इंदौर में विमान हवाईपट्टी से फिसला, बड़ा हादसा टला
सूत्रों के अनुसार, शनिवार की रात इंदौर में बारिश हो रही थी, इसी दौरान दिल्ली से आया विमान अचानक हवाईपट्टी पर उतरते ही फिसल गया और नीचे कच्ची जमीन पर जा पहुंचा। इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई, मगर सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यात्रियों को कहना है कि जब विमान फिसला तो उन्हें झटका लगा, मगर उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। विमान फिसलने के मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया गया, मगर कोई बात करने को तैयार नहीं हुआ।
--आईएएनएस
उप्र : सदमे से मजदूर व 2 किसानों की मौत
जानकारी मिली है कि कपसा निवासी शिवमंगल सिंह फसल की कम पैदावार से क्षुब्ध था। आर्थिक तंगी की मार झेल रहे इस किसान को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसने दम तोड़ दिया।
उधर कुरारा क्षेत्र के डामर गांव में लखनलाल (48) पुत्र दुर्गा प्रसाद की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जाता है कि उसने चार बीघे जमीन पर फसल बोई थी जो सूखे के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। उसने बैंक से भी 60 हजार रुपये का कर्ज ले रखा था।
इधर रहुनियां हमीरपुर में टिंकू नाम के एक मजदूर की सदमे से मौत हो गई। वह कानपुर के नौबस्ता का रहने वाला था। मजदूरी के लिए वह अपने परिवार समेत काफी समय से हमीरपुर में रह रहा था। वह आर्थिक तंगी के कारण भी काफी दिनों से परेशान था।
--आईएएनएस
म्यांमार में भूस्खलन में 13 मरे, 4 घायल
नेपेडा, 7 मई (आईएएनएस)। म्यांमार के सुदूर उत्तर में स्थित कचिन राज्य के हपखान कस्बे में हरिताश्म की एक खान से निकाली गई मिट्टी का टीला ढह जाने से कुल 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने शनिवार को कहा कि मिट्टी का यह टीला हपखान कस्बे में सीतमू ग्राम समूह, बजान चौक गांव के पास स्थित हरिताश्म खदान परिसर में स्थित था और पीड़ित गुरुवार रात टीले के ऊपर हरिताश्म के टुकड़े ढूढ़ रहे थे। टीले की ऊंचाई 150 फुट थी और यह 200 फुट के दायरे में था।
इसके पहले नवंबर 2015 में हपखान में हुए एक भूस्खलन में कम से कम 100 लोग मारे गए थे। इस कस्बे में 2015 में भूस्खलन की 40 से अधिक घटनाएं घटी थीं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
चीन में नौका दुर्घटनाओं में 31 लापता
पूर्वी चीन के शानदोंग प्रांत में पूर्वी चीन सागर में एक मालवाहक जहाज से टकराने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नौका डूब गई, जिसमें सवार चालक दल के सभी 17 लोग लापता हैं।
वेहाई शहर में मैरीटाइम व फिशरी ब्यूरो को दुर्घटना की सूचना सुबह छह बजे मिली।
प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि नौका पर 19 लोग सवार थे, जिसके पूर्वी चीन सागर में एक मेल्टेज मालवाहक जहाज से टकराने की आशंका जताई जा रही है।
चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया गया है। समुद्री अधिकारियों का जहाज तथा चीनी नौसेