उप्र : आर्थिक तंगी झेल किसान ने फांसी लगाई
फतेहपुर (उप्र), 7 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक किसान ने शुक्रवार रात घर के बाहर नीम के पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली। लोगों ने शनिवार सुबह उसका शव पेड़ से लटकता देखा।
किसान की अचानक मौत से घर और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना चांदपुर के बिजौली गांव के पचास वर्षीय किसान अनिल के पास मात्र ढाई बीघे की जमीन है। वही उसके परिवार को भरण पोषण का सहारा है। लगातार सूखे की स्थित के चलते आर्थिक स्थित काफी बिगड़ जाने से वह परेशान था। शुक्रवार देर रात रोज की तरह खा पीकर सो गया।
आधी रात को उसने घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। भोर में उसका भाई उठा तो पेड़ से शव को लटकता देखा। कोहराम मचा, शोर-शराबा होने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
चांदपुर के एसओ ने बताया कि किसान पत्नी के कैंसर से भी दुखी रहता था। मृतक अनिल के बेटे अमित का कहना है कि दो साल से सूखे की मार झेलने के बाद परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा था।
अमित ने कहा, "पिता जी हमेशा चिंता में डूबे रहते थे। लगता है, तनाव में आकर उन्होंने फांसी लगा ली।"
मृत किसान के परिवार में पत्नी और 6 बच्चे हैं। बड़ा बेटा विवाहित है, दो बेटियों की शादी बाकी है।
--आईएएनएस
मदर्स डे विशेष: मां होना ही सबसे बड़ा तोहफा
रीतू तोमर
नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। जब कोई भी बात या किस्सा मां से जुड़ा हुआ हो तो वह खास ही होता है। आठ मई को 'मदर्स डे' पर आप अनूठे तरीके से मां के प्रति अपने प्यार को जता सकते हैं। इस दिन को सेलिब्रेट करने के तरीकों में नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
ग्रीटिंग कार्ड, फूलों और चॉकलेट के बजाए अब हाईटेक तरीकों से मां के प्रति प्यार को दर्शाने का चलन है। कई कंपनियां और संगठन अनूठे तरीकों से इस दिन को खास बनाने पर कई महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं।
देश की मैसेंजिंग एप 'हाइक' ने अपने 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं के लिए 'मदर्स डे' के दिन विशेष रूप से 'माइक्रोएप' शुरू किया है। इसके जरिए हाइक उपयोगकर्ता तस्वीर लगाने, सामग्री को संपादित करने और अपनी मां के प्रति प्यार दर्शाने के लिए संदेश लिख सकते हैं।
फैशन डिजाइनर प्रीति घई ने आईएएनएस को बताया, "हमने मदर्स डे के लिए खास परिधान कलेक्शन तैयार किया है। सिंपल सूट से लेकर डिजाइनर साड़ियों का संग्रह तैयार है। इसे 'पावर वूमन' संग्रह का नाम दिया गया है। इसमें अनारकली, जिप साड़ी है। कामकाजी महिलाओं से लेकर घरेलू महिलाओं तक के लिए कुछ न कुछ तैयार किया गया है।"
उन्होंने कहा, "हमने ग्राहकों की सलाह पर उनकी मां के पसंदीदा रंगों एवं डिजाइन को ध्यान में रखकर कलेक्शन तैयार किया गया है। इनकी 7,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है।"
अभिनेत्री व कमेंट्रेटर मंदिरा बेदी ने आईएएनएस को बताया, "मदर्स डे अपनी मां के प्रति प्यार दिखाने का दिन है, लेकिन इसे सिर्फ एक दिन की दायरे में नहीं बांधा जाना चाहिए। मां को कसकर एक प्यार की झप्पी दें और उनका ख्याल रखें। इससे बेहतर तोहफा और कुछ नहीं हो सकता।"
