BREAKING NEWS
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 49.35 डॉलर प्रति बैरल
अलकायदा के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल
मध्य प्रदेश : राज्यसभा चुनाव ने कांग्रेस नेताओं को एकजुट किया
किस योगदान का ईनाम है टैक्स माफी ? जवाब दे सरकार, निरस्त हो छूट
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए ओबामा का हिलेरी को समर्थन
'उड़ता पंजाब' विवाद में सेंसर बोर्ड की भूमिका चौंकाने वाली : अनुपम
दर्शकों के प्रति मां-बाप जैसा रवैया नहीं अपनाएं : कंगना रनौत
अफगानिस्तान में भारतीय सहायताकर्मी का अपहरण
राजनीतिक दोषारोपण के खेल में असल मुद्दा खोया : अनुराग
जौ खाने से दूर होगा हृदय रोग का खतरा

LIVE News

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 49.35 डॉलर प्रति बैरल

अलकायदा के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

मध्य प्रदेश : राज्यसभा चुनाव ने कांग्रेस नेताओं को एकजुट किया

किस योगदान का ईनाम है टैक्स माफी ? जवाब दे सरकार, निरस्त हो छूट

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए ओबामा का हिलेरी को समर्थन

थाईलैंड : धुंध से 64,000 लोग बीमार

बैंकाक, 22 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के उत्तरी प्रांत में धुंध के कारण 64,108 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि मरीजों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। मीडिया रिपोर्टो में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

क्षेत्रीय स्वास्थ्य संवर्धन केंद्र, चियांग माई के कार्यकारी निदेशक सुराफान संगसावांग ने बताया कि क्षेत्र के 90 अस्पतालों से सूचना मिली है कि धुंध के कारण सांस की बीमारी और कोरोनरी धमनी की बीमारी में नाटकीय रूप से वृद्धि देखने को मिल रही है।

प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुताबिक, इस प्रांत के तीन जिलों में प्रदूषण सबसे अधिक देखा जा रहा है।

उत्तरी थाईलैंड में हर साल धुंध की समस्या होती है, क्योंकि किसान अपने खेत में फसल काटने के बाद बचे हुए खरपतवार को जलाने के लिए आग लगा देते हैं, वहीं इन दिनों जंगल में भी आग लगने की घटनाएं होती हैं, जिससे धुंध काफी बढ़ जाती है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • जौ खाने से दूर होगा हृदय रोग का खतरा

    टोरंटो, 10 जून (आईएएनएस)| भोजन में जौ का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के हृदय रोगों के लिए जिम्मेदार बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को महत्वपूर्ण रूप से कम करता है। एक नए अध्ययन में इस बात का पता चला है कि जौ में जई की तरह ही कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले प्रभाव मौजूद होते हैं। शोध के निष्कर्षो के मुताबिक, शरीर में कम-घनत्व वाले लाइपोप्रोटीन (एलडीएल) और गैर-उच्च घनत्व वाले लाइपोप्रोटीन (नॉन एचडीएल) को सात प्रतिशत कम कर सकता है।

    कनाडा के सेंट मिशेल हॉस्पिटल से व्लादिमिर वुकसुन ने बताया, "यह निष्कर्ष टाइप-2 मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिन्हें हृदय रोगों का जोखिम सर्वाधिक होता है। ऐसे लोगों में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य रहता है, लेकिन गैर-एचडीएल या एपोलाइपोप्रोटीन बी का स्तर उच्च होता है।"

    जौ केवल बैड कोलेस्ट्रॉल के उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों में ही नहीं, बल्कि बिना उच्च कोलेस्ट्रॉल के लोगों को भी फायदा पहुंचा सकता है।

    जौ में प्रोटीन की तुलना में दोगुना फाइबर होता है, जो वजन नियंत्रण या आहार चिंताओं का सामना कर रहे लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण है।

