भोपाल: 16 फरवरी/ फार्मासिस्ट के आक्रोश की आग पुरे देश में फेल रही है, मध्यप्रदेश हो या राजस्थान फार्मासिस्ट अपने असंतोष को रोक नहीं पाये।
राजस्थान के फार्मासिस्ट जागृति संस्थान ने आज अलवर में जोरदार रैली और प्रदर्शन किया। फार्मासिस्ट जागृति संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा के नेतृत्व में आज सुबह से ही अलवर में फार्मासिस्ट जुटना शुरू हो गए थे, फार्मासिस्टों ने राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन रजि.(PJSR से संबद्ध) की अलवर जिला इकाई के बैनर तले संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा की अगुवाई में जोरदार रैली निकालकर फार्मेसी एक्ट और ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के लगातार हो रहे उल्लंघन एवं औषधि नियंत्रण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सहायक औषधि नियंत्रक को ज्ञापन दिया।
संस्थान के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह चौधरी ने बताया कि प्रदर्शन में अलवर व आसपास के सैकड़ों फार्मासिस्टों ने भाग लिया और प्रोफेशन के उत्थान के लिए करो या मरो का संकल्प लिया ! रैली को संस्थान के प्रदेश महासचिव नवीन शर्मा, सचिव वीरेन्द्र सैनी, जयपुर शहर अध्यक्ष अरविंद गौड़ एवं देहात अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने भी संबोधित किया !सभी फार्मासिस्ट ने संकल्प लिया की किसी को भी प्रोफेसन में गंदगी नहीं फ़ैलाने देंगे साथ ही औषधि विभाग को दी चेतावनी दी गई जिससे औषधि विभाग भी हुआ कार्यवाई करने को मजबूर , फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवा वितरण कर रहे 5 मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाई करवाई।
वही मध्यप्रदेश में प्रांतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर फार्मासिस्टों के आक्रोश से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया। PPA के अध्यक्ष अम्बर चौहान ने स्वास्थ्यमंत्री को फार्मासिस्ट की समस्याओ का ज्ञापन दे के उन्हें उनकी वो घोषनाये याद दिलाई जो उन्होंने फार्मासिस्ट के सम्मेलन में उनसे की थी।
प्रवक्ता विवेक मौर्य ने मंत्री को फार्मेसी छात्रों और शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया।
उधर उत्तर प्रदेश के फार्मासिस्ट भी १ मार्च को लखनऊ में बड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर रहे है।
राजस्थान से मध्यप्रदेश तक फार्मासिस्टों ने जताया असंतोष
खरी बात
सवाल लोकतांत्रिक अनास्था का
विवेक दत्त मथुरिया आज देश लोकतांत्रिक आस्था और अनास्था के सवाल से जूझ रहा है। इस वक्त देश अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति से सामना कर रहा है। जिसका संकेत सरकार...
राजद्रोह भी सियासत के लिये राजनीतिक हथियार बनकर उभरेगा
एक बड़े चैनल के पत्रकार की आपबीती: भीड़ में से आवाज आई, "भाईसाहब आपका चैनल राष्ट्रवादी नहीं है"
आधी दुनिया
सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...
जीवनशैली
रात की अच्छी नींद से याददाश्त होगी मजबूत
लंदन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अगर आप भी अपनी याददाश्त को तेज बनाना चाहते हैं तो फिर सारी चिंताओं को छोड़ कर अच्छी और भरपूर नींद लें। अच्छी नींद आपकी स्मृति...