JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
दिल्ली में सड़क हादसे में 3 की मौत
न्यूजीलैंड के अतिरिक्त सैनिक इराक रवाना
इंफोसिस का शुद्ध लाभ 2015-16 में 9.4 फीसदी बढ़ा (लीड-1)
रामनवमी पर राममय हुआ बिहार
नासा के अंतरिक्ष यान शनि ग्रह पर धूल का पता लगाया
इंफोसिस का सालाना आय वृद्धि अनुमान 14.7 फीसदी
हीरो एमटीबी हिमालया शिमला रैली का आगाज
रियो 2016 ने 10 लाख टिकटों की लगाई सेल
इंफोसिस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 16 फीसदी बढ़ा
भारत के साथ शांति वार्ता जारी : पाकिस्तान

LIVE News

दिल्ली में सड़क हादसे में 3 की मौत

न्यूजीलैंड के अतिरिक्त सैनिक इराक रवाना

इंफोसिस का शुद्ध लाभ 2015-16 में 9.4 फीसदी बढ़ा (लीड-1)

रामनवमी पर राममय हुआ बिहार

नासा के अंतरिक्ष यान शनि ग्रह पर धूल का पता लगाया

आईपीएल : मुम्बई का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला

मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के तहत वानखेड़े स्टेडियम में जारी पहले मैच में मुम्बई इंडियंस टीम ने शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

मुंबई इस आईपीएल में मौजूदा चैम्पियन के तौर पर उतरी है। वहीं, पुणे का यह पहला आईपीएल मैच है। टीम चेन्नई सुपर किंग्स के प्रतिबंधित हो जाने के बाद आईपीएल खेल रही है।

पुणे की कमान चेन्नई को दो बार खिताब दिलाने वाले आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के हाथों में है।

दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत कर अपने अभियान की विजयी शुरुआत करना चाहेंगी।

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, केरन पोलार्ड, लेंडल सिमंस, जोस बटलर, मिशेल मैकक्लेनाघन, एस. गोपाल, अंबाती रायडू, विनय कुमार।

पुणे सुपर जाएंट्स : मेहन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, फॉफ दू प्लेसिस, मिशेल मार्श, रजत भाटिया, एम. अश्विन, केविन पीटरसन, अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, इशांत शर्मा, आरपी सिंह।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • हीरो एमटीबी हिमालया शिमला रैली का आगाज
    शिमला, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में पांचवीं हीरो एमटीबी हिमालया शिमला-2016 साइकिल रैली का आगाज शुक्रवार को हो गया। इस रैली में इस बार 105 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

    दो चरणों में आयोजित होने वाली यह रैली 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पहले दिन शिमला के वुडविला पैलेस से शुरू हुई यह रैली रिज, गर्टन कैसल, तारा देवी, शीलगांव, आनंद पुर, सतहुल पुल, जानेद घाट, दोचि होते हुए कानेचि तक जाएगी।

    'हिमालय एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रोमोशन एसोसिएशन (एचएएसटीपीए)' द्वारा बीते पांच सालों से आयोजित की जा रही इस रैली ने तीन साल में देवेन्द्र शर्मा, अक्षय और शिवेन्द्र जैसे कुछ बेहतरीन चालक दिए हैं।

    युवा और अनुभवी महिला तथा पुरुष चालकों को शानदार प्लेटफॉर्म देने वाली इस रैली में इस साल पहली बार भारतीय नौसेना की टीम भी हिस्सा ले रही है। इसके अलावा सैन्य बलों से सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।

    इस रैली में इस साल 17 शहरों और अन्य टीमों के 100 चालकों ने पंजीकरण कराया है। रैली को चार भागों में विभाजित किया गया है। पहला मास्टर्स सोलो कैटेगरी है, जिसमें 19 चालक हिस्सा ले रहे हैं। दूसरा मैन सोलो कैटेगरी है, जिसमें इस साल 61 चालक हैं। वुमैन कैटेगरी में छह चालक हैं, जबकि स्टूडेंट कैटेगरी में बीते संस्करणों की तुलना में सबसे अधिक 14 चालक हैं।

    इस रैली के दौरान चालक दो दिनों में कुल 3100 मीटर की ऊंचाई नापेंगे। इस दौरान सबसे अधिक ऊंचाई 2665 मीटर होगी।

