BREAKING NEWS
धड़कनों की माप के लिए स्मार्टफोन एप
दिल्ली में बेल्जियम की युवती से छेड़छाड़, कैब चालक हिरासत में
चीन में भूस्खलन, 35 लापता
सीरिया में ईरान के 13 सैन्य सलाहकारों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बस दुर्घटना, 9 की मौत
मदर्स डे पर मां को दीजिए सेहतमंद जीवन
मदर्स डे पर मां को दीजिए सेहतमंद जीवन
हल्के भूकंप से भी आ सकती है सुनामी
अगस्तावेस्टलैंड : पूर्व वायुसेना प्रमुख के भाइयों और वकील से पूछताछ
आईपीएल : मैच जिताऊ पारी से कोहली के नाम दो रिकार्ड

LIVE News

धड़कनों की माप के लिए स्मार्टफोन एप

दिल्ली में बेल्जियम की युवती से छेड़छाड़, कैब चालक हिरासत में

चीन में भूस्खलन, 35 लापता

सीरिया में ईरान के 13 सैन्य सलाहकारों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बस दुर्घटना, 9 की मौत

उज्जैन : सिंहस्थ कुंभ के लिए 6 सैटेलाइट नगरों का निर्माण

उज्जैन, 4 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में अगले वर्ष होने वाले सिंहस्थ कुंभ में आने वाले श्रद्घालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिशें जारी हैं। इसी क्रम में छह सैटेलाइट नगर (टाउन) बनाए जा रहे हैं, जो कई सुविधाओं से सुसज्जित होंगे।

आधिकारिक तौर पर रविवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि सैटेलाइट टाउन के लिए 393 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। इनमें श्रद्घालुओं के लिए पानी, शौचालय और छाया की व्यवस्था रहेगी। शाही स्नान के मौके पर इन्हीं स्थानों पर पार्किं ग की व्यवस्था रहेगी।

बताया गया है कि सिंहस्थ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 134 स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही 51 अस्थाई थाने भी बनाए जाएंगे। मेला क्षेत्र में 25 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

सिंहस्थ के दौरान शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर 2,116 तैराक भी तैनात होंगे।

इसके साथ ही नगर की लोक परिवहन व्यवस्था के लिए 1,000 टाटा मेजिक तथा 400 मिनी बसों के लिए रूट तय किए गए हैं। नि:शक्तजनों के लिए महाकाल मंदिर तथा राम-घाट (शिप्रा नदी का घाट) तक ई-रिक्शा चलेंगे।

उज्जैन स्थित अखाड़ों में व्यापक निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे अखाड़ों को नया स्वरूप मिलेगा। विभिन्न अखाड़ों में जरूरतों के मुताबिक बैठक-कक्ष, भोजनशाला, तय स्थलों तक पहुंचने के मार्गो का निमार्ण कार्य और विद्युतीकरण के कार्य हो रहे हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • दिल्ली में बेल्जियम की युवती से छेड़छाड़, कैब चालक हिरासत में
    नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में ओला कैब के चालक द्वारा बेल्जियम की 23 वर्षीया युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने कैब चालक को हिरासत में ले लिया है।

    पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में दक्षिण दिल्ली के सी.आर.पार्क पुलिस थाने में युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    युवती ने इस घटना के कुछ ही घंटों बाद शनिवार रात को पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।

    पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने आईएएनएस को बताया, "हमने युवती की शिकायत के बाद राजस्थान के अलवर निवासी कैब चालक राज सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।"

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवती ने गुड़गांव से दिल्ली के लिए कैब बुक की थी।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, चालक ने युवती से कहा कि कैब का जीपीएस सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसके बाद वह चालक को दिल्ली में अपना गंतव्य बताने के लिए आगे की सीट पर बैठ गई।

    --आईएएनएस
  • हिमाचल प्रदेश में बस दुर्घटना, 9 की मौत
    शिमला, 8 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार रात एक बस के गहरी खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 घायल हैं।

    पुलिस ने बताया कि हिमाचल पथ रिकांग पिओ जा रही थी। यह शिमला से लगभग 200 किलोमीटर दूर जोंगिदर नगर के पास खाई में गिर गई।

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि अधिकतर घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

    उन्होंने कहा कि ज्यादातर घायलों को कांगड़ा जिले के टांडा में राजेंद्र प्रसाद गवर्मेट मेडिकल कॉलेज और चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर मुड़ते समय चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस खाई में जा गिरी।

