BREAKING NEWS
एसबीआई के सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी जल्द : जेटली
मोदी विरोधी संजय जोशी अब मुसलमानों पर डालेंगे डोरे
दिल्ली उच्च न्यायालय में सुशील कुमार की याचिका खारिज (लीड-1-संशोधित)
जापान में अमेरिकी नौसैनिकों के शराब पीने पर रोक
ओबामा के रमजान संदेश में ट्रंप पर कटाक्ष
हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी को मिला हीरो मोटोकॉर्प्स का साथ
यामाहा ने तुलसी के 500 पौधे वितरित किए
दिल्ली उच्च न्यायालय में सुशील कुमार की याचिका खारिज (लीड-1)
जोगी बनाएंगे नई पार्टी, लोगों से मांगे सुझाव
यूजीसी कानून में संशोधन वापस ले सरकार : वाम दल

LIVE News

एसबीआई के सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी जल्द : जेटली

मोदी विरोधी संजय जोशी अब मुसलमानों पर डालेंगे डोरे

दिल्ली उच्च न्यायालय में सुशील कुमार की याचिका खारिज (लीड-1-संशोधित)

जापान में अमेरिकी नौसैनिकों के शराब पीने पर रोक

ओबामा के रमजान संदेश में ट्रंप पर कटाक्ष

ताइवान की बेरोजगारी दर 16 महीने के उच्चतम स्तर पर

ताइपे, 22 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ताइवान में बेरोजगारी दर फरवरी 2016 में 3.95 प्रतिशत रही है, जो अक्टूबर 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है।

जनवरी 2016 में बेरोजगारी दर 3.87 प्रतिशत और फरवरी 2015 में यह दर 3.69 प्रतिशत रही थी।

बेरोजगार लोगों की संख्या मामूली बढ़कर 4,62,000 रही है, जबकि देश में कुल कामगारों की संख्या 1.123 करोड़ है।

युवाओं में (15 से 24 वर्ष के बीच) बेरोजगारी दर 11.89 प्रतिशत रही है, जबकि 25 से 44 वर्ष के लोगों में बेरोजगारी दर 4.16 प्रतिशत रही। यह दर 45 से 64 वर्ष के लोगों में 2.2 प्रतिशत है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • एसबीआई के सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी जल्द : जेटली
    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समेकन के मुद्दे पर सरकार फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के प्रस्ताव पर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर कोई निर्णय ले लिया जाएगा।

    जेटली ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ यहां आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "हम फिलहाल एसबीआई पर विचार कर रहे हैं। इसका प्रस्ताव सरकार के पास है और इस पर जवाब दिया जाएगा। सरकार की नीति कुल मिलाकर समेकन के पक्ष में है। मैंने बजट में ही इसका संकेत दे दिया है।"

    यह पूछने पर कि निर्णय कब लिया जाएगा, जेटली ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि इसे जल्द मंजूरी दे दी जाएगी।"

    एसबीआई के बोर्ड ने पिछले महीने अपने पांच सहयोगी बैंकों -स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद- के साथ ही भारतीय महिला बैंक के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी और इसके लिए सरकार से मंजूरी मांगी है।

    एसबीआई के सहयोगी बैंकों में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर सूचीबद्ध हैं, जबकि इस विलय से संयुक्त रूप से 50 करोड़ उपभोक्ताओं का एक आधार तैयार होगा।

    --आईएएनएस
  • यामाहा ने तुलसी के 500 पौधे वितरित किए
    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास के तहत यामाहा मोटर इण्डिया ग्रुप कंपनीज ने सोमवार को देशभर में अपने सभी कार्यालयों और संयंत्रों में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 5,000 से ज्यादा तुलसी के पौधे वितरित किए। कर्मचारियों ने इस मौके पर आयोजित पोस्टर मेकिंग एवं क्विज प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि जैव विविधता संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए छह जून से 11 जून के बीच कंपनी ने कई गतिविधियां आयोजित की है। इस साल संयुक्त राष्ट्र ने विश्व पर्यावरण दिवस के लिए विशेष थीम 'वन्यजीवों के अवैध कारोबार के खिलाफ संघर्ष (फाइट अगेंस्ट द इलिगल ट्रेड इन वाइल्ड लाइफ)' की घोषणा की, जिसका नारा है 'गो वाइल्ड फॉर लाइफ।'