    कानेचि में कैम्प लगेगा और फिर रैली दूसरे दिन कानेचि से जानेद घाट के लिए रवाना होगी। कानेचि से जानेद घाट तक का मार्ग प्रतिस्पर्धी नहीं होगा। पहले दिन जानेद घाट से दोचि और दोचि से कानेचि तक का मार्ग भी प्रतिस्पर्धी नहीं होगा। दूसरे दिन जानेद घाट से रैली कोटि, मुंडा घाट होते हुए चीनी बंग्लो पर समाप्त होगी। इसके बाद चालक संजोली, राजभवन होते हुए वुडविले पैलेस पुहंचेंगे। संजोली से वुडविले का मार्ग प्रतिस्पर्धी नहीं होगा।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • रियो 2016 ने 10 लाख टिकटों की लगाई सेल
    रियो डी जेनेरियो, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। रियो 2016 के आयोजतों ने ओलम्पिक खेलों के 10 लाख टिकटों को सेल पर रख दिया है।

    चार साल के अंतराल में आयोजित होने वाले इस सबसे बड़े खेल समारोह में शामिल होने के लिए यह लोगों के पास आखिरी मौका है।

    समाचार न्यूज एजेंसी 'एजेंसिया ब्रासील' के अधिकारियों ने बताया कि इस सेल में पुरुष बास्केटबॉल और फुटबॉल के आखिरी दौर, उद्घाटन समारोह के टिकट भी शामिल हैं।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओलम्पिक खेलों के लिए पहले से ही उपलब्ध 57 लाख टिकटों में से 35 लाख टिकट बिक चुके हैं।

    टिकट बिकने के चरण के समापन के बारे में अभी कोई ताजा जानकारी नहीं है।

    ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक ओलम्पिक खेलों और सात से 18 सितम्बर तक पैरालम्पिक खेलों का आयोजन होना है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • हीरो एमटीबी हिमालया शिमला रैली आगाज के लिए तैयार

    शिमला, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पांचवीं हीरो एमटीबी हिमालया शिमला-2016 साइकिल रैली का शुक्रवार को आगाज होगा। दो दिनों तक चलने वाली इस रैली में 100 चालक दो चरणों में 120 किलोमीटर की दूरी के दौरान प्रतिस्पर्धा करेंगे।

    'हिमालय एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रोमोशन एसोसिएशन (एचएएसटीपीए)' द्वारा बीते पांच सालों से आयोजित की जा रही इस रैली ने तीन साल में देवेन्द्र शर्मा, अक्षय और शिवेन्द्र जैसे कुछ बेहतरीन चालक दिए हैं।

    युवा और अनुभवी महिला तथा पुरुष चालकों को शानदार प्लेटफॉर्म देने वाली इस रैली में इस साल पहली बार भारतीय नौसेना की टीम भी हिस्सा ले रही है। इसके अलावा सैन्य बलों से सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।

    इस रैली में इस साल 17 शहरों और अन्य टीमों के 100 चालकों ने पंजीकरण कराया है। रैली को चार भागों में विभाजित किया गया है। पहला मास्टर्स सोलो कैटेगरी है, जिसमें 19 चालक हिस्सा ले रहे हैं। दूसरा मैन सोलो कैटेगरी है जिसमें इस साल 61 चालक हैं। वुमैन कैटेगरी में छह चालक हैं, जबकि स्टूडेंट कैटेगरी में बीते संस्करणों की तुलना में सबसे अधिक 14 चालक हैं।

    इस रैली के दौरान चालक दो दिनों में कुल 3100 मीटर की ऊंचाई नापेंगे। इस दौरान सबसे अधिक ऊंचाई 2665 मीटर होगी।

    रैली की शुरुआत वुडविले पैलेस से होगी और वह रिज, गर्टन कैसल, तारा देवी, शीलगांव, आनंद पुर, सतहुल पुल, जानेद घाट, दोचि होते हुए कानेचि तक जाएगी।

    कानेचि में कैम्प लगेगा और फिर रैली दूसरे दिन कानेचि से जानेद घाट के लिए रवाना होगी। कानेचि से जानेद घाट तक का मार्ग प्रतिस्पर्धी नहीं होगा। पहले दिन जानेद घाट से दोचि और दोचि से कानेचि तक का मार्ग भी प्रतिस्पर्धी नहीं होगा। दूसरे दिन जानेद घाट से रैली कोटि, मुंडा घाट होते हुए चीनी बंग्लो पर समाप्त होगी। इसके बाद चालक संजोली, राजभवन होते हुए वुडविले पैलेस पुहंचेंगे। संजोली से वुडविले का मार्ग प्रतिस्पर्धी नहीं होगा।

