मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई
मोदी ने ट्वीट किया, "मैं अपने विद्वान और विवेकशील मित्र रानिल विक्रमसिंघे को जन्मदिन की बधाई देता हूं। कामना करता हूं कि उन्हें लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन मिले।"
उल्लेखनीय है कि 67 वर्षीय विक्रमसिंघे ने इसी वर्ष 9 जनवरी को पड़ोसी देश श्रीलंका के प्रधानमंत्री का पद संभाला था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
उप्र : होली खेलने के दौरान 2 समुदायों में मारपीट
जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत कसाई मंडी के समीप सुबह से ही स्थानीय लोग होली का जश्न मना रहे थे। लोग रंगों व गुलाल में सरोबार थे। अभी होली का जश्न चल ही रहा था। इसी दौरान अचानक कुछ लोगों ने एक समुदाय पर रंग डाल दिया। यह बात उस समुदाय को नगवार गुजरी और उसने अपने साथियों को बुला लिया।
इसके पहले कि कोई कुछ समझता, दोनों समुदाय के बीच गाली गलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों समुदाय में मारपीट होने लगी। मामला बढ़ते देख इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई। यह देख उनके परिजन भी थाने पहुंच गए और पकड़े गए लोगों को छुड़वाने की मांग करने लगे।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उनके परिवार के सदस्यों को बंद कर दिया। पुलिस ने उन्हे वहां भगा दिया। इसके बाद वे एसएसी आवास पहुंचे। यहां भी उनकी फरियाद को गंभीरता से नहीं लिया गया।
हालात को काबू में रखने के लिए कसाई मंडी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
केजरीवाल ने ऑटो-रिक्शा वालों संग मनाई होली
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "अपने परिवार के लोगों मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, ऑटो वालों एवं समर्थकों के साथ होली मनाई। सबको होली मुबारक!"
रंगों का त्योहार होली गुरुवार को देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
महबूबा होंगी पीडीपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार
इस बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कब्रगाह पहुंचीं और अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर प्रार्थना की।
महबूबा अगर मुख्यमंत्री बनती हैं तो उन्हें विधानसभा या विधानपरिषद में से किसी एक का सदस्य बनना होगा और लोकसभा सीट से इस्तीफा देना पड़ेगा।
महबूबा दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं।
महबूबा के पिता व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन के बाद से जम्मू एवं कश्मीर में निर्वाचित सरकार नहीं है।
पिता के निधन के तुरंत बाद ही महबूबा के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें लगाई गईं, लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन बरकरार रखने को लेकर लोगों को संशय में डाल दिया।
दो महीने तक संशय बरकरार रहने के बाद गठबंधन के दोनों साझेदार सरकार गठन को लेकर तैयार हुए, जिसके बाद महबूबा ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
दिल्ली में धूमधाम से मनाई जा रही होली (लीड-1)
राजधानी में विभिन्न शहरों के लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल से सराबोर करते दिखे। गुरुवार सुबह जैसे ही धूप खिली लोगों ने एक दूसरे पर रंग डालने शुरू कर दिए और एक-दूसरे को मिठाइयां बांटनी शुरू कर दी।
लोगों को ढोलक की थाप पर नाचते-गाते और एक-दूसरे के चेहरे पर गुलाल मलते देखा जा रहा है। होली के दिन एक दूसरे को रंग लगाने की परंपरा है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक किसी भी अवांछित घटना की खबर नहीं मिली है। आतंकी हमले के खतरे की खुफिया सूचना को देखते हुए शहर की पुलिस के अलावा ढाई हजार से अधिक अर्धसैनिक बल के कमांडो तैनात किए गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में होली के दौरान स्थिति पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने 400 टीमें तैनात की हैं।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त मुक्तेश चंदर ने कहा, "दोपहर तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।"
दिल्ली अग्निशमन सेवा को हालांकि राजधानी के विभिन्न इलाकों से मामूली आग की 12 से अधिक शिकायतें मिली हैं।
एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "इसके बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। मामूली घटनाएं घटी हैं, जिन पर निगरानी रखी जा रही है।"
राजधानी में विभिन्न जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं, साथ ही यातायात कानूनों का उल्लंघन करने वालों तथा समस्या पैदा करने वालों खासकर महिलाओं से बद्तमीजी करने वालों पर निगरानी रखने के लिए यातायात पुलिस के 2,500 कर्मियों को तैनात किया गया है।
दिल्ली में होली के दौरान अबतक शराब पीकर गाड़ी चलाने के 558 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकांश मामले दक्षिणी दिल्ली के हैं।
विशेष पुलिस आयुक्त मुक्तेश चंदर ने आईएएनएस को बताया, "बुधवार देर रात से अब तक हमने शराब पीकर गाड़ी चलाने के 558 मामले दर्ज किए हैं। दक्षिण दिल्ली में सर्वाधिक 264 मामले दर्ज किए गए हैं।"
पुलिस ने बुधवार को लोगों से आग्रह किया था कि होली आनंद और धींगामस्ती का त्योहार है और वे दूसरों की प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए त्योहार मनाएं।
अतिथियों का मिठाइयां, विशेष रूप से पारंपरिक मिठाई गुजिया से स्वागत किया जा रहा है।
रंगों से पूरी तरह सराबोर रोहिणी के संगम अपार्टमेंट में रहने वाले 14 वर्षीय रोनित तोमर ने कहा, "इस सुबह का मैं लंबे वक्त से इंतजार कर रहा था। होली में बहुत मजा आ रहा है।"
वह छत से रास्ते में जा रहे लोगों पर रंगों से भरे बैलून फेंक रहा है। जब रंग से भीगने वाल ऊपर की ओर देखता हैं, तो वह चिल्लाता है, 'बुरा ना मानो होली है।'
कई लोग तो भांग के नशे में टल्ली हैं। लोग एक दूसरे पर रंग और अबीर फेंक रहे हैं और चिल्ला रहे हैं, 'होली है।'
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
होली के मौके पर गूगल का रंग-बिरंगा डूडल
गूगल के होम पेज पर गुरुवार को होली के अवसर पर विशेष एनिमेशन दिखा। इसमें गूगल के नाम पर विभिन्न प्रकार के रंगों की फुहारें छोड़ते हुए दिखाया गया है। गूगल के इस डूडल में हरे, लाल, पीले, नारंगी और नीले रंगों की फुहारों के बाद हल्के गुलाबी रंग से गूगल लिखा हुआ नजर आ रहा है। यह सभी रंग फुहार के रूप में छूटते हुए दिख रहे हैं।
यह छठी बार है, जब गूगल ने होली पर डूडल बनाया है। इससे पहले गूगल 2001, 2010, 2011, 2014 तथा 2015 में भी डूडल के माध्यम से होली का जश्न मना चुका है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
महबूबा ने सरकार गठन पर बैठक से पहले मुफ्ती की कब्र पर प्रार्थना की
महबूबा दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में अपने पैतृक गृहनगर बिजबेहरा पहुंचने के बाद पिता की कब्र पर पहुंची। अपने विधायकों के साथ बैठक करने के लिए श्रीनगर जाने से पहले वे अपनी एक बेटी के साथ पिता की कब्र पर पहुंची और कुछ क्षण तक प्रार्थना की।
पीडीपी के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि बैठक श्रीनगर स्थित महबूबा के फेयरव्यू आवास पर शाम चार बजे शुरू होगी।
पीडीपी के एक सूत्र ने कहा, "महबूबा ने अपनी पार्टी के विधायकों को इस सप्ताह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक और सरकार गठन को लेकर उनके साथ हुई वार्ता से अवगत कराया था।"
सूत्र ने कहा, "राज्य में सरकार के गठन को लेकर पार्टी आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करेगी।"
पीडीपी विधायक दल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन बनाए रखने को लेकर फैसले की जिम्मेदारी महबूबा पर ही छोड़ दी है।
पार्टी ने हालांकि अभी तक उन्हें विधायक दल का नेता नामित नहीं किया था, जो सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले की एक संवैधानिक शर्त है। सूत्रों ने कहा कि पीडीपी विधायक दल द्वारा महबूबा को विधायक दल का नेता निर्वाचित करने की संभावना है।
लेकिन मीडिया में आ रही अटकलों के मुताबिक, उन्होंने किसी और को विधायक दल का नेता निर्वाचित करने का फैसला किया है, ताकि वे पार्टी के अध्यक्ष पद पर बरकरार रह सकें और साथ ही लोकसभा सदस्य भी रहें।
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, इसकी कम ही संभावना है कि महबूबा किसी और को मुख्यमंत्री बनाएंगी, क्योंकि इससे पार्टी में अंदरूनी कलह पैदा हो सकती है।
पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ने यहां कहा, "वे पार्टी की निर्विवाद नेता हैं। उनके समान दूसरा कोई नहीं। वे ही मुख्यमंत्री बनेंगी।"
महबूबा दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। यदि उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाता है, तो उनके जम्मू एवं कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।