    कंपनी के सूरजपुर, फरीदाबाद और चेन्नई स्थित तीनों संयंत्रों में विशेष गतिविधियां आयोजित की गईं।

    इसके अलावा चार जून को दिल्ली/एनसीआर, मुम्बई, पुणे, चेन्नई, कोलकाता सहित विभिन्न शहरों में इंडिया यामाहा मोटर की 32 डीलरशिप पर मुफ्त प्रदूषण जांच शिविरों का आयोजन किया गया। इस दिन डीलरशिप पर आने वाले उपभोक्ताओं को भी तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

    --आईएएनएस
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 लाख उपभोक्ताओं तक पहुंचेगी सियाम
    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। वाहन निर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) ने सोमवार को कहा कि उसकी पहल सोसाइटी फॉर आटोमोटिव फिटनेस एंड एनवॉरमेंट (सेफ) के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 लाख उपभोक्ताओं तक पहुंचा जाएगा।

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि पर्यावरण दिवस पर 5,500 ऑटोमोबाइल डीलरशिप पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके तहत अनूठी पहल जैसे बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, उपभोक्ताओं के लिए पर्यावरण संरक्षण के टिप्स, पौधों का वितरण, पौधरोपण, हरियाली को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न जागरूकता रैलियांे और जुलूसों का आयोजन डीलरशिप आउटलेटों पर किया गया।

    कंपनी ने कहा है कि यह देशव्यापी पहल सोमवार को भी जारी रहा और इस जागरूकता पहल की पहुंच को बढ़ाने के लिए कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ये गतिविधियां एक सप्ताह तक जारी रहेंगी।

    इस मौके पर सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, "भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग एक ऐसा मंच मुहैया करा रहा है, जिसके जरिए आम जनता को पर्यावरण के बारे में जागरूक बनाया जा सकता है।"

    --आईएएनएस
  • यूसी वेब ने पेश किया यूसी न्यूज
    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। प्रमुख मोबाइल इंटरनेट कंपनी यूसी वेब इंक ने सोमवार को यूसी न्यूज एप और एक बेहतर यूसी ब्राउजर पेश किया। यह एप खास तौर पर भारत के लिए पेश किया गया है। यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर दी।

    बयान के मुताबिक, अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप की सहायक कंपनी ने यह भी घोषणा की कि यूसी ब्राउजर इंडिया के मासिक सक्रिय उपभोक्ताओं का आधार आठ करोड़ तक पहुंच गया है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। यूसी ब्राउजर को एक सामग्री प्रदाता के तौर पर बदला गया है और स्टैटकाउंटर के मुताबिक यह भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है, जिसकी मई, 2016 तक बाजार में करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी थी।

    अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप के यूसी वेब कारोबार के महाप्रबंधक केनी ये ने कहा, "डिजिटल सामग्री के उपभोग में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है और चुनौती यह है कि हम किस तरह विभिन्न प्रकार की सामग्री इस्तेमाल करने वालों की जरूरतें पूरी कर सकते हैं।"

    यूसी न्यूज एक ऐसा प्लेटफॉर्म देता है, जो पारंपरिक और नई मीडिया सामग्री दोनों एक ही जगह उपलब्ध कराता है। यूसी न्यूज इस्तेमाल करने के लिहाज से एक आसान एप है और इसमें एक अनोखा और इस्तेमाल के लिहाज से आसान इंटरफेस है। इस एप पर क्रिकेट, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन, फिल्म, जीवनशैली, स्वास्थ्य जैसी कई श्रेणियों में समाचार उपलब्ध हैं।

    बयान के मुताबिक, यूसी न्यूज फेसबुक और ट्विटर पर लोकप्रिय हो रहे प्रमुख शब्दों पर नजर रखता है और उपयोगकर्ताओं को ट्रेंड कर रहे विषयों पर सलाह देता है।