गैर सरकारी संगठन 'अस्तित्व' से जुड़े बच्चों ने मदर्स डे के लिए खास क्रोशिए से बने खूबसूरत डिजाइनर स्टॉल तैयार किए हैं। इन प्रिंटेड स्टॉल्स की कीमत 450 रुपये से शुरू हैं। इनकी खास बात यह है कि प्योर जॉर्जेट के प्रिंटेड स्टॉल्स पर कॉटन क्रोशिए धागे का काम किया गया है और इसे हाथों से आसानी से धोया जा सकता है।
'अस्तित्व' की संचालिका अनामिका यदुवंशी ने आईएएनएस को बताया, "इस मदर्स डे पर इन प्यारे स्टॉल्स से बेहतर तोहफा एक मां के लिए और क्या हो सकता है।"
मदर्स डे के मौके पर स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा कर रही 'कैंसर हीलर सेंटर' की निदेशिका दीपिका कृष्णा ने आईएएनएस से कहा, "मांओं को अपने बच्चों से तोहफे की जरूरत नहीं है। वे दिनभर के कामकाज में इतनी व्यस्त होती हैं कि उन्हें स्वयं की सेहत का ध्यान ही नहीं रहता। इस मदर्स डे अपनी मां का पूर्ण चेकअप कराने का प्रण लें।"
फिल्म 'नीरजा' में दिल को छू जाने वाली महिला एवं मां का किरदार निभा चुकीं दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने आईएएनएस को बताया, "एक मां होना ही महिला के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। इस मदर्स डे महिलाओं में बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाएं। सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर के मामले महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस दिशा में काम किया जाए।"
मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनियाभर में मनाया जाता है और इस एक दिन में ही दुनियाभर की कंपनियां अपनी विशेष सेवाओं से मोटा मुनाफा कमा लेती हैं।
--आईएएनएस
बीजिंग के संग्रहालय ने कराई प्राचीन अवशेषों की खोज
बीजिंग, 6 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। बीजिंग के 'फॉरबिडेन सिटी' पैलेस संग्रहालय ने युआन राजवंश (1271-1368) के इमारतों के अवशेष की खोज कराई है। शोधकर्ताओं ने 600 से भी अधिक साल पहले के इस संग्रहालय में काम करने के दौरान यह खोज की है। इसे आधिकारिक रूप से पैलेस संग्रहालय कहा जाता है।
संग्रहालय के पुरातत्व विभाग के प्रमुख ली जी ने बताया कि मिंग और किंग के राजवंशों (1368-1911) द्वारा इस्तेमाल के किए इस पूर्व शाही महल की नींव के नीचे मिले यह अवशेष युआन राजवंश के काल के हो सकते हैं।
यह महल परिसर चीनी सम्राटों के घर और 1420 से 1911 के बीच सत्ता का सर्वोच्च केंद्र था।
उन्होंने बताया कि यह नए निष्कर्ष महल के इतिहास और प्राचीन बीजिंग के अभिन्यास को समझने में मदद करेंगे।
--आईएएनएस
सिंहस्थ कुंभ में तबाही के बाद पीड़ितों के बीच पहुंचे शिवराज
उज्जैन, 6 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में गुरुवार को चक्रवाती हवाओं और बारिश ने जमकर ताबाही मचाई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। साथ ही वे स्वयं हालात का जायजा लेने शुक्रवार को उज्जैन पहुंच गए।
उज्जैन में गुरुवार को चक्रवाती हवाओं और बारिश से मंगलनाथ और चिंतामन क्षेत्र में कई पंडाल धराशायी हो गए थे। इससे अफरा-तफरी मच गई थी। इस आपदा में सात लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा अन्य लोग घायल हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने हादसे पर दु:खद जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी जाएगी और सरकार घायलों के उपचार का पूरा खर्च भी उठाएगी।
चौहान शुक्रवार की अल सुबह उज्जैन पहुंचे। वर्षा और आंधी से प्रभावित इलाकों में जाकर उन्होंने साधु-संतों से चर्चा की और उन्हें सरकार की ओर से पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने मेला क्षेत्र में आंधी और वर्षा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए मंगलनाथ क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मंगलनाथ मेला क्षेत्र के निरीक्षण के बाद चौहान ने संबधित अधिकारियों को शनिवार तक मंगलनाथ क्षेत्र को पुन: स्थापित करने और वर्तमान हालात को बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने साधु-संतों को पर्याप्त आवश्यक खाद्य सामग्री हर हाल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
--आईएएनएस
आंधी के बाद बदल गया सिंहस्थ कुंभ मेले का नाजारा
उज्जैन, 6 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान गुरुवार को आंधी के बीच हुई तेज बारिश ने पलभर में यहां का नजारा बदल दिया। आकर्षक पंडाल और भव्य द्वार कुछ पलों में ही पत्तों की तरह बिखर गए और पंडालों के भीतर मौजूद श्रद्धालुओं में अपनी जान बचाने की होड़ मच गई।
उज्जैन में 22 अप्रैल से इस शताब्दी का दूसरा सिंहस्थ कुंभ शुरू हुआ है। इस धार्मिक समागम में सरकार ने पांच करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाते हुए सारी व्यवस्थाएं की थी। तमाम अखाड़ों के साथ साधु-संतों और श्रद्घालुओं के लिए सामाजिक संस्थाओं ने पंडाल बनाए थे।
कुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार की शाम तक हर तरफ तंबू, टेंट और उन पर फहराती पताकाएं ही नजर आती थीं, पर शुक्रवार सुबह का नजारा एकदम जुदा है। पंडालें पूरी तरह तहस नहस हैं, सड़कों पर पानी और कीचड़ हैं जो अमावस्या पर स्नान करने आने वाले श्रद्घालुओं के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हालात का जायजा लेने के बाद शुक्रवार को अफसरों से कहा है कि हिम्मत नहीं हारना है, बल्कि इस आपदा के समय में भी कार्य करके दिखाना है। उन्होंने मेला क्षेत्र के टूटे हुए टेन्ट और अन्य सामग्री को अलग कर उसे पुन: स्थापित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र से कीचड़ को साफ करने और गंदे नालों को साफ करने के लिए सक्शन मशीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
वहीं, अस्पताल में भर्ती श्रद्घालु गुरुवार देर शाम के घटनाक्रमों को याद कर सहम जाते हैं। उनका कहना है कि वे पंडाल के अंदर थे, अचानक तेज हवा चली और बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते पंडाल गिर गया, जो अंदर थे वे अपना सब सामान छोड़कर बाहर भागे। लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। एक घायल ने कहा, "यह तो महाकाल की कृपा है कि हम बच गए।"
एक घायल महिला ने बताया कि उसके सिर में चोट लगी है, मगर वह तो भगवान की कृपा से बच गई। वह पंडाल के भीतर थीं, तभी पूरा पंडाल गिर गया। वह और उसके साथ कई अन्य महिलाएं भी दब गई थीं। किसी तरह वे बाहर निकल पाईं। आंधी इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पंडालें गिरने लगे और स्वागत द्वार धराशायी हो गए।
ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम को चली तेज हवाओं और बारिश ने उज्जैन में जमकर तबाही मचाई। सात लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
--आईएएनएस
केजरीवाल की तरह किसी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा : श्री एम
रीतू तोमर
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पैदल यात्रा कर शांति एवं सद्भावना का संदेश फैला चुके केरल के आध्यात्मिक गुरु श्री एम अब 'आशा यात्रा' के दूसरे चरण में कन्याकुमारी से कोहिमा तक की पदयात्रा का खाका तैयार करने की योजनाओं में जुटे हैं।
आध्यात्मिक मार्गदर्शक, समाज सुधारक, शिक्षाविद् और मानव एकता मिशन के संस्थापक श्री एम ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में उनके राजनीति में शामिल होने की संभावना, आशा यात्रा के दूसरे चरण और देश में 'हाफ विडो' की दशा में सुधार की योजनाओं पर चर्चा की।
श्री एम ने जनवरी 2015 से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 11 राज्यों से होते हुए पैदल आशा यात्रा का शुभारंभ किया था। यात्रा शुरू होने तक स्वयं श्री एम को अनुमान नहीं था कि उनका कारवां बढ़ता चला जाएगा।
उन्होंने बताया, "इस यात्रा में चार समूहों में 40 से 60 लोग साथ चले। यात्रा में कभी 200 से कम लोग नहीं रहे। कभी-कभी यह संख्या हजारों तक पहुंच जाती। हमने बारिश, धूप और ठंड में हर मुश्किल घड़ी में अपनी यात्रा जारी रखी।"
देश में 11 राज्यों से पूर्ण हुई इस 7,500 किलोमीटर लंबी यात्रा का उद्देश्य देश में शांति एवं सद्भाव का विकास करना था।
आशा यात्रा को सफल बताते हुए श्री एम कहते हैं, "यह सिर्फ यात्रा नहीं थी। अभी हमें समाज में सुधार लाने की दिशा में बहुत कुछ करना है। यह पदयात्रा समाज में फैली असहिष्णुता और विभाजनकारी परिस्थितियों के मूल कारण को ढूंढ निकालने और उन्हें हटाकर देश की स्वाभाविक आध्यात्मिकता को पुनस्र्थापित करने का प्रयास है।"
असहिष्णुता के मुद्दे पर वह कहते हैं, "पहले किसी भी क्षेत्र में मुस्लिम नाम के साथ शोहरत एवं दौलत बटोरनी मुश्किल होती थी, लेकिन आजकल खान, अनवर, अली नाम से कुछ फर्क नहीं पड़ता। लोग आपको हाथों हाथ स्वीकार कर लेते हैं। इससे बड़ा सहिष्णुता का प्रतीक क्या हो सकता है।"
समाज सुधारकों और कार्यकर्ताओं के राजनीति में प्रवेश करने के चलन पर श्री एम ने कहा, "मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूं। अरविंद केजरीवाल की तरह राजनीति में प्रवेश का मेरा कोई इरादा नहीं है। मुझे समाज के लिए बहुत कुछ करना है।"
उनका हिंदू-मुसलमान भेदभाव पर अपना अलग ही अनुभव है। वह कहते हैं, "देश में विशेष रूप से कश्मीर में हिंदू-मुसलमान की जो खाई दिखाई जाती है, वह है नहीं। यह मेरा स्वयं का अनुभव है। कश्मीर में हिंदू-मुसलमान जिस तरह से रहते हैं, कोई जाकर देख ले तो यह भेदभाव की धारणा ही खत्म हो जाएगी।"
श्री एम आशा यात्रा के दूसरे चरण का खाका तैयार कर रहे हैं। अपनी इस पैदल यात्रा में देश के पूर्वी हिस्सों में जाने से वंचित रहने की वजह से वह कन्याकुमारी से कोहिमा तक की पैदल यात्रा पर काम कर रहे हैं।
इस संबंध में सभी स्वयंसेवियों के साथ नवंबर में बैठक होगी। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट अगले कुछ महीनों में बेंगलुरू में शुरू किया जाएगा।
--आईएएनएस
सिंहस्थ कुंभ में धर्म गुरुओं ने दिया स्वच्छता पर जोर
उज्जैन, 4 मई (आईएएनएस)। देश को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ के दौरान विभिन्न धर्म गुरुओं का भी समर्थन मिला है। मंगलवार को 'सद्भावना संकल्प' कार्यक्रम के मंच पर आए तमाम धर्म गुरुओं ने एक सुर से शौचालय बनवाने पर बल देते हुए 'स्वच्छता क्रांति' लाने का आह्वान किया।