ऐसी परिस्थिति में उन्हें विधानसभा या विधानपरिषद में से किसी एक का सदस्य बनना होगा और लोकसभा सीट से इस्तीफा देना पड़ेगा।
महबूबा के पिता व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन के बाद से जम्मू एवं कश्मीर में निर्वाचित सरकार नहीं है।
पिता के निधन के तुरंत बाद ही महबूबा के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें लगाई गईं, लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन बरकरार रखने को लेकर लोगों को संशय में डाल दिया।
दो महीने तक संशय बरकरार रहने के बाद गठबंधन के दोनों साझेदार सरकार गठन को लेकर तैयार हुए, जिसके बाद मुफ्ती ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
भोपाल में होली खेल रही बालिका का अपहरण
भोपाल, 24 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में होली खेल रही 10 वर्षीय बालिका का अज्ञात युवक ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका की तलाश तेज कर दी है।
अवधपुरी थाने से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को खजूरी क्षेत्र में जसवंत जाटव की 10 वर्षीय बेटी सरिता घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ होली खेल रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति साइकिल से आया और उस बालिका को कुछ प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को थाने में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी और बालिका की तलाश में सक्रिय है, मगर अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
बाल ठाकरे की हत्या का प्रयास किया गया था : डेविड हेडली
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जी.ए.सनाप की विशेष अदालत के समक्ष अमेरिका से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हेडली ने कहा, "जहां तक मेरी जानकारी है, शिव सेना प्रमुख की हत्या का प्रयास किया गया था। उनकी हत्या का प्रयास करनेवाला व्यक्ति पुलिस हिरासत से फरार हो गया था।"
26/11 मामले में मुकदमे का सामना कर रहे सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान द्वारा हेडली से दूसरे दिन की जिरह के दौरान उसका यह खुलासा सामने आया है।
जब खान ने हेडली से पूछा कि उसने दादर स्थित शिव सेना भवन का कितनी बार मुआयना किया और इसके पीछे उसका मकसद क्या था, इसके जवाब में हेडली ने कहा कि उसने दो बार वहां का का मुआयना किया और इस बात को दोहराया कि लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर बाल ठाकरे थे।
इस सवाल के जवाब में कि किसके निर्देश पर उसने शिव सेना भवन का दौरा किया, हेडली ने कहा कि उसने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के साजिद मीर के कहने पर ऐसा किया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
हैदराबाद में युवक ने कन्हैया पर चप्पल फेंकी
सुंदराय विज्ञान केंद्रम में संवेधानिक अधिकार विषय पर आयोजित सेमीनार के दौरान कन्हैया जैसे ही अपने विचार रखने के लिए उठा, नारे लगाते एक युवक ने उस पर चप्पल फेंक दी।
चप्पल हालांकि कन्हैया को नहीं लगी। चप्पल फेंकने वाला युवा श्रोताओं के बीच बैठा था। उस युवक ने कहा कि आखिर अफजल गुरू जैसे आतंकवादी का समर्थन करने वाले कन्हैया को यहां मंच साझा क्यों करने दिया गया।
ऑल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं और दर्शकों में शामिल कुछ लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी लेकिन कन्हैया ने उस युवक की पिटाई नहीं करने की अपील की।
पुलिस ने बीच-बचाव ्िर या और उस युवक को हिरासत में ले लिया। उस युवक के साथ आए एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
भगत सिंह का सपना और आजादी
विवेक दत्त मथुरिया 23 मार्च को पूरा देश भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को आजादी के लिए उनकी शहादत के लिए याद करता है। बड़ा सवाल यह है कि क्या...
आधी दुनिया
18 मार्च, विश्व निद्रा दिवस: बैरन नींद न आए..महिलाओं में अनिद्रा की समस्या
नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। अनिद्रा और कम नींद उन समस्याआंे में से है जिनसे महिलाएं अक्सर ग्रस्त रहती हैं। एक अनुमान के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाओं में...
जीवनशैली
तनावाग्रस्त व्यक्ति को महिला साथी के प्रति संवेदनशील बनाता है 'लव हार्मोन'
लंदन, 21 मार्च (आईएएनएस)। 'लव हार्मोन' कहे जाने वाले ऑक्सीटोसिन को गंभीर आघात या ऑपरेशन के बाद तनाव से ग्रस्त (पीटीएसडी) मरीजों को दिए जाने पर उनमें महिलाओं के प्रति...