BREAKING NEWS
रमजान में मधुमेह के मरीज बरतें सावधानी
एसबीआई के सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी जल्द : जेटली
मोदी विरोधी संजय जोशी अब मुसलमानों पर डालेंगे डोरे
जापान में अमेरिकी नौसैनिकों के शराब पीने पर रोक
ओबामा के रमजान संदेश में ट्रंप पर कटाक्ष
हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी को मिला हीरो मोटोकॉर्प्स का साथ
यामाहा ने तुलसी के 500 पौधे वितरित किए
जोगी बनाएंगे नई पार्टी, लोगों से मांगे सुझाव
यूजीसी कानून में संशोधन वापस ले सरकार : वाम दल
एशियन जूनियर एथलीट चैम्पियनशिप में भारत तीसरे स्थान पर

LIVE News

रमजान में मधुमेह के मरीज बरतें सावधानी

एसबीआई के सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी जल्द : जेटली

मोदी विरोधी संजय जोशी अब मुसलमानों पर डालेंगे डोरे

जापान में अमेरिकी नौसैनिकों के शराब पीने पर रोक

ओबामा के रमजान संदेश में ट्रंप पर कटाक्ष

बड़ा लक्ष्य हासिल कर टीम का मनोबल बढ़ा है : रूट

मंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज जोए रूट ने कहा कि टी-20 विश्व कप में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 230 रनों का लक्ष्य हासिल कर टीम का मनोबल काफी बढ़ा है।

रूट ने कहा कि इससे टीम को आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन देने का प्रोत्साहन मिलेगा।

दक्षिण अफ्नीका ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हाशिम अमला, ज्यां पॉल ड्यूमिनी और क्विंटन डी कॉक की बेहतरीन बल्लेबाजी पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जेसन रॉय और रूट की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत इस लक्ष्य को आठ विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।

यह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर और टी-20 विश्व कप में पहला बेहतरीन स्कोर का रिकॉर्ड है।

मैच के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में रूट ने कहा, "यह हमारे लिए सकारात्मकर परिणाम था। इससे हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है और हमें आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने प्रोत्साहन मिला है।"

रूट ने कहा कि भले ही इंग्लैंड ने 230 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया हो, लेकिन उसे आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी को मिला हीरो मोटोकॉर्प्स का साथ
    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प्स ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के साथ 10 जून से लंदन में होने वाली पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए मुख्य प्रयोजक के तौर पर हाथ मिलाया।

    पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प्स 18 जून से होने वाली महिला चैम्पियंस ट्रॉफी की भी मुख्य प्रायोजक होगी।

    इस साझेदारी पर हीरो मोटोकॉर्प के चैयरमैन पवन मुंजल ने कहा, "हॉकी विश्व के कई हिस्से में लोकप्रियों खेलों में से एक है और हीरो एफआईएच के साथ कई बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी में साथ रहा है।"

    दोनों के बीच करार की पुष्टि करते हुए एफआईएच के अध्यक्ष लेआंद्रो निग्रे ने कहा, "हम हीरो के साथ अपनी लंबी साझेदारी और सकारात्मक संबंधों को बढ़ाकर काफी खुश हैं। हम इस बात की कोशिश करेंगे कि उनके निवेश का उपयोग खेल को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए किया जाए।"

    --आईएएनएस
  • एशियन जूनियर एथलीट चैम्पियनशिप में भारत तीसरे स्थान पर
    हो चि मिन्ह सिटी (वियतनाम), 6 जून (आईएएनएस)। अपने पिछले प्रदर्शन को सुधारते हुए भारत 17वें एशिया जूनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप में सोमवार को 17 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

    भारत को यहां सात स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य पदक के साथ कुल 17 पदक मिले। जापान 14 स्वर्ण पदकों के साथ पहले और चीन 11 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

    भारत को अंतिम दिन तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक मिले। भारत की लिली दास और जिसना मैथ्यू ने दो-दो स्वर्ण पदक हासिल किए।

    17 वर्षीय लिली ने महिला 800 मीटर रेस को 2:06.64 सेंकेड में पूरा कर चैम्पियनशिप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।

    इससे पहले उन्होंने 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में भी स्वर्ण हासिल किया था। रविवार को हुई 1500 मीटर की पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में भारत को स्वर्ण हासिल हुआ। पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में अमोज जैकब ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

