गांधी परिवार के पास मोदी के कुछ राज हैं : केजरीवाल
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "गांधी परिवार के पास मोदी जी के कुछ राज हैं। इसलिए मोदी जी कभी गांधी परिवार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाते।"
इससे पहले, केजरीवाल ने अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच साठगांठ का आरोप लगा चुके हैं।
गौरतलब है कि ये हेलीकॉप्टर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासनकाल में खरीदे गए थे।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती भी दी।
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि पिछले महीने अगस्तावेस्टलैंड सौदे पर इटली की अदालत के फैसले में सोनिया गांधी का नाम आने की वजह से वह निशाने पर हैं।
--आईएएनएस
हेल्प गुरु एप : कई परेशानियों का एक समाधान
दरअसल यहां बात की जा रही है एक ऐसे एप की, जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी भी सर्विस प्रोवाइडर को ढूंढ़ सकते हैं।
यह एप है हेल्प गुरु। कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस एप की हर विशेषता इसे यूनीक बनाती है। इसके सहारे आप अपना समय और ऊर्जा बचा सकते हैं।"
कंपनी का कहना है कि छोटी से छोटी परेशानी जैसे गाड़ी खराब हो, बिजली गड़बड़ हो, घर के बाग की कटाई, दीवारें पेंट करवानी हो या कोई भी आईटी संबंधित दिक्कतें हों तो हेल्प गुरु उपयोगकर्ता को उनके अपने ही इलाके के सर्विस प्रोवाइडर को ढूंढने में सहायता मुहैया करता है। इस एप की मदद से अभिभावक अपन बच्चों के लिए शिक्षक ढूंढ़ सकते हैं। यानी अब कुछ भी आपकी पहुंच से बाहर नहीं होगा।
कैसे काम करता है हेल्प गुरु :
किसी भी तरह के स्मार्टफोन पर इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है। उपयोगकर्ता वेबसाइट पर ऑनलाइन भी अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा हेल्प गुरु के नंबर पर भी कॉल की जा सकती है।
एप की खासियत :
हेल्प गुरु ये सुविधा 28 वर्गो और 180 उप वर्गो में प्रदान कर रही है। विज्ञापन और इवेंट मार्केटिंग इंडस्ट्री में ख्याति पाने के बाद अनुभवी उद्यमियों के समूह की मदद से हेल्प गुरु ने आम जनता के रोजमर्रा की छोटी से छोटी परेशानियों के निपटारे के लिए इस एप को लॉन्च किया है।
सबसे प्रमुख बात ये है कि वो चाहे प्लम्बर हो, इलेक्ट्रीशियन हो, पेंटर हो या ड्राइवर, ये सारे प्रशिक्षित लोग उस खास जगह के ही होंगे, जहां आपको जरूरत होगी।
हेल्प गुरु ने 3500 से ज्यादा प्रशिक्षित पेशेवर लोगों को और उनके सर्विस कर्मचारियों को एक साथ लाने में सफल हुई है। इसे लोकल पुलिस और कोर ऑफिसियल टीम के सत्यापन के बाद एक प्लेटफार्म पर लाया गया है।
--आईएएनएस
कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों से 4 राइफल छीनीं
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "आतंकवादियों ने अदीजन गांव में तैनात एक अल्पसंख्यक गार्ड से दो सेल्स-लोडिंग राइफ (एसएलआर) व दो इंडिया स्मॉल आर्म्स सिस्टम (इंसास) सहित चार सर्विस राइफल छीन लीं।"
अधिकारी ने कहा कि चार गार्डो व उनके गार्ड कमांडर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
--आईएएनएस
बिहार के गया में छात्र की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने रविवार को बताया कि जदयू से विधान परिषद की सदस्य मनोरमा देवी और बिंदी यादव के बेटे रॉकी यादव ने एक कारोबारी के बेटे आदित्य सचदेवा पर शनिवार देर रात कथित तौर पर गोली चला दी।
बिंदी यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि है।
जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि गया में आादित्य की हत्या के विरोध में प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए बिंदी यादव को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि रॉकी की नई लैंड रोवर कार को रास्ता नहीं देने पर उसकी आदित्य के साथ बहस हो गई, जिसके बाद रॉकी ने गुस्से में उस पर गोली चला दी।
पुलिस ने रॉकी के पिता के घर से उसकी कार भी बरामद कर ली है।
--आईएएनएस
गूगल ने खास अंदाज में कहा, हैप्पी मदर्स डे
दुनियाभर में मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। आज वही खास दिन है और इसे और अलग बनाया है, गूगल ने। उसका होमपेज डूडल आज पूरी तरह मां को समर्पित नजर आ रहा है। इसमें बनाई गई बेली(जूती) मां और एक जोड़ी छोटी सी चप्पलें उसकी संतान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
गूगल के छह वर्ण मसलन जी, ओ, ओ, जी, एल, ई में ओ, ओ की जगह मां की बेली को दी गई है, जिनके अंदर दो छोटे-छोटे दिल भी धड़क रहे हैं। ये दिल जाहिर तौर पर अपने बच्चे से बेपनाह निश्छल प्यार करने वाली एक मां के प्रतीक हैं।
--आईएएनएस
मप्र में आंधी चलने का अनुमान
भोपाल, 8 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर रविवार की सुबह राहत भरी रही और धूप की चुभन भी कम रही। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर तेज आंधी चलने की संभावना जताई है।
                          
                          राज्य में रविवार को मौसम राहत भरा है। इसकी वजह बीते दिनों हवाओं के साथ हुई बारिश है। भोपाल का रविवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, इंदौर का 23 डिग्री, ग्वालियर का 23.2 डिग्री और जबलपुर का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
                          
                          इससे पहले शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री, इंदौर का 37.3 डिग्री, ग्वालियर का 39.7 डिग्री और जबलपुर का 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
                          
                          --आईएएनएस
हिमाचल बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई
शिमला, 8 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार रात एक बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक घायल हो गए।
                          
                          पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस धर्मशाला से किन्नौर जिले के रिकांग पिओ जा रही थी। यह शिमला से लगभग 200 किलोमीटर दूर जोंगिदर नगर के पास खाई में गिर गई। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे।
                          
                          प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक लोगों के होने और सड़कों की बुरी स्थिति की वजह से यह दुर्घटना हुई।
                          
                          एक पीड़ित ने बताया, "विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को रास्ता देने के लिए बस मोड़ पर खड़ी थी कि तभी अचानक सड़क का वह हिस्सा नीचे ढह गया।"
                          
                          पुलिस अधिकारी का कहना है कि अधिकतर घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
                          
                          उन्होंने कहा कि ज्यादातर घायलों को कांगड़ा जिले के टांडा में राजेंद्र प्रसाद गवर्मेट मेडिकल कॉलेज और चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
                          
                          मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को राजेंद्र प्रसाद गवर्मेट मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
                          
                          परिवहन मंत्री जी.एस.बाली ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए और पीड़ितों के परिवार वालों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की।
                          
                          --आईएएनएस
दिल्ली में सुबह धूप
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, "आज दिनभर आसमान में आंशिक बदली छाई रहेगी। रविवार शाम और सोमवार सुबह धुंध रह सकती है।"
अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
आईएमडी के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे वातावरण में आद्र्रता 53 प्रतिशत दर्ज की गई।
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
--आईएएनएस
दिल्ली में बेल्जियम की युवती से छेड़छाड़, कैब चालक हिरासत में
पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में दक्षिण दिल्ली के सी.आर.पार्क पुलिस थाने में युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
युवती ने इस घटना के कुछ ही घंटों बाद शनिवार रात को पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने आईएएनएस को बताया, "हमने युवती की शिकायत के बाद राजस्थान के अलवर निवासी कैब चालक राज सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।"
पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवती ने गुड़गांव से दिल्ली के लिए कैब बुक की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चालक ने युवती से कहा कि कैब का जीपीएस सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसके बाद वह चालक को दिल्ली में अपना गंतव्य बताने के लिए आगे की सीट पर बैठ गई।
--आईएएनएस
हिमाचल प्रदेश में बस दुर्घटना, 9 की मौत
पुलिस ने बताया कि हिमाचल पथ रिकांग पिओ जा रही थी। यह शिमला से लगभग 200 किलोमीटर दूर जोंगिदर नगर के पास खाई में गिर गई।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि अधिकतर घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर घायलों को कांगड़ा जिले के टांडा में राजेंद्र प्रसाद गवर्मेट मेडिकल कॉलेज और चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर मुड़ते समय चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस खाई में जा गिरी।
--आईएएनएस
- 1
 - 2
 - 3
 - 4
 - 5
 - 6
 - 7
 - 8
 - 9
 - 10
 - »
 - End
 
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
क्या वास्तविक दोस्त तय करने में हम हैं फिसड्डी?
लंदन, 7 मई (आईएएनएस)। बहुत सारे लोग यह महसूस करते हैं कि दोस्ती दोतरफा रास्ता है, लेकिन आपके केवल आधे जिगरी दोस्त ही आपको अपना दोस्त समझेंगे। इसका पता एक...

                        
                      