विभिन्न धर्मो के गुरुओं ने 'सद्भावना संकल्प' के जरिए 'स्वच्छता क्रांति' लाने का आह्वान किया और देश के नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्य में जुट जाएं, ताकि भारत की स्वच्छता वैश्विक उदाहरण बन सके। उन्होंने पर्यावरण अनुकूल शौचालय के उपयोग पर बल दिया, ताकि हमारी भूमि और नदियों को खुले में शौच से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जा सके।
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि हम जैसा स्वप्न देखते हैं, दुनिया वैसी ही होती है और अब नए स्वप्न देखने का समय आ गया है, क्योंकि भारत में साफ पेयजल, स्वच्छता और सफाई के अभाव में प्रतिदिन 1,200 बच्चों की मौत होती है। हम इस स्थिति को बदल सकते हैं।
ग्लोबल इंटरफेथ वाश अलायंस (जीवा) द्वारा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पांच धर्मो के प्रतिनिधि एक मंच पर थे। इस मौके पर जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि पानी सभी के जीवन की बुनियादी आवश्यकता है, लेकिन अभी धरती पर केवल 0.75 प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है। इसलिए जल का संरक्षण करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष इमाम उमर इलियासी ने वादा किया कि वे समाज में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सफाई के इस महत्वपूर्ण संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए देशभर के इमामों को एकजुट करेंगे। उन्होंने शिक्षित और स्वस्थ भारत बनाने तथा खुले में शौच से मुक्ति के लिए सभी धर्मों को एक साथ आने पर जोर दिया।
शिया प्रमुख मौलाना डॉ. सईद कल्बे सादिक ने कहा कि आज से हम इस स्वप्न को पूरा करने में जुट जाएं। देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प हमारे दिल में होना चाहिए और हमारे कार्य इस संकल्प को हकीकत में बदलने वाले होने चाहिए।
जैन समाज के प्रतिनिधि आचार्य लोकेश मुनि ने आहवान किया कि अहिंसा और स्वच्छता साथ-साथ दिखाई देना चाहिए। हमारी अस्वच्छता प्रतिदिन अनेक मासूमों की मृत्यु का कारण बनती है। यह पीड़ा अब खत्म होनी चाहिए। यह बदलाव लाना अब हम सभी की जिम्मेदारी है।
जीवा महासचिव भगवती सरस्वती ने बताया कि जीवा की स्थापना इस सिद्धांत पर की गई कि एक धर्म गुरु होने के नाते हम सभी अपनी शांति की परिभाषा में यह भी शामिल करें कि सभी धर्मों के लोगों को साफ पेयजल, स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो।
यूनिसेफ भारत की वाश प्रभाग प्रमुख सू कोट्स ने कहा कि असुरक्षित पेयजल, अस्वच्छता और सफाई का अभाव डायरिया और निमोनिया जैसी बच्चों की बीमारियों के कारण हैं। ये बीमारियां पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
यूनिसेफ भारत संचार प्रमुख केरोलीन डेन डल्कन ने कहा कि बाल जीवन बचाने के संकल्प में देश के प्रमुख धर्म गुरुओं के शामिल होने से देश में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि उन्होंने पांच महाद्वीपों में मंदिर बनवाने में सहयोग किया है, लेकिन अब वे इस बात पर बल दे रहे हैं कि आइये, पहले हम शौचालय बनाएं। शौचालय के बिना मानव मल के कारण फैली बीमारियों से सशक्त इंसान भी बीमार और कमजोर हो जाता है।
--आईएएनएस
स्वर्ण शर्ट पहनने वाले महाराष्ट्र के पारख का नाम गिनीज बुक में शामिल
कायद नजमी
नासिक (महाराष्ट्र), 3 मई (आईएएनएस)। 'द मैन विद द गोल्डन शर्ट' नाम से मशहूर महाराष्ट्र के मशहूर व्यवसायी और राजनेता पंकज पारख का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (जीडब्ल्यूआर) में शामिल हो गया है।