    महिलाओं की 400 मीटर रिले रेस में भारत को स्वर्ण मिला।

    नीरज चोपड़ा को भालाफेंक में रजत पदक मिला। उन्होंने 77.60 की दूरी तय की।

    400 मीटर रिले पुरुष टीम स्पर्धा में भारत के किरण मुरुगान, पंकज मलिक, हर्ष कुमार और अमोज जैकब की टीम ने रजत पदक हासिल किया। भारतीय टीम ने 3:12.12 में यह दूरी पूरी की। 3:11.59. की समय सीमा के साथ थाईलैंड की टीम ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

    इससे पहले पुरुष 10,000 मीटर स्पर्धा में अभिषेक पाल ने रजत पदक हासिल किया। भारत के ही किशेन नार्सी टाडवी को कांस्य पदक मिला।

    सोनू कुमार ने पुरुष ट्रिपल जम्प स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया।

    2015 में एशिया यूथ चैम्पियनशिप में स्वर्ण अपने नाम करने वाले बेअंत सिंह ने 800 मीटर पुरुष रेस में चौथा स्थान हासिल किया।

    --आईएएनएस
  • ऊषा जूनियर गोल्फ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। दूसरा ऊषा जूनियर गोल्फ प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को दिल्ली गोल्फ क्लब में समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में जुबिन मेहरा, निखिल कुमार, वेदान्त सिरोही और लवन्या ने अलग-अलग श्रेणियों में कई पुरस्कर अपने नाम किए।

    इस प्रशिक्षण शिविर के कोच अजय गुप्ता थे। उनके साथ अंजली चोपड़ा ने भी शिविर में बच्चों को गोल्फ के गुर सिखाए। इस शिविर में आठ साल से 15 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया था।

    बिजली उत्पात बनाने वाली कंपनी ऊषा इस जूनियर प्रशिक्षण कार्यक्रम से 2006 से जुड़ी हुई है। कंपनी का मकसद देश में गोल्फ के विकास और खेल की प्रतिभा को निखारना है।

    --आईएएनएस
  • रूस के 6 भरोत्तोलक डोपिंग के कारण प्रतिबंधित
    मास्को, 6 जून (आईएएनएस)। रूस भरोत्तोलक महासंघ ने डोपिंग रोधी समिति के फैसले के आधार पर छह खिलाड़ियों को दो से आठ साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी (आरयूएसएडीए) ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

    समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, जिन खिलाड़ियों को आठ साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है, उनमें येगोर इवानोव और एमिनात माश्खाडोवा हैं। इवानोव को 2014 की यूरोपियन जूनियर चैम्पियनशिप में रजत पदक मिला था जबकि एमिनात रूस के पांच बार के विजेता हैं।

    2014 में यूरोपीय जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियन नदेझ्दा ओवचिननिकोवा पर दो साल का प्रतिंबध लगाया गया है। 2014 में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप जीतने वाली लारिका कोवेयेवला के अलावा सेनिया कोलोमियेट्स और एंटोन कोटलायरोव को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

    रूस के जूडो संघ ने भी 2015 के देश के विजेता प्योट्र खाचिरोव को डोपिंग रोधी नियम तोड़ने के कारण चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

    --आईएएनएस
  • बोपन्ना युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में, रियो का मिला टिकट
    लंदन, 6 जून (आईएएनएस)। भारत के युगल मुकाबलों के विशेषज्ञ टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने सोमवार को पुरुष युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बना ली। इसके साथ ही उन्हें अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक का टिकट भी मिल गया है।

    बोपन्ना और उनके रोमानिया के जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। उन्हें फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मार्सेलो मेलो और इवान डोगिग के हारने का फायदा मिला है।

    एक और भारतीय स्टार लिएंडर पेस को युगल रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 46वें स्थान पर आ गए हैं।

    बोपन्ना अब पेस, पूरव राजा (103), दिविज सरन (114), साकेथ मयनेनी (125), जीवन नेडुचेझियान (134) और महेश भूपति (164) में से अपना युगल साथी चुन सकते हैं।

    महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा और उनकी स्विट्जरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस पहले स्थान पर बनी हुई हैं।

    पुरुष एकल रैंकिंग में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच पहले नंबर पर बने हुए हैं। स्पेन के राफेल नडाल को फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं।

    चोट की वजह से फ्रेंच ओपन में नहीं खेलने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर कायम हैं। स्टान वावरिंका पांचवें स्थान पर आ गए हैं और एंडी मरे दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

    महिला एकल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा रैंकिंग में पहली बार दूसरा स्थान हासिल कर पाई हैं।

