लखनऊ, 3 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य विधानपरिषद की 28 सीटों के लिए स्थानीय निकाय क्षेत्रों के द्वारा मतदान कराए जा रहे हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया।
चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नागरिक पुलिस के साथ ही 124 कम्पनी सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। इसमें 40 कम्पनी अर्धसैनिक बल और 84 कम्पनी पीएसी हैं।
स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से विधानपरिषद की कुल 36 सीटें रिक्त थीं। इनमें से आठ सीटों पर सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
मतदान केवल 28 सीटों पर हो रहा है। इन सीटों के लिए 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए 729 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 50 फीसदी संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल ने बताया कि विधानपरिषद की 28 सीटों के लिए स्थानीय निकाय क्षेत्र के तहत आज 57 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव में लगभग एक लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों, केन्द्रीय बलों की तैनाती की गई है।
सिंघल ने बताया कि संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और साथ ही सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर मजिस्ट्रेट तैनात हैं।
मतगणना छह मार्च को होगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
उप्र में विधान परिषद की 28 सीटों के लिए मतदान
खरी बात
भैय्या सच बताओ हम कौन सा चैनल देखें
ब्रजेश राजपूत भैय्या आपका चैनल बहुत बहस कराता है बहुत बडे बडे लोगों से सवाल पूछता है। आप एक हमारे सवाल का जबाव भी दे दो। फोन पर ये हमारे...
आधी दुनिया
गर्व है ऐसे लोगों पर - सुहागा बाई, नूरेशा हमारी असली भारत माता है
संदीप नाईक पुटपूरा, उमरिया की नूरेशा बेगम सद्भाव की एक अद्भुत मिसाल है। एक दिन जब उन्हें मालूम पड़ा कि उनके मोहल्ले की आंगनवाड़ी में आरती नामक बच्ची भयानक कुपोषित...
जीवनशैली
'महिलाओं में भी होती है सेक्स की तीव्र इच्छा'
मांट्रियल, 9 मार्च (आईएएनएस)। सेक्स की तीव्र इच्छा और कामुक यौन कल्पनाओं को हम असामान्य यौन व्यवहार या आवेग समझते हैं, लेकिन वास्तव में लोगों के बीच यह काफी आम...