    --आईएएनएस
  • अगस्तावेस्टलैंड : पूर्व वायुसेना प्रमुख के भाइयों और वकील से पूछताछ

    नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष एस. पी. त्यागी के तीन चचेरे भाइयों से लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी पूछताछ की। 3600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड सौदे में कथित दलाली के संबंध में इन तीनों के अलावा शहर के एक वकील गौतम खेतान से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की है।

    त्यागी के तीन भाई संजीव, राजीव और संदीप से सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आठ घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की गई।

    सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने एस. पी. त्यागी को पूछताछ के लिए सोमवार को फिर अपने मुख्यालय में बुलाया गया है। त्यागी से सोमवार से बुधवार तक सीबीआई ने पूछताछ की थी। पूर्व वायुसेना प्रमुख से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी बृहस्पतिवार को पूछताछ कर चुका है।

    अगस्ता मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने आईडीएस इंफोटेक लि.(भारत) के अध्यक्ष प्रताप कुमार अग्रवाल और एरोमैट्रिक्स इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण बक्शी को भी पूछताछ के लिए मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

    अगस्तावेस्टलैंड सौदे में सीबीआई ने वर्ष 2013 में दर्ज प्राथमिकी में फिनमेकेनिका, अगस्तावेस्टलैंड, आईडीएस इंफोटेक लि.(भारत) और एरोमैट्रिक्स इंडिया को नामजद किया था।

    प्राथमिकी में एस. पी. त्यागी और उनके चचेरे भाइयों सहित कुल 13 लोगों के नाम हैं। इनमें अगस्ता सौदे के यूरोपीय दलाल भी शामिल हैं।

    पूर्व वायुसेना प्रमुख इटली और भारत दोनों जगह आरोपी हैं। इन पर अगस्तावेस्टलैंड को हेलीकाप्टर आपूर्ति का ठेका देने के लिए हेलीकॉप्टर के उड़ने की क्षमता अधिकतम ऊंचाई छह हजार मीटर को घटाकर साढ़े चार हजार मीटर करने का आरोप है।

    खेतान पर आरोप है कि उसने रिश्वत की रकम भारत लाने के लिए आवरण के रूप में कंपनियां खोलीं। उसने सीबीआई के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने अगस्तावेस्टलैंड के दलाल गुइदो हाश्के और कार्लो गेरोसा से रिश्वत की रकम ली थी। खेतान पहले एयरोमैट्रिक्स बोर्ड का सदस्य भी था।

    वर्ष 2013 में भारत ने हेलीकॉप्टर सौदा रद्द कर दिया था। साथ ही सीबीआई को इस सौदे में हुई रिश्वतखोरी की जांच करने को कहा था।

    --आईएएनएस
  • उप्र : बेटे ने मां के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
    रायपुर, 7 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के धोरेघाट गांव से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक मानसिक रोगी बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    घटना गुरुवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। यूं तो घटना के घंटे भर बाद ही मां ने दाढ़ी थाने जाकर बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, पर पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा शुक्रवार को बेमेतरा अस्पताल में करवाया गया।

    बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाने के प्रभारी मुकेश चंद्रवंशी के मुताबिक, आरोपी 40 वर्षीय हेमलाल आडिले अपनी मां के साथ रहता है। आरोपी के पिता धनीराम आडिले की मौत कुछ साल पहले हो गई थी। आरोपी शादीशुदा और मानसिक रोगी है, लेकिन उसकी पत्नी साथ में नहीं रहती है।

    पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

    --आईएएनएस
  • उप्र : सारा हत्याकांड की जांच को सीबीआई ने डेरा डाला
    फिरोजाबाद (उप्र), 7 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। बहुचर्चित सारा हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआई ने एक बार फिर फिरोजाबाद जिले में दस्तक दी है। टीम ने सिरसागंज में डेरा डाल लिया है। सिरसागंज के एसओ चंद्रशेखर ने इसकी पुष्टि की है।

    पिछले साल नौ जुलाई को लखनऊ से दिल्ली जाते समय सिरसागंज क्षेत्र में हाईवे गुंजन रिसोर्ट के सामने सड़क हादसे में पूर्व मंत्री अमरमणि की पुत्रवधू सारा सिंह की मौत हो गई थी, जबकि पति अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई थी।

    बेटी की मौत की खबर पर मां सीमा सिंह परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचीं और शव को लखनऊ ले गई थीं। लखनऊ में सीमा की मौत को हत्या बताया गया, जिस पर बखेड़ा हो गया था।

