JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
विश्व कप टी-20 : अभ्यास मैच में भारत की जीत
पर्याप्त सुरक्षा आश्वासन ना मिलने तक भारत नहीं आएगी पाक टीम
टी-20 विश्व कप : 6 विकेट से जीता अफगानिस्तान
अच्युतानंदन व विजयन दोनों पूर्व मुख्यमंत्री लड़ेंगे चुनाव
'एडवांसिंग एशिया : इन्वेस्टिंग फॉर द फ्यूचर' पर सम्मेलन शुक्रवार को
शत्रुघ्न सिन्हा की पूर्व भाभी मृत पाई गईं
ईमानदार करदाताओं को परेशान न करें : मोदी
इशरत मामले से जुड़े दस्तावेज गायब, चल रही जांच : राजनाथ (राउंडअप)
अय्यर को विशेष प्रतिभा नहीं मानते गावस्कर
छग : विधानसभा में गूंजा 'रमन के गोठ' का मुद्दा

LIVE News

विश्व कप टी-20 : अभ्यास मैच में भारत की जीत

पर्याप्त सुरक्षा आश्वासन ना मिलने तक भारत नहीं आएगी पाक टीम

टी-20 विश्व कप : 6 विकेट से जीता अफगानिस्तान

अच्युतानंदन व विजयन दोनों पूर्व मुख्यमंत्री लड़ेंगे चुनाव

'एडवांसिंग एशिया : इन्वेस्टिंग फॉर द फ्यूचर' पर सम्मेलन शुक्रवार को

दांत की सफाई में छोटे बुलबुलों की अहम भूमिका : शोध

लंदन, 7 मार्च (आईएएनएस)। दंत विशेषज्ञों द्वारा दांत की सफाई में इस्तेमाल किए जाने वाले अल्ट्रासोनिक स्केलर्स से छोटे बुलबुले निकलते हैं, जिनकी सफाई प्रक्रिया में अहम भूमिका होती है। यह खुलासा शोधकर्ताओं के दल ने किया है जिसमें एक भारतीय मूल के शोधकर्ता भी शामिल हैं।

इन छोटे बुलबुलों को हाई स्पीड कैमरा की मदद से देखा गया। दांतों की मैल और पथरी को निकालने के दौरान स्केलर्स मशीन के सिरे पर पैदा होने वाले छोटे बुलबुलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दांतों को स्वस्थ रखने के लिए इनकी सफाई जरूरी होती है।

ब्रिटेन के ब्रिमिंघम विश्वविद्यालय के डेमियन वालेस्ले का कहना है, "इस शोध से हमें यह जानकारी मिली है कि दांत साफ करने वाले मेडिकल औजारों को हम किस प्रकार और बेहतर बना सकते हैं।"

शोधदल के प्रमुख निना व्यास कहती हैं, "सामान्य तौर पर प्रयोग किए जाने वाले इन औजारों के डिजाइन और शक्ति में बदलाव ला कर हम इन्हें और प्रभावी बना सकते हैं।"

शोधकर्ताओं ने कहा कि अब दांत साफ करने की प्रक्रिया को कम पीड़ादायक और ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकेगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • नई यूरिया नीति 2015 के तहत हटाए गए पुराने मानदंड
    नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) योजना के तहत सब्सिडी के लिए योग्य होने वाली सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) विनिर्माण इकाइयों के लिए न्यूनतम क्षमता उपयोग मानदंड को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

    यह मंजूरी सरकार द्वारा हाल किए जाने वाले नीतिगत सुधारों के क्रम में है जिनमें नई यूरिया नीति, 2015 एवं यूरिया उत्पादन के लिए गैस पूलिंग शामिल है। ऊर्जा कुशलता को बढ़ावा देने एवं गैस मूल्य निर्धारण तंत्र को युक्तिसंगत बनाने पर जोर दिए जाने के कारण इस वर्ष की अभी तक की अवधि में अब तक का सर्वाधिक उत्पादन हुआ है।

