उज्जैन, 22 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में अप्रैल-मई में होने वाले सिंहस्थ कुंभ को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया जा रहा है।
मेला आयोजन समिति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सिंहस्थ को पॉलीथिन-मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए गठित उप-समिति जन-भागीदारी के साथ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को पॉलीथिन का उपयोग न करने की हिदायत देगी।
सिंहस्थ को पॉलीथिन-मुक्त बनाने के लिए चलाए जाने वाले अभियान के तहत क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में दोने-पत्तल और स्टील के बर्तन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
इसी तरह सिंहस्थ के दौरान खाद्य पदार्थो की आपूर्ति के लिए उप समिति गठित की गई है। इस उप-समिति की सोमवार को हुई बैठक में बताया गया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग मेला क्षेत्र में अस्थायी राशन-कार्ड जारी करेगा।
इसके साथ ही 17 रसोई गैस एजेंसियों को गैस की आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है। मेला क्षेत्र में दूध की आपूर्ति के लिए 145 अस्थायी केंद्र भी होंगे। समिति की बैठक में खाद्य पदार्थो के परिवहन की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह भी तय हुआ कि जोन एवं सेक्टर कार्यालयों में उचित मूल्य, दुकानों, मिल्क पार्लर, नाप-तौल और खाद्य निरीक्षकों के मोबाइल नम्बर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस ।
सिंहस्थ को 'पॉलीथिन मुक्त' बनाने के लिए चलेगा अभियान
खरी बात
छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र
माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर. महोदय, इस राज्य के मुख्य सेवक को इस देश के एक तुच्छ नागरिक का सलाम. आशा है, मेरे संबोधन को आप व्यंग्य नहीं समझेंगे, क्योंकि देश...
भाजपा राज्यसभा में जीतना चाहती है अतिरिक्त सीटें
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
वजन घटाने की सर्जरी से घट सकती है मोटे मरीजों की मौत दर
लंदन, 5 जून (आईएएनएस)। मोटापा से ग्रस्त मरीज जो वजन कम करने के लिए सर्जरी कराते हैं, उनकी मोटापे की वजह से मरने की आशंका सर्जरी नहीं कराने वालों की...