    शुक्रवार को आर्मी ट्रेनिंग कमांड हेटक्वार्टर ब्रिगेडियर जनरल ताप, ब्रिगेडियर एस.के. लाबा शिवालीक की चोटियों से गुजरने वाली इस रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • चोटिल सिंमस की जगह गुपटिल मुंबई इंडियंस में शामिल

    मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस गुरुवार को चोट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल को टीम में शामिल किया गया है।

    सिमंस, पीठ के निचले हिस्से में चोट से परेशान हैं। इसी चोट के कारण सिमंस हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं बना पाए थे। उन्होंने चोट से वापसी की थी और आंद्रे फ्लैचर के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया गया था।

    सिमंस ने आईपीएल के नौवें सत्र का पहला मैच राइजिंग पुणे सुपजाएंट्स के खिलाफ खेला था।

    बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में वह इसी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।

    गुपटिल को फरवरी में हुए आईपीएल ड्राफ्ट में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • मोंटे कार्लो मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मरे
    मोंटे कार्लो, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने गुरुवार को मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट में फ्रांस के बेनोइट पेयरे को तीसरे दौर में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

    समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दूसरी वरीयता प्राप्त मरे ने बेनोइट को 2-6, 7-5, 7-5 से हराया।

    मरे क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से भिड़ेंगे जिन्होंने बोस्निया के दामिर जुमहुर को कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-6 (7-5) से हराया।

    राओनिक को मुकाबला जीतने के लिए ढाई घंटे से ज्यादा का समय लगा।

    मरे अपना पहला सेट हार गए थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और दूसरा सेट जीत 1-1 से बराबरी कर ली। तीसरे सेट में पेयरे के पास जीतने का मौका था लेकिन मरे ने अपने शानदार खेल से उनसे जीत का मौका छीन सेट के साथ-साथ मैच भी अपने नाम किया।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • आचरेकर सर ने मुझे बताई फिटनेस की अहमियत : तेंदुलकर
    मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा कि उनके बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर ने उन्हें करियर की शुरुआत में ही फिटनेस की अहमियत बता दी थी।

    तेंदुलकर को मुंबई, नई दिल्ली और कोलकाता में होने वाली आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मैराथन का चेहरा बनाया गया है। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "मैं आपको यहां सिर्फ यह बताने की कोशिश कर रहा हूं कि फिटनेस आगे जाकर एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगी, यह बताने में मेरे कोच (रमाकान्त आचरेकर) ने अहम भूमिका निभाई। लेकिन, उन्होंने मेरे लिए चीजें काफी सुखद बना दी थीं। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं यह क्यों कर रहा हूं।"

    उन्होंने कहा, "दिन के अंत में मेरे कोच को अभ्यास सत्र में बकायदा दखल देकर यह कहना पड़ता था कि अब इतना काफी है। अंधेरा हो रहा है, तुम्हें चोट लग जाएगी। इस तरह हम अभ्यास सत्र का अंत करते थे। मैं मानता हूं कि इसी कारण मैं मजबूत बना, और यह मजबूती महज शारीरिक नहीं थी।"

    सचिन ने कहा कि सफलता पाने के लिए मानसिक और शारीरिक, दोनों रूप में मजबूत होना पड़ता है।

    उन्होंने कहा, "आप जब एक बार लक्ष्य को ऊंचा करने लगते हैं तब आप मानसिक तौर पर और मजबूत हो जाते हैं। ऐसा भी समय आया था जब मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए थका महसूस करता था। लेकिन, युवावस्था में हासिल की गई मानसिक शक्ति और प्रशिक्षण के कारण मैं इस समस्या को सुलझा पाया।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत ज्योतिराव गोविंदराव फुले

उपासना बेहार 11 अप्रेल 1827 को महाराष्ट्र के पुणे में माली जाति में ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म हुआ था. ज्योतिबा फुले के पिता का नाम गोविन्द राव तथा माता...

आधी दुनिया

पुरुषवादी मानसिकता का बर्बर रूप

आरिफा एविस पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शनि मंदिर में प्रवेश को लेकर आन्दोलनकारियों और मंदिर समिति की तमाम कार्यवाहियाँ हमारे सामने आ चुकी हैं. इन सबके बावजूद...

जीवनशैली

किशोरों को आकर्षित करता है ई-सिगरेट का प्रचार

लंदन, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक तौर पर ई-सिगरेट के प्रचार का उद्देश्य लोगों की धूम्रपान की लत छुड़ाना है, लेकिन ब्रिटिश वैज्ञानिकों का कहना है कि यह प्रचार किशोरों में...