    इस शोध के लिए कनाडा समेत सात देशों के चिकित्सकीय परीक्षणों पर 14 अध्ययन किए गए।

    यह शोध 'यूरोपीयन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

  • 3-डी विजन वाले रोबोट करेंगे कैंसर का इलाज

    नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)| रोबोटिक सर्जरी अब तेजी से प्रगति के लिए तैयार है क्योंकि ज्यादातर अस्पताल अब नवीनतम कंप्यूटर संचालित सर्जिकल रोबोट लगा रहे हैं। ऐसी आशा है कि 2020 तक 25 भारतीय शहरों में 100 से अधिक अस्पतालों में 3डी विजन वाले डेक्सटरस रोबोट सर्जरी में मदद कर रहे होंगे। वटिकुटी फाउंडेशन के माध्यम से भारत में 2010 से रोबोटिक सर्जरी की दिशा में प्रगति हेतु प्रयासरत राज वटिकुटी का कहना है, "हम युवा सर्जनों को रोबोटिक सर्जरी अपनाने के लिए प्रेरित करने के अलावा कुशल रोबोटिक सर्जनों की संख्या 500 तक पहुंचाएंगे। अपनी ओर से योगदान करते हुए वटिकुटी फाउंडेशन अगले 5 वर्षो के दौरान सुपर स्पेशलिस्ट सर्जनों को रोबोटिक सर्जन बनने के लिए 100 पेड फेलोशिप प्रदान करेगा।"

    राज वटिकुटी ने बताया, "यद्यपि 2015 में रोबोट की सहायता से 4,000 सर्जरी की गईं, जो कि 5 वर्षों में पांच गुनी वृद्धि है, लेकिन भारत ने अपनी संभावनाओं का लाभ उठाना अभी शुरू ही किया है, क्योंकि इसके फायदे मेट्रो शहरों से आगे बढ़कर जन-जन तक पहुंचाए जा सकते हैं।"

    रोबोटिक सर्जरी प्रोस्टेट, गायनेकोलॉजिकल, सिर व गर्दन, फेफड़ों और आंतों व मलाशय के कैंसर से पीड़ित रोगियों के लिए मददगार हैं क्योंकि इनसे गलतियों की संभावना कम हो जाती है, प्रक्रियाओं में दाग नहीं बचते और रिकवरी तेज गति से होती है।

    इस समय भारत में 30 अस्पतालों में केवल 190 रोबोटिक सर्जन हैं। 2020 तक कुशल रोबोटिक सर्जनों की संख्या बढ़ाकर 500 करने और 100 अस्पताल तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।

  • चीन : कम कार्बन उत्सर्जित करने वाले शहरों पर 1000 अरब डालर खर्च होगा
    बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन कम कार्बन उत्सर्जित करने वाले शहरों में अगले पांच वर्षो के दौरान 6600 अरब युआन (1,000 अरब डॉलर) का निवेश करेगा। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

    इस राशि को चीन की 13वीं पंचवर्षीय महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने के लिए कम कार्बन उत्सर्जित करने वाली इमारतों, हरित परिवहन प्रणाली व स्वच्छ ऊर्जा के मद में खर्च किया जाएगा।

    खर्च का अधिकांश हिस्सा लगभग 4450 अरब युआन ऊर्जा से भरपूर तथा पर्यावरण के अनुकूल रेलवे, बसों व अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण पर खर्च किया जाएगा।

    लगभग 1650 अरब युआन हरित इमारतों के निर्माण में या मौजूदा रिहायशी व वाणिज्यिक संपत्तियों व अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में खर्च होगा, ताकि वे अधिक से अधिक ऊर्जा का संरक्षण कर सकें।

    --आईएएनएस
  • चीन, अमेरिका जनता के बीच आदान-प्रदान बढ़ाएंगे
    बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन व अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने जनता के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने का मंगलवार को संकल्प लिया। सातवें दौर की चाइना-अमेरिका हाई-लेवल कंसल्टेशन ऑन पीपुल-टू-पीपुल एक्सचेंज (सीपीई) के दौरान दोनों पक्षों ने यह संकल्प लिया।

    चीन के उप प्रधानमंत्री लीयु यानदोंग ने कहा कि दोनों देशों को जनता के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।

    अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका सहयोग क्षमता का लाभ उठाने तथा जनता के बीच आदान-प्रदान को विस्तार देने के लिए चीन के साथ काम करने का इच्छुक है।

    एक बयान के मुताबिक, सीपीई के दौरान 12 समझौते किए गए।

    चीन व अमेरिका में जनता के बीच आदान-प्रदान सात प्रमुख क्षेत्रों शिक्षा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, संस्कृति, खेल, महिला युवा तथा चिकित्सा देखभाल के में होता है।

    --आईएएनएस

  • ग्लोबल वॉर्मिग से पांडा के अस्तित्व पर खतरा
    न्यूयॉर्क, 7 जून (आईएएनएस)। ग्लोबल वॉर्मिग के असर से दुनिया का कोई प्राणी अछूता नहीं है। शोधकर्ताओं के नए शोध के मुताबिक, बेहद खूबसूरत सा दिखने वाला जीव पांडा को भी अधिक तापमान पसंद नहीं है, क्योंकि बढ़ते तापमान का असर न सिर्फ इसके शरीर पर पड़ता है, बल्कि उसका मनपसंद खाना बांस का पेड़ नष्ट हो जाता है।

    अमेरिका के पेंसिलवेनिया स्थित फिलेडेल्फिया के डेरेक्सेल युनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स स्पोतिला के मुताबिक, "तापमान में वृद्धि का असर पांडा के अभ्यारण्य के पूरे तंत्र पर पड़ता है। साथ ही इससे बांस के पेड़ भी खत्म हो जाते हैं।"

    शोधकर्ताओं ने कहा कि जब जलवायु परिवर्तन की बात आती है, तो इससे पांडा के खाद्य पदार्थ ही नष्ट नहीं होते, बल्कि तापमान में वृद्धि पांडा के शरीर के लिए भी हानिकारक है।

    जब तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ता है, तो विशाल पांडा को हीट स्ट्रेस (गर्मी सहन न करने से बीमार और कभी-कभी मौत) से जूझना पड़ता है।

    स्पोतिया ने कहा, "25 डिग्री सेल्सियस के कम तापमान पर ही वे स्वस्थ रहते हैं।"

    उन्होंने उल्लेख किया, "गर्मी के मौसम में वे ठंडी जगह की तलाश करते हैं और इसके लिए वे ऊंचाई पर चले जाते हैं।"

    यह निष्कर्ष पत्रिका साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ है।

    --आईएएनएस
  • अमेरिका से क्षेत्रीय विवादों पर वादा निभाने का चीन का आग्रह
    बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जीची ने मंगलवार को अमेरिका से आग्रह किया कि वह क्षेत्रीय विवादों पर किसी का पक्ष न लेने के अमेरिका के संकल्प से न डिगे।

    यांग ने कहा कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में नौवहन व उड़ान की स्वतंत्रता का हमेशा आदर व संरक्षण किया है और अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक सभी देश इसका फायदा लेते रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर में शांति व स्थिरता सुनिश्चित करने में रचनात्मक भूमिका निभाएगा।

    यांग ने बीजिंग में चाइना-अमेरिका स्ट्रेटेजिक एंड इकोनॉमिक डायलॉग्स के आठवें दौर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की सुरक्षा करना अधिक महत्वपूर्ण है।"

    उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय व समुद्री विवाद को संबंधित देशों के साथ शांतिपूर्ण समझौते व परामर्श से सुलझाया जाना चाहिए।

    --आईएएनएस

खरी बात

छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र

माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर. महोदय, इस राज्य के मुख्य सेवक को इस देश के एक तुच्छ नागरिक का सलाम. आशा है, मेरे संबोधन को आप व्यंग्य नहीं समझेंगे, क्योंकि देश...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

पुरुषों के पास डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं!

न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)| पुरुष अपने पारिवारिक डॉक्टर के पास नियमित जांच के लिए जाने की जगह आमतौर पर वहां न जाने के बहाने ढूंढते हैं और उनका सबसे बड़ा...