    ऐसी उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 17 लाख एमटी अतिरिक्त यूरिया का उत्पादन होगा। इसके अतिरिक्त, उत्पादकता बढ़ाने तथा गैर कृषि उपयोग को रोकने के लिए शत-प्रतिशत यूरिया को अब नीमयुक्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सीटी कंपोस्ट के संवर्धन पर नीति एक अहम पहल है जिसका उद्देश्य नगरों को स्वच्छ बनाना तथा नगर के कचरे को मृदा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कंपोस्ट के रूप में उपयोग में लाना शामिल है। इस नीति के तहत पहली बार 1500 रुपये प्रति एमटी की बाजार विकास सहायता उत्पाद के उत्पादन एवं उपभोग को बढ़ाने के लिए प्रदान की जाएगी।

    एसएसपी एक फासफेटिक बहु-पोषक उर्वरक है जिसमें 16 प्रतिशत फासफेट, 11 प्रतिशत सल्फर, 16 प्रतिशत कैल्सियम तथा कुछ अन्य अनिवार्य सूक्ष्म पोषक तत्व सन्निहित हैं। अपनी सरल उत्पादन तकनीक के कारण यह उपलब्ध उर्वरकों में सबसे सस्ता रसायनिक उर्वरक है। यह तिलहनों, दालों, बागवानी, सब्जियों, ईंख आदि जैसी फसलों के लिए अधिक अनुकूल है।

    01-10-2009 से एसएसपी इकाइयों के लिए सब्सिडी पाने के योग्य बनने के लिए अपनी स्वीकृत उत्पादन क्षमता न्यूनतम 50 प्रतिशत का उपयोग करना या प्रतिवर्ष 40 हजार एमटी का उत्पादन करना, इनमें से जो भी कम हो, अनिवार्य बना दिया गया था। प्रारंभ में कुछ क्षमता संवर्धन किया गया था लेकिन पिछले 4 वर्षों के दौरान देश में एसएसपी के उत्पादन एवं उपभोग की स्थिति कमोबेस स्थिर ही रही है।

    न्यूनतम क्षमता उपयोग मानदंड को हटाने की यह नई नीति एसएसपी इकाइयों को भी अन्य उर्वरकों के समान ही बना देगी और वे कृषि उदेश्यों के लिए उत्पादित एवं विक्रय की मात्रा के बावजूद सब्सिडी पाने के योग्य बन जाएंगे।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • मेक्सिको में कम उम्र में गर्भधारण की प्रवृत्ति बढ़ी
    मेक्सिको शहर, 10 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मेक्सिको में किशोरावस्था में गर्भधारण की समस्या महामारी की तरह फैल रही है। एक विशेषज्ञ के मुताबिक, देश में किशोर उम्र में गर्भधारण का आंकड़ा प्रति वर्ष लगभग चार लाख है, जो कि देशभर में होने वाले कुल गर्भधारण का 20 फीसदी है।

    समाचार पत्र 'एल यूनिवर्सल' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर गर्भधारण पारंपरिक गरीब ग्रामीण समुदायों से सम्पन्न शहरी क्षेत्रों में और मेक्सिको के गरीब राज्यों से सम्पन्न राज्यों में फैल रहा है।

    मेक्सिको की नेशनल ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल रिसर्च के विशेषज्ञ कार्लोस वेल्टियन के मुताबिक, "यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मेक्सिको में किशोर उम्र में गर्भधारण महामारी की तरह फैल रही है।"

    उन्होंने कहा, "मेक्सिको की संस्कृति गर्भधारण को दोषमुक्त मानती है और इसे एक सामाजिक ओहदा देती है।"

    एल यूनिवर्सल ने 13 वर्षीय गर्भवती किशोरी जोआना के कथन पर रोशनी डाली है। जोआना ने कहा, "मैं यह जानकर बेहद उत्साहित थी कि मैं मां बनने वाली हूं, क्योंकि हर महिला मां नहीं बन सकती।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • उमर ने गिलानी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
    श्रीनगर, 10 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की। गिलानी को छाती में दर्द होने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    उमर ने एक ट्वीट में कहा है, "अभी-अभी एस.ए.एस. गिलानी के बीमार पड़ने और उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आई.सी.यू.) में भर्ती होने के बारे में सुना। उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं।"

