लखनऊ, 8 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। कापियों में अंक बढ़वाने का खेल लंबे समय से नकल माफिया खेल रहे हैं, पर इस बार बोर्ड ने नकल माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है।
इस बार नंबर बढ़वाने का खेल न खेला जा सके, इसके लिए बोर्ड ने एक नया प्रावधान जारी किया है। इस प्रावधान के तहत बोर्ड की नजर अब मूल्यांकन करने वालों पर टिकी रहेगी तथा 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वालों की स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी।
बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के आधार पर मूल्यांकन केंद्रों को हिदायत दी गई है। उप-निरीक्षक की जिम्मेदारी होगी कि पंद्रह फीसद कापियों को रैंडमली चेक करते वक्त इस बात का ख्याल रखे। इसके पीछे का तर्क ये है कि हर साल नकल माफिया हावी हो जाते हैं और मूल्यांकन केंद्र पर सेटिंग के जरिए कापियों में नंबर बढ़वाने का खेल शुरू हो जाता है।
हर साल इस खेल पर लगाम लगाने के अथक प्रयास किए जाते हैं, पर सेंधमारी हावी होने के कारण विभाग उन खामियों की पकड़ कर पाने में असफल साबित होता है। ऐसे में बोर्ड ने मूल्यांकन के पहले बीते दिनों इलाहबाद में हुई बैठक में सभी को मूल्यांकन के लिए गाइडलाइन जारी की थी।
बोर्ड ने सख्त हिदायत जारी करते हुए कहा था कि मूल्यांकन में यदि किसी परीक्षार्थी को 90 या उससे अधिक अंक प्राप्त हो तो उसकी स्क्रीनिंग कराई जाए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
उप्र : बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी अंक मिलने पर होगी स्क्रीनिंग
खरी बात
सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत ज्योतिराव गोविंदराव फुले
उपासना बेहार 11 अप्रेल 1827 को महाराष्ट्र के पुणे में माली जाति में ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म हुआ था. ज्योतिबा फुले के पिता का नाम गोविन्द राव तथा माता...
आईआईटी की फीस वृद्धि के राजनैतिक निहितार्थ
आधी दुनिया
पुरुषवादी मानसिकता का बर्बर रूप
आरिफा एविस पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शनि मंदिर में प्रवेश को लेकर आन्दोलनकारियों और मंदिर समिति की तमाम कार्यवाहियाँ हमारे सामने आ चुकी हैं. इन सबके बावजूद...
जीवनशैली
रसोईघर का रखरखाव करें ऐसे..
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। रसोई को सुविधाजनक बनाए रखने के लिए उसका सही तरह से प्रबंधन जरूरी है। नियमित सफाई के अलावा रसोई को इस्तेमाल और रोशनी के अनुसार...