आईसेक्ट की 100 महिला उद्यमियों की सफलता की कहानियों की पुस्तिका का विमोचन
भोपाल: 12 मार्च/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में कौशल विकास, शिक्षण प्रशिक्षण और सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा वीमैन एचीवर्स समिट 2016 का आयोजन किया गया। महिला उद्यमिता पर केन्द्रीत इस समिट में देश भर की जानीमानी महिला एचीवर्स एवं महिला उद्यमियों ने शिरकत की। इस मौके पर एक महिला उद्यमी प्रकोष्ठ “पहचान” का गठन भी किया गया। साथ ही महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विमर्श किया गया। समिट में आईसेक्ट की 100 महिलाओं उद्यमियों की सफलता की कहानियों पर केन्द्रीत एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। समिट के समापन पर आईसेक्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। समिट में यह घोषणा भी की गई कि आईसेक्ट द्वारा जो भी स्किम और प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं उनमें महिला उम्मीदवारों को विशेष रियायत प्रदान की जाएगी।
समिट का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत के पश्चात आईसेक्ट की निदेशक सुश्री पल्लवी राव चतुर्वेदी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए इस समिट की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना और उन्हें एक समुचित मंच देना ही इस समिट का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने महिला उद्यमी प्रकोष्ठ के गठन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से आईसेक्ट में महिलाओं को समान रूप से छात्र, शिक्षक काउंसलर और उद्यमी के रूप में प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्तमान में आईसेक्ट में लगभग 2000 महिला उद्यमी सफल रूप से अपने सेंटर संचालित कर रही है। समिट के शुभारंभ सत्र की मुख्य अतिथि खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की एमडी श्रीमती रेणु तिवारी ने कहा कि आप सभी महिलाएं अपने आप में शक्ति है स्वयं की शक्ति को पहचाने और अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करें। यह आखें खोलने वाला अवसर आईसेक्ट ने प्रदान किया है। सरपंच भक्ति शर्मा ने कहा कि आईसेक्ट को बहुत ही बधाई कि उसने ये अभूतपूर्व अवसर हम सभी को उपलब्ध कराया। इस मौके पर शिल्पी वाष्र्णेय और पुष्पा असविाल ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर आईसेक्ट के चेयरमेन श्री संतोष चौबे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आईसेक्ट ने अपने शुरूआती दौर से महिलाओं के उद्यमी कौशल को पहचानते हुए उसे अपने प्रमुख एजेंडे में रखा और उन्हें प्रोत्साहित किया। आज आईसेक्ट समूह में बड़ी संख्या में महिला उद्यमी जुड़ी हुई है और सफलता के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रही है। आईसेक्ट में लगभग 50 प्रतिशत वर्कफोर्स में महिलाकर्मी शामिल है। हम भविष्य में भी महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी ने हमेशा से ही महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया है।
इस मौके पर आईसेक्ट द्वारा 100 महिला उद्यमियों पर आधारित केस स्टडी पुस्तिका का विमोचन किया गया।
समापन सत्र में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं थियेटर आर्टिस्ट सुश्री टिस्का चैपड़ा के साथ आईसेक्ट की डायरेक्टर सुश्री पल्लवी राव चतुर्वेदी ने एक रोचक इंटरेक्टिव सेशन किया। जिसमें अभिनेत्री टिस्का चैपड़ा ने बताया कि किस तरह संघर्ष, धैर्य और निरंतर अपने आप को तराश क रवह आज इस मुकाम पर पहंुची है। उन्होंने कहा कि अपने आप को स्ट्रांग बनाना चाहिए, यदि आप खुद स्ट्रांग नहीं है तो आप किसी और की भी सहायता नहीं कर सकते है। उन्होंने अपने फिल्म और थियेटर के अनुभव सबके साथ साझाा किए। उपस्थित दर्शकों ने भी उनसे सवाल किए। इस मौके पर नेशनल रूरल हेल्थ मिशन, स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने कहा कि आप ये मत सोचिए की किस परिवेश से आए है मेहनत के बल पर सब हासिल किया जा सकता है। बाद में आईसेक्ट की सफल महिला उद्यमियों और भोपाल की विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। संचालन डॉ. मोनिका सिंह ने किया। आभार आईसेक्ट के डायरेक्टर श्री सि़द्धार्थ चतुर्वेदी ने माना।