वोल्टास वॉटर सोल्यूशन ने शुरू किया स्टैंडअप फॉर वाटर अभियान
नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। विश्व जल दिवस के अवसर पर मंगलवार को वोल्टास वाटर सोल्यूशन (वीडब्ल्यूएस) ने जो वोल्टास (टाटा एंटरप्राइजेज) और डाओ केमिकल पैसिफिक, सिंगापुर (डाओ समूह की कंपनी) की संयुक्त उद्यम है, ने भारत में लाखों लोगों को स्वस्थ पानी उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने स्टैंडअपफॉरवाटर मुहिम की शुरुआत की है जिसके तहत इस साल गर्मियों में 100 से ज्यादा संगठनों में वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे।
इस अभियान को टाटा ट्रस्ट, टाटा पॉवर और जीएमआर समेत दस संगठनों से वित्तीय सहायता का वादा किया है। वॉटर एटीएम वोल्टास का एक स्मार्ट उत्पाद है। वॉटर एटीएम को सिक्कों या स्मार्ट कार्ड से चलाया जा सकता है और यह रोजाना 2,000 लीटर शुद्ध पेय जल 10-20 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्ध करा सकता है।
इस बारे में वोल्टास वॉटर सोल्यूशन के प्रमुख (ऑपरेशंस) मानस विज ने बताया, "हमारे देश में लाखों लोग स्वच्छ पेयजल की कमी से जूझ रहे हैं जबकि स्वच्छ जल पाना सभी का अधिकार है।"
उन्होंने कहा, "इस समस्या से मुकाबले के लिए हमने संगठनात्मक संसाधनों की मदद से स्टैंडअपफॉरवाटर पहल की शुरुआत की है। हमारा जोर इस पर है कि किस प्रकार पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराकर हम मजदूरों का जीवन और उनकी आजीविका में बदलाव ला सकते हैं।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने स्टैंडअपफॉरवाटर मुहिम की शुरुआत की है जिसके तहत इस साल गर्मियों में 100 से ज्यादा संगठनों में वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे।
इस अभियान को टाटा ट्रस्ट, टाटा पॉवर और जीएमआर समेत दस संगठनों से वित्तीय सहायता का वादा किया है। वॉटर एटीएम वोल्टास का एक स्मार्ट उत्पाद है। वॉटर एटीएम को सिक्कों या स्मार्ट कार्ड से चलाया जा सकता है और यह रोजाना 2,000 लीटर शुद्ध पेय जल 10-20 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्ध करा सकता है।
इस बारे में वोल्टास वॉटर सोल्यूशन के प्रमुख (ऑपरेशंस) मानस विज ने बताया, "हमारे देश में लाखों लोग स्वच्छ पेयजल की कमी से जूझ रहे हैं जबकि स्वच्छ जल पाना सभी का अधिकार है।"
उन्होंने कहा, "इस समस्या से मुकाबले के लिए हमने संगठनात्मक संसाधनों की मदद से स्टैंडअपफॉरवाटर पहल की शुरुआत की है। हमारा जोर इस पर है कि किस प्रकार पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराकर हम मजदूरों का जीवन और उनकी आजीविका में बदलाव ला सकते हैं।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र
माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर. महोदय, इस राज्य के मुख्य सेवक को इस देश के एक तुच्छ नागरिक का सलाम. आशा है, मेरे संबोधन को आप व्यंग्य नहीं समझेंगे, क्योंकि देश...
भाजपा राज्यसभा में जीतना चाहती है अतिरिक्त सीटें
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
पुरुषों के पास डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं!
न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)| पुरुष अपने पारिवारिक डॉक्टर के पास नियमित जांच के लिए जाने की जगह आमतौर पर वहां न जाने के बहाने ढूंढते हैं और उनका सबसे बड़ा...