अम्बेडकर नगर, 17 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। अंडरवर्ड डॉन जफर खान सुपारी की हत्या की साजिश रचने के आरोपी जुर्गाम मेंहदी को दूसरी बार पकड़ने आई महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। हालांकि टीम ने उसके संभावित सभी ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।
पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची तो उसकी पत्नी ने कहा कि वह एक मुकदमे के सिलसिले में मुम्बई में है।
जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी जुर्गाम मेंहदी को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र के कुर्ला से आई क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्पेक्टर क्राइम आनन्द मुदलिया के नेतृत्व में जुर्गाम मेंहदी के घर पर छापेमारी की।
आरोप है कि जुर्गाम मेंहदी ने अंडरवर्ड डान जफर सुपारी को मारने के लिए विगत दिनों सुपारी दी थी। यह वही जुर्गाम मेंहदी है जिसके ऊपर विगत कुछ दिन पहले प्राण घातक हमला भी हुआ था।
क्राइम ब्रांच की टीम में सब इंस्पेक्टर कदम, कांस्टेबल गायकवाड पुलिस नायक वेद नायक, भरत शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि जफर सुपारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में मुम्बई पुलिस ने पहले से चार लोगों को पकड़ रखा है और उसे जुर्गाम मेंहदी की तलाश है।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दौरान जुर्गाम मेंहदी को पकड़ने के लिए आई महाराष्ट्र पुलिस को उस वक्त निराशा हाथ लगी थी जब ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया था, क्योंकि जुर्गाम मेंहदी की पत्नी जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रही थी, जिसकी बागडोर स्वयं जुर्गाम मेंहदी ने संभाल रखी थी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) होने का स्वांग और भारतीय मीडिया
एन के सिंह अपने को धर्म-निरपेक्ष होने अर्थात बौद्धिक ईमानदारी का ठप्पा लगवाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत नहीं होती. अगर आपके नाम के अंत में सिंह, शुक्ला,...
आधी दुनिया
सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...