    वहीं पुलिस ने लखनऊ से आए एक फैक्स के आधार पर अमनमणि को एक अन्य मामले में हिरासत में ले लिया था। इसके बाद मां सीमा सिंह ने बेटी की मौत को हत्या बताते हुए मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी।

    कई महीनों की भागदौड़ के बाद कुछ माह पूर्व मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। लखनऊ और दिल्ली से सीबीआई टीम जिले में करीब चार बार आ चुकी है। सुबह एक बार फिर दिल्ली सीबीआई टीम जिले में आ गई है। टीम दिलली के डिप्टी एसपी संदीप मलिक के नेतृत्व में आई है।

    टीम ने केवल थाना पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद टीम सारा की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है।

    सूत्रों के अनुसार, टीम नर्सिग प्लाजा होटल में ठहरी हुई है। रात्रि में भी टीम ने कई जगह इस मामले के संबंध में जानकारियां जुटाई हैं।

    --आईएएनएस
  • मोदी ने महत्वाकांक्षा की खातिर जीएसपीसी का दोहन किया : कांग्रेस
    विनायक दत्त
    नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन (जीएसपीसी) का बड़े पैमाने पर दोहन अपने मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान दिल्ली के 7, रेसकोर्स रोड तक पहुंचने का खर्च जुटाने के लिए किया।

    कांग्रेस ने सर्वोच्च अदालत की निगरानी में इस मामले की जांच की मांग की। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी महासचिव और गुजरात के प्रभारी गुरुदास कामत के नेतृत्व में शनिवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

    प्रतिनिधिमंडल में शामिल गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने आईएएनएस को बताया, "जीएसपीसी मोदी के पद संभालने के पहले एक मुनाफे में चल रही सरकारी कंपनी थी। उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री बनने के सपने को पूरा करने के लिए इस कंपनी से 20,000 करोड़ रुपये का गबन किया।"

    गोहिल ने मोदी पर देश से झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, "2005 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने घोषणा की थी कि जीएससीपी ने कृष्णा-गोदावरी बेसिन (केजी) 20 ट्रिलियन क्यूबिक फीट गैस रिजर्व की खोज की है, जिसकी अनुमानित कीमत 2.2 लाख करोड़ रुपये है। लेकिन हाइड्रोकार्बन्स के महानिदेशक ने इस क्षेत्र के गैस की कीमत शून्य बताई।"

    कांग्रेस के गुजरात के सचिव अश्विनी सेखरी ने आईएएनएस को बताया, "जीएसपीसी ने बैंकों के समूह से निवेश के लिए 19,576 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन एक भी पैसा लौटाया नहीं गया। और किसी ने कोई पेट्रोलियम गैस भी नहीं पाया।"

    सेखरी ने जोर देकर कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल 'मोदी की राजनीतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए' किया गया। उन्होंने कहा, "हमने राष्ट्रपति से सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच करवाने की अपील की है, ताकि सच्चाई सामने आए।"

    गोहिल ने जीएसपीसी पर एक संदिग्ध कंपनी जियो ग्लोबल रिसोर्स को गलत तरीके से ठेका देने का आरोप लगाया।

    गोहिल ने कहा, "अभी तक यह नहीं बताया गया है कि महज छह दिन पहले बनी कंपनी जियो ग्लोबल को जीएसपीसी ने क्यों ठेका दे दिया और केवल छह दिनों में कंपनी का कारोबार 3,200 रुपये से 10,000 करोड़ रुपये का हो गया।"

    गुजरात विधानसभा में पेश की गई नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो ग्लोबल रिसोर्स (इंडिया) इंक की स्थापना कनाडा के कैलगरी शहर में जीन पाल राय ने की थी। इसमें कहा गया है कि जीएसपीसी ने सार्वजनिक धन से 1,734 करोड़ रुपये का निवेश जियो ग्लोबल की तरफ से किया और एक भी रुपया लौटाया नहीं गया।

    --आईएएनएस

खरी बात

तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल

पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...

आधी दुनिया

पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र

हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...

जीवनशैली

क्या वास्तविक दोस्त तय करने में हम हैं फिसड्डी?

लंदन, 7 मई (आईएएनएस)। बहुत सारे लोग यह महसूस करते हैं कि दोस्ती दोतरफा रास्ता है, लेकिन आपके केवल आधे जिगरी दोस्त ही आपको अपना दोस्त समझेंगे। इसका पता एक...