पारख के नाम मंगलवार को जीडब्ल्यूआर सर्टिफिकेट जारी हुआ। जीडब्ल्यूआर में लिखा है कि 47 साल के पारख दुनिया की सबसे महंगी सोने की शर्ट पहनने वाले व्यक्ति हैं। इस शर्ट की कीमत एक अगस्त, 2014 को 98 लाख 35 हजार रुपये थी।
भावनात्मक पारख ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं महाराष्ट्र के सुदूर इलाके से ताल्लुक रखने वाला छोटा व्यक्ति हूं। मुझे खुशी है कि मेरी इस सफलता ने मेरे गांव का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है।"
स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले पारख ने गारमेंट फेब्रिकेशन व्यवसाय के माध्यम से अपनी किस्मत बनाई। वह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के येयोला शहर के उपमेयर हैं। यह नासिक जिले का हिस्सा है।
पारेख को जिस शर्ट के लिए जीडब्ल्यूआर मिला है, उसका वजन 4.10 किलोग्राम है। आज की तारीख में इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये है। इस शर्ट के साथ पारख के खजाने में एक स्वर्ण घड़ी, कई स्वर्ण चेन, कई अंगुठियां, एक स्वर्ण मोबाइल कवर और सोने की फ्रेम वाले चश्मे हैं। इन सबका वजन 10 किलोग्राम के करीब है।
पारख जब भी अपने पूरे स्वर्ण परिधान के साथ येयोला की सड़कों पर निकते हैं, उनके साथ एक लाइसेंसी रिवाल्वर होता है। पारख स्वीकार करते हैं कि येयोला के पुरुष व महिलाएं उन्हें घूरते हैं और किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए वह प्राइवेट सुरक्षाकर्मी लेकर चलते हैं।
पारख ने कहा, "मैंने इस खास सोने की शर्ट, जिसमें सात सोने के बटन हैं, को दो साल पहले अपने 45वें जन्मदिन पर तैयार किया था। स्कूल के दिनों से ही मुझे सोने से प्यार था और साल दर साल यह प्यार जुनून में तब्दील होता गया।"
पारख की इस शर्ट को बाफना डिजाइनर्स ने तैयार किया तथा इसे पूरी तरह तैयार करने में मुम्बई के परेल के शांति ज्वेलर्स ने भी अहम भूमिका अदा की।
इसे तैयार करने के लिए 20 कारीगरों ने दो महीनों में 3200 घंटों तक काम किया। इस शर्ट को तैयार करने के लिए 18-22 कैरेट सोने का इस्तेमाल हुआ।
पारख बताते हैं कि सोने का बना होने के बाद भी यह शर्ट पूरी तरह लचीला है। यह पहनने में काफी आरामदायक है। इसकी निचली सतह कपड़े की है। इससे यह शरीर में चिपकता नहीं और किसी तरह से नुकसान भी नहीं पहुंचाता। यह धोया भी जा सकता है और साथ ही इसे रिपेयर भी किया जा सकता है। इस शर्ट के निर्माण पर आजीवन गारंटी मिली है।
दो दशक पहले इसी पारख के पास स्कूल जाने के लिए पैसे नहीं थे। वह कक्षा 8 तक ही पढ़ाई कर सके और फिर येयोला में अपने परिवार के छोटे से कारोबार में शामिल हो गए।
साल 1982 में पारख ने अपना व्यवसाय शुरू किया और एक दशक बाद वह राजनीति में भी कूद गए। वह येयोला में म्यूनिसिपल काउंसलर चुने गए।
पारख कहते हैं, "25 साल पहले मेरी शादी हुई थी। मैं अपनी पत्नी से अधिक गहने पहनकर शादी के लिए गया था। दूसरों के लिए यह काफी अजीब सा दृश्य था।"
पारख की पत्नी प्रतिभा पूरे परिवार का ध्यान रखती हैं और वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दे रही हैं। उनके दो बच्चे-सिद्धार्थ (22) और राहुल (21) हैं।
परिवार की जरूरतों को पूरी करने के बाद पारख ने बचे हुए धन का उपयोग अपना शौक पूरा करने के लिए किया और इसी की बदौलत वह आज जीडब्ल्यूआर में शामिल हो सके हैं।
