महत्वपूर्ण और प्रथम सकारात्मक' कदम मानता है।
स्वरूप ने संवाददाताओं से कहा, "हमने इस बात का संज्ञान लिया है कि पाकिस्तान सरकार पठानकोट हमले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) भेजने पर विचार कर रही है। हम एसआईटी के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमारी जांच एजेंसियां हमले के मुजरिमों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करने के लिए हर तरह का सहयोग करेंगी।"
भारत का कहना है कि 2 जनवरी को पठानकोट के वायुसैनिक अड्डे पर जिन छह आतंकियों ने हमला किया था, वे सभी पाकिस्तानी थे और जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे।
प्रवक्ता ने बुधवार को पाकिस्तान के इस ऐलान का स्वागत किया कि जेईएम के लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसके दफ्तरों को सील किया गया है। उन्होंने कहा कहा कि पठानकोट हमले के साजिशकर्ताओं को इंसाफ के कठघरे तक लाने के लिए यह 'महत्वपूर्ण और पहला सकारात्मक कदम है।'
स्वरूप ने कहा कि पठानकोट हमले से पाकिस्तानी आतंकियों के कथित संबंध के बारे में जांच में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान ने कल (शुक्रवार) को इस्लामाबाद में प्रस्तावित विदेश सचिवों की वार्ता को स्थगित कर ेकरते हुए इसे बाद में करने पर सहमति जताई है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
पठानकोट हमले की जांच में पाकिस्तान की मदद करेगा भारत
खरी बात
सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) होने का स्वांग और भारतीय मीडिया
एन के सिंह अपने को धर्म-निरपेक्ष होने अर्थात बौद्धिक ईमानदारी का ठप्पा लगवाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत नहीं होती. अगर आपके नाम के अंत में सिंह, शुक्ला,...
आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...