भोपाल: 31 जनवरी/ मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री तपन भौमिक द्वारा आज दिनांक 30 जनवरी को निगम के प्रबंध निदेशक श्री हरिरंजन राव एवं अपर प्रबंध संचालक श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल सहित निगम के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान निगम के प्रबंध संचालक श्री हरिरंजन राव द्वारा वर्तमान में संचालित सभी गतिविधियों एवं विकास कार्यों की जानकारी दी गई। श्री भौमिक ने निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्याें में तेजी लाने हेतु संबंधितों को निर्देशित भी किया।
इसके पश्चात निगम के कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष श्री भौमिक का जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में निगम मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री भौमिक द्वारा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन की, पर्यटन के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान है, जो कि पर्यटन परिवार के परिश्रम एवं कुशल कार्यशैली का परिचायक है। हम सभी एक परिवार के रूप में अपनी संस्था के लिए सतत् कार्यरत् रहेंगे जिससे निगम सदैव प्रगति की ओर अग्रसर होकर पर्यटन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश निगम मण्डल कर्मचारी संघ के प्रान्त अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव (नीलू) ने श्री भौमिक को शुभकामनाऐं देते हुए बताया कि श्री भौमिक के सामाजिक तथा राजनीतिक अनुभवों से पर्यटन निगम निश्चित रूप से लाभान्वित होगा।
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
क्या वास्तविक दोस्त तय करने में हम हैं फिसड्डी?
लंदन, 7 मई (आईएएनएस)। बहुत सारे लोग यह महसूस करते हैं कि दोस्ती दोतरफा रास्ता है, लेकिन आपके केवल आधे जिगरी दोस्त ही आपको अपना दोस्त समझेंगे। इसका पता एक...