पारख का परिवार उनके इस शौक से इत्तेफाक नहीं रखता और इसे गैरजरूरी जुनून करार देता है और इसे एक लिहाज से नजरअंदाज भी करता है लेकिन उनके रिश्तेदार उन्हें झक्की करार देते हैं।
येयोला की पहचान पैठानी सिल्क साड़ियों के लिए है। साथ ही यहां की शालू और पिताम्बर साड़ियां भी काफी लोकप्रिय हैं। ये दो ब्रांड देश भर में लोकप्रिय हैं।
अमीर और लोकप्रिय होने के बाद भी पारख जमीन से जुड़े हैं। वह सबका ध्यान रखते हैं। वह कई तरह की सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल हैं।
--आईएएनएस
बच्चों की देखभाल से जुड़े अनुभव ऑनलाइन साझा कर सकती हैं मांएं
गुड़गांव, 3 मई (आईएएनएस)। भारत में माताओं के लिए शुरू किए गए एक ऑनलाइन समुदाय 'माईसिटीफोरकिड्स' के जरिए अब माताएं शहरों में अन्य अभिभावकों के साथ अपने अभिभावकता के निजी अनुभव को साझा कर सकती हैं।
इससे अन्य अभिभावकों को उनके बच्चों की बेहतर रूप से देखरेख करने में मदद मिलेगी।
वेबसाइट पर 1000 ब्लॉगरों द्वारा 8000 कहानियां साझा करने के बाद एक नया अभियान 'हैशटैग 1000मम्स 8000 स्टोरीज' लांच किया गया।
'माइसिटीफॉरकिड्स' के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक विशाल गुप्ता ने अपने बयान में कहा, "हम अभिभावकता पर कई शहरों की 1000 महिलाओं द्वारा साझा किए गए उनके निजी अनुभव पाकर काफी खुश हैं। हमारे इस मंच के जरिए, हमने एक ऐसे समुदाय का निर्माण किया है, जिसमें महिलाएं अपने मातृत्व के अनुभव को अन्य महिलाओं के साथ साझा कर सकती हैं।"
उन्होंने कहा, "हम उन सभी माताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने अपने निजी अनुभवों को अन्य अभिभावकों के साथ साझा किया।"
यह अभियान उन मांओं के लिए हैं, जो इस किरदार में आने वाली नई चुनौतियों का सामना कर रही हैं। इससे उन्हें अभिभावक के तौर पर किए जाने वाले कामों को समझने और बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी।
--आईएएनएस
सिंहस्थ कुंभ : लक्ष्मी बने किन्नर अखाड़ा के पहले महामंडलेश्वर
उज्जैन, 2 मई (आईएएनएस)। उज्जैन में चल रहे सिहस्थ कुंभ में हिस्सा लेने आए किन्नर अखाड़ा का पहला महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को बनाया गया। सोमवार को विधि-विधान के साथ लक्ष्मी ने महामंडलेश्वर की पदवी ग्रहण की।
देश में साधु-संतों के 13 अखाड़े हैं, जिनमें किन्नर अखाड़ा शामिल नहीं है। इसके बावजूद किन्नर अपने अखाड़ों की ही तरह सिंहस्थ कुंभ में सुविधाएं दिए जाने की मांग करते रहे हैं, मगर वे इसमें सफल नहीं हुए हैं। इस बार के सिंहस्थ कुंभ में किन्नर अखाड़े को जमीन आवंटित की गई। इस अखाड़े ने अपनी शोभायात्रा भी निकाली थी।
किन्नर अखाड़ा के अजय दास ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि उजड़खेड़ा क्षेत्र में स्थित अखाड़ा के शिविर में एक समारोह आयोजित कर लक्ष्मी को आचार्य महामंडलेश्वर की पूरे विधि-विधान के साथ पदवी ग्रहण कराई गई। उनके द्वारा अखाड़े की नियमावली और उद्देश्य तय किए जाएंगे। अखाड़ा के चार पीठाधीश्वर और चार महंतों का भी चयन किया गया है।
--आईएएनएस
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
जंक फूड से दूर रखने बच्चों के सामने रखें स्वास्थ्यवर्धक विकल्प
न्यूयॉर्क, 8 मई (आईएएनएस)। क्या आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पोषक आहार का ज्यादा सेवन करे और जंक फूड कम खाए? शोधकर्ताओं ने इसके लिए बच्चों के सामने स्वास्थ्यवर्धक...