    मुगुरुजा ने शानिवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल में सेरेना को 7-5, 6-4 से मात दी थी।

    --आईएएनएस
  • 'पेशेवर मुक्केबाजों को ओलम्पिक के लिए मंजूरी देना पब्लिसिटी स्टंट'
    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) के अध्यक्ष पी. के. मुरलीधरन राजा ने सोमवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) का पेशेवर मुक्केबाजों को इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक में भेजने का फैसला 'प्रचार का पैंतरा' (पब्लिसिटी स्टंट) है। उन्होंने कहा कि रियो ओलम्पिक से कुछ महीने पहले यह बदलाव करना जल्दबाजी है।

    पेशेवर मुक्केबाजों को ओलम्पिक में मुकाबला करने के लिए बुधवार को हुए चुनाव में एआईबीए से मान्यता प्राप्त 88 सदस्य महासंघों में से 84 ने इसके पक्ष में वोट दिया था।

    राजा ने कहा कि पेशेवर मुक्केबाजों को अगस्त में होने वाले ओलम्पिक में शामिल करने का फैसला अनावश्यक और तिकड़मबाजी है।

    उन्होंने कहा कि एआईबीए द्वारा कराई जा रही एआईबीए पेशेवर मुक्केबाजी (एआईपीबी) और विश्व मुक्केबाजी श्रृंखला जैसी लीगों की कम लोकप्रियता ने भी उसे यह फैसला लेने पर मजबूर किया है।

    राजा ने कहा, "यह पूरी तरह प्रचार का पैंतरा है। पेशेवर खिलाड़ियों को 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक में खेलने का फैसला बेहतर रहता। अगस्त में ओलम्पिक होने हैं और उससे दो महीने पहले यह फैसला लेना महज तिकड़मबाजी है।"

    उन्होंने कहा, "एआईबीए की पेशेवर लीग सफल नहीं हो पाईं और कोई भी एआईबीए के बारे में बात नहीं कर रहा है। पेशेवर खिलाड़ियों के लिए व्यस्त कार्यक्रम के कारण ओलम्पिक क्वालीफायर में जाना काफी मुश्किल होगा।"

    उन्होंने कहा, "साथ ही वह युवा एमेच्योर खिलाड़ियों के खिलाफ खेलेंगे। जज और रैफरी भी एमेच्योर ही होंगे।"

    राजा का यह भी मानना है कि बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह (जो अब पेशेवर मुक्केबाज हैं) का रियो में हिस्सा लेना काफी मुश्किल होगा। रियो के लिए क्वालीफायर तीन जुलाई को होना है जबकि वह 16 जुलाई को दिल्ली में विश्व मुक्केबाजी संगठन की एशिया सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।

    राजा ने कहा, "वह कह रहे हैं कि वह कोशिश करेंगे, लेकिन समय और कार्यक्रम को देखते हुए यह काफी मुश्किल होगा। क्वालीफायर से दो सप्ताह पहले 16 जुलाई को उन्हें मुकाबला खेलना है।"

    राजा ने कहा कि पेशेवर मुक्केबाजों को सरकारी मदद मिलने लगे तो इससे खेल में काफी सुधार आएगा।

    उन्होंने कहा, "इससे पहले जो खिलाड़ी पेशेवर मुक्केबाज बन जाते थे, उन्हें सरकारी सुविधाएं नहीं मिलती थीं क्योंकि वे ओलम्पिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होते थे। लेकिन, अब इस फैसले से यह स्थिति बदलेगी।"

    राजा को उम्मीद है कि शिव थापा रियो में जाने वाले इकलौते भारतीय नहीं होंगे। उनके अलावा भी 16 जून को अजरबैजान के बाकू में होने वाली क्वालीफाइंग स्पर्धा में भारत के लिए कोई और भी रियो का टिकट हासिल करेगा।

    --आईएएनएस

खरी बात

छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र

माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर. महोदय, इस राज्य के मुख्य सेवक को इस देश के एक तुच्छ नागरिक का सलाम. आशा है, मेरे संबोधन को आप व्यंग्य नहीं समझेंगे, क्योंकि देश...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

वजन घटाने की सर्जरी से घट सकती है मोटे मरीजों की मौत दर

लंदन, 5 जून (आईएएनएस)। मोटापा से ग्रस्त मरीज जो वजन कम करने के लिए सर्जरी कराते हैं, उनकी मोटापे की वजह से मरने की आशंका सर्जरी नहीं कराने वालों की...