    गिलानी के बेटे सैयद नसीम ने लिखा है, "गिलानी साहब को गुरुवार की सुबह छाती में दर्द होने के बाद नई दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें दुआओं की जरूरत है।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • ऑनलाइन स्टार्टअप से विदेशी मरीजों का भारत में सस्ता इलाज
    विवेक सिह चौहान
    नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारत में सस्ते व बेहतर इलाज के लिए विदेशी मरीज बड़ी संख्या में आते हैं। इसे देखते हुए उन्हें सस्ता और अच्छा इलाज मुहैया कराने में मदद के लिए कई सारे ऑनलाइन स्टार्टअप शुरू हुए हैं।

    ऐसे ही एक मेडिकल टूरिज्म स्टार्टअप 'प्लानमाईमेडिकलट्रिपडॉटकॉम' विदेशी मेडिकल पर्यटकों को एक ही स्थान पर सभी किस्म के समाधान मुहैया कराता है। इस स्टार्टअप की शुरुआत 9 साल पहले हुई थी।

    प्लानमाईमेडिकलट्रिपडॉटकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुरव राने ने बताया, "हमारे यहां दुनियाभर से मरीज आते हैं, लेकिन अफ्रीका, खाड़ी देशों और कॉमनवेल्थ देशों से आनेवाले मरीजों की संख्या करीब 30 फीसदी है।"

    उन्होंने आईएएनएस को बताया, "भारत में मेडिकल पर्यटकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में कई विकल्प उपलब्ध हैं। प्राथमिक रूप से ज्यादातर पर्यटक कॉस्मेटिक सर्जरी, कूल्हे व टखना बदलवाने, दांतों से जुड़ी सर्जरी और बांझपन के उपचार के लिए आते हैं।"

    भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ग्रांट थोर्नटन द्वारा जारी श्वेतपत्र के मुताबिक, साल 2020 तक भारत में मेडिकल पर्यटन का बाजार 8 अरब डॉलर का होगा जो वर्तमान में 3 अरब डॉलर का है।

    सईद साबेर हाल में घुटनों की सर्जनी कराने मि से भारत आए हैं। उन्होंने बताया, "मेरे देश में इस उपचार का खर्च काफी अधिक है और विकल्प काफी कम है। इसलिए मैंने भारत में इलाज के लिए इंटरनेट पर छानबीन की प्लानमाईमेडिकलट्रिपडॉटकॉम की मदद से मुझे भारत में कई अस्पतालों के बारे में पता चला व इस एप की मदद से ही कई जरूरी प्रक्रियाएं कम से कम समय में निपट गईं।"

    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियाहेल्थकेयरटूरिज्मडॉटकॉम का उद्घाटन किया था। यह सरकार द्वारा मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के कदम के तौर पर शुरू किया गया है। इसके तहत वेबसाइट पर 93 शीर्ष अस्पताल, 30 आयुर्वेदिक व प्राकृतिक उपचार केंद्र और एक विशेष श्रेणी का केंद्र उपलब्ध है।

    एक दूसरे ऑनलाइन वेबसाइट मेडीकनेक्टइंडिया पर आईवीएफ, रोबोटिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी संबंधी डील उपलब्ध है।

    मेडीकनेक्टइंडिया के उप दलप्रमुख शालिनी ने आईएएनएस को बताया, "भारत में इलाज सस्ता होने के कारण ज्यादातर विदेशी यहां आते हैं। मेट्रो शहरों में सबसे अच्छे डॉक्टरों के साथ विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है।"

    मेडीकनेक्टइंडिया को मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए लगातार दो सालों तक राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • सीढ़ियों के इस्तेमाल से दिमाग रहेगा जवां
    टोंरटो, 10 मार्च (आईएएनएस)। लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों के इस्तेमाल से शरीर चुस्त तो रहता ही है, दिमाग भी दुरुस्त रहता है। साथ ही यह मस्तिष्क को ज्यादा समय तक बुढ़ापे के लक्षणों से भी बचाकर रखता है। एक नए शोध में यह पता चला।

    शोध के निष्कर्षो से सामने आया है कि वृद्ध लोग अगर सीढ़ियों का प्रयोग करते हैं तो उनका मस्तिष्क सक्रिय रहता है, जिससे मस्तिष्क की आयु बढ़ने वाली प्रक्रिया धीमी हो जाती है।

