बीजिंग, 20 फरवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पिछले वेलेंटाइन डे पर शुरू हुई स्मेल डेटिंग वेबसाइट के निमार्ताओं का कहना है कि लोग अपने साथी को नए तरीके से तलाशने के लिए शरीर की गंध का इस्तेमाल कर रहे हैं। एबीसी न्यूज ने इसकी जानकारी दी।
स्मेल डेटिंग वेबसाइट 25 डॉलर में पुरुष और महिलाओं को 'फर्स्ट मेल ऑडर डेटिंग सर्विस' से जुड़ने का मौका देती है। एक बार जब उपभोक्ता इससे जुड़ जाते हैं तो उन्हें एक सफेद रंग की टीशर्ट मिलती है। बिना किसी डियोडोरेंट और सेंट के इस्तेमाल के उन्हें यह शर्ट तीन दिन पहनकर वापस करनी पड़ती है।
इसके वेबसाइट के सह-निर्माता सैम लेविंग कहते हैं, "वापस आई टीशर्ट को टुकड़ों में काट दिया जाता है और आपको जो वापस मिलती है वह किसी दूसरे व्यक्ति की टीशर्ट होती है।"
उन्होंने बताया, "हम प्रत्येक प्रतिभागी को इन टुकड़ों की एक श्रंखला भेजते हैं, आपको इनमें सभी टुकड़ों को सूंघ कर बताना होता है कि आपको कौन सी टीशर्ट की महक पसंद है। अगर दो लोग एक ही टीशर्ट को पसंद करते हैं तो हम फोन नंबर के द्वारा आप लोगों के लिए जानकारी का आदान-प्रदान कर देते हैं।"
अभी न्यूयार्क शहर में उपयोगकर्ता 100 लोगों तक ही सीमित है। स्मेल डेटिंग ऑनलाइन डेटिंग का एक नया प्रयोग है जो शरीर की गंध से जोड़ियों को मिलवाता है।
लेविंग कहते हैं, "यह एक इंटरनेट प्रयोग है। मुझे लगता है कि भविष्य में इसका प्रसार दूसरे शहरों में भी होगा।"
उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि यह वेबसाइट प्यार की सटीक भविष्यवक्ता है, लेकिन रोमांचक बात यह है कि इसके जरिए हमें अपने प्यार को ढूंढ़ने में मदद मिल सकती है।
इंडो एशियन न्यूज सर्विस।
साथी को तलाशने के लिए शरीर की गंध का इस्तेमाल
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
क्या वास्तविक दोस्त तय करने में हम हैं फिसड्डी?
लंदन, 7 मई (आईएएनएस)। बहुत सारे लोग यह महसूस करते हैं कि दोस्ती दोतरफा रास्ता है, लेकिन आपके केवल आधे जिगरी दोस्त ही आपको अपना दोस्त समझेंगे। इसका पता एक...