उज्जैन, 4 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में अगले वर्ष होने वाले सिंहस्थ कुंभ में आने वाले श्रद्घालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिशें जारी हैं। इसी क्रम में छह सैटेलाइट नगर (टाउन) बनाए जा रहे हैं, जो कई सुविधाओं से सुसज्जित होंगे।
आधिकारिक तौर पर रविवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि सैटेलाइट टाउन के लिए 393 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। इनमें श्रद्घालुओं के लिए पानी, शौचालय और छाया की व्यवस्था रहेगी। शाही स्नान के मौके पर इन्हीं स्थानों पर पार्किं ग की व्यवस्था रहेगी।
बताया गया है कि सिंहस्थ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 134 स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही 51 अस्थाई थाने भी बनाए जाएंगे। मेला क्षेत्र में 25 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।
सिंहस्थ के दौरान शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर 2,116 तैराक भी तैनात होंगे।
इसके साथ ही नगर की लोक परिवहन व्यवस्था के लिए 1,000 टाटा मेजिक तथा 400 मिनी बसों के लिए रूट तय किए गए हैं। नि:शक्तजनों के लिए महाकाल मंदिर तथा राम-घाट (शिप्रा नदी का घाट) तक ई-रिक्शा चलेंगे।
उज्जैन स्थित अखाड़ों में व्यापक निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे अखाड़ों को नया स्वरूप मिलेगा। विभिन्न अखाड़ों में जरूरतों के मुताबिक बैठक-कक्ष, भोजनशाला, तय स्थलों तक पहुंचने के मार्गो का निमार्ण कार्य और विद्युतीकरण के कार्य हो रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
उज्जैन : सिंहस्थ कुंभ के लिए 6 सैटेलाइट नगरों का निर्माण
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
क्या वास्तविक दोस्त तय करने में हम हैं फिसड्डी?
लंदन, 7 मई (आईएएनएस)। बहुत सारे लोग यह महसूस करते हैं कि दोस्ती दोतरफा रास्ता है, लेकिन आपके केवल आधे जिगरी दोस्त ही आपको अपना दोस्त समझेंगे। इसका पता एक...