    कनाडा की कोनकोर्डिया यूनिवर्सिटी से इस अध्ययन के मुख्य लेखक जैसन स्टेफनर ने बताया, "विभिन्न विभागों और सार्वजनिक परिवहन केंद्रों में 'टेक द चेयर्स' सीढ़ियों के प्रयोग अभियान का समर्थन देखने को मिलता है।"

    स्टेफनर कहते हैं, "यह अध्ययन बताता है कि इन अभियानों में वृद्धों लोगों को भी शामिल करना चाहिए, ताकि वह अपने मस्तिष्क को जवां रख सकें।"

    इस शोध में अध्येताओं ने 19-79 आयु वर्ग के 331 स्वस्थ्य लोगों को शामिल किया था। इसके तहत स्टेफनर और इनके सहयोगियों ने प्रतिभागियों के मस्तिष्क की जांच के लिए मैग्नेटिक रेसोनेंस इमैजिंग का उपयोग किया।

    स्टेफनर के अनुसार, "यह निष्कर्ष वाकई प्रोत्साहित करने वाले रहे, जब हमें पता चला कि एक सामान्य गतिविधि जैसे सीढ़ियों की चढ़ाई मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बढ़ाने में एक असरदार उपकरण के रूप में हस्तक्षेप कर सकती है।"

    यह शोध 'न्यूरोबायोलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • वैश्विक प्रवासी संगठन चाहते हैं भारत से गहरे रिश्ते
    अरुण कुमार
    वाशिंगटन, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय मूल के प्रवासियों के वैश्विक संगठन (जीओपीआईओ) भारतीय मूल के उद्यमियों और व्यापारियों से भारत में निवेश करवाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

    प्रवासी संगठन ने बताया, "भारत में निवेश और व्यापार के अनुकूल सरकार के साथ हमें प्रवासियों के लिए काफी अवसर दिख रहे हैं। हम भारत के विकास में भागीदार बनना चाहते हैं।"

    जीओपीआईओ के कार्यकारी उपाध्यक्ष नोएललाल ने कहा कि उनका संगठन दुनिया के सभी देशों में जहां भी प्रवासी भारतीय हैं, जाकर उन्हें भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा।

    संगठन के उपाध्यक्ष राम गाधावी ने गुजराती मूल के प्रवासी भारतीय लेखकों को अमेरिका में एकजुट किया था। अब वे वैश्विक जीओपीआईओ के मंच पर दुनिया के सभी प्रवासी भारतीय लेखकों को एक साथ लाना चाहते हैं।

    जीओपीआईओ के संस्थापक अध्यक्ष थॉमस अब्राहम जो इस जीओपीआईओ फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं, ने कहा कि संगठन भारत और उन देशों में जहां प्रवासी भारतीय हैं, अपनी सामाजिक और कल्याणकारी गतिविधियां बढ़ाएंगी।

    इस संगठन का गठन 1989 में दुनिया भर के प्रवासी भारतीय लोगों के हितों को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। इस संगठन के दुनिया के 24 देशों में 65 चेप्टर हैं और 200 आजीवन सदस्य हैं।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

जेएनयू की आँखें और विश्वचेतना

जगदीश्वर चतुर्वेदी जेएनयू पर बहस कर रहे हैं तो हमें यह सवाल उठाना चाहिए कि हमारे विश्वविद्यालयों की आंखें कैसी हैं, विश्वविद्यालयों की आंखें कैसी हैं यह इस बात तय...

आधी दुनिया

मध्यप्रदेश की हक़ीक़त : शिवराज मामा के राज में घट गईं बेटियां!

संदीप पौराणिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहचान भले ही बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाने वाले राजनेता की हो, मगर इन योजनाओं के...

जीवनशैली

'महिलाओं में भी होती है सेक्स की तीव्र इच्छा'

मांट्रियल, 9 मार्च (आईएएनएस)। सेक्स की तीव्र इच्छा और कामुक यौन कल्पनाओं को हम असामान्य यौन व्यवहार या आवेग समझते हैं, लेकिन वास्तव में लोगों के बीच यह काफी आम...