    --आईएएनएस
  • चीन का ड्रोना बाजार 2025 तक 11 अरब डॉलर से बड़ा होगा
    बीजिंग, 6 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन का ड्रोन बाजार 2025 तक बढ़कर 75 अरब युआन (11.54 अरब डॉलर) का हो सकता है। यह अनुमान परामर्श कंपनी आईरिसर्च ने अपने एक शोध पत्र में जाहिर किया है।

    शोध पत्र के मुताबिक, 2025 के अंत तक ड्रोन का उपयोग आसमान (ऊपर) से फोटो शूटिंग, खेत में रसायनों के छिड़काव, वन संरक्षण और सुरक्षा सेवा में होने लगेगा।

    रपट के मुताबिक, गत एक साल में देश के असैन्य ड्रोन बाजार में 50 फीसदी से अधिक विस्तार हुआ है।

    शेंझेन की प्रौद्योगिकी कंपनी डीजेआई की वैश्विक ड्रोन बाजार में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी वाणिज्यिक और मनोरंजन ड्रोनों की एक प्रमुख निर्माता है। मनोरंजन ड्रोनों का उपयोग आसमान से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने में किया जाता है। यूरोप और उत्तर अमेरिका कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में से हैं।

    शोध पत्र में उद्योग के सामने मौजूद अनेक अनिश्चितताओं और चुनौतियों का भी उल्लेख किया गया है। इनमें शामिल हैं नाकाफी नियमन और ड्रोनों का सीमित उपयोग। ड्रोन उत्पादों को अधिक टिकाऊं और भरोसेमंद बनाने के लिए प्रौद्योगिकी में भी सुधार किए जाने की जरूरत है।

    --आईएएनएस
  • बुरे ऋण से निपटने बैंकों को अधिक शक्तियां दी जाएंगी : जेटली
    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संकेत दिया कि बुरे ऋण से निपटने के लिए बैंकों को अधिक शक्तियां दी जाएंगी।

    सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ तिमाही प्रदर्शन समीक्षा बैठक करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जेटली ने कहा, "बैंकों के सशक्तीकरण के लिए कई सुझाव आए हैं, ताकि वे स्थिति (बुरे ऋण) से निपट सकें। सरकार बैंकों को इस मामले में सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

    उन्होंने कहा, "एक प्रमुख मुद्दा है क्रेडिट ऋण और बैंकिंग गतिविधियों का विस्तार। हमें निश्चित रूप से बैंकों को पूर्ण सहयोग देना चाहिए, ताकि वे विकास को संबल देने की उनकी क्षमता बरकरार रहे।"

    उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से बैंकों का ध्यान गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) पर रहना चाहिए, लेकिन वित्तीय समावेशीकरण योजना पर भी काम जारी रहना चाहिए। हम बैंकों को सहयोग दे रहे हैं, ताकि वे ऋण और क्रेडिट विकास में सहयोग दे सकें।"

    उन्होंने कहा, "मैंने यह संकेत दे दिया है कि चर्चा बैंकों के सशक्तीकरण, बैंकों की सुरक्षा और समाधान निर्माण करने पर केंद्रित है।"

    सरकारी बैंकों के तिमाही परिणाम में घाटे में हो रही वृद्धि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक प्रावधान किए जाने की वजह से बैंकों ने कुल करीब 18,000 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है।

    उन्होंने कहा, "सरकार यह भी मानती है कि कुछ कारोबारी क्षेत्रों की समस्या के कारण भी एनपीए बढ़ रहा है।"

    जेटली ने यह भी उम्मीद जताई कि ऋण शोधन और दिवालियापन कानून से बैंकों को तनावग्रस्त संपत्तियों से निपटने में काफी सहायता मिलेगी।

    --आईएएनएस

खरी बात

छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र

माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर. महोदय, इस राज्य के मुख्य सेवक को इस देश के एक तुच्छ नागरिक का सलाम. आशा है, मेरे संबोधन को आप व्यंग्य नहीं समझेंगे, क्योंकि देश...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

वजन घटाने की सर्जरी से घट सकती है मोटे मरीजों की मौत दर

लंदन, 5 जून (आईएएनएस)। मोटापा से ग्रस्त मरीज जो वजन कम करने के लिए सर्जरी कराते हैं, उनकी मोटापे की वजह से मरने की आशंका सर्जरी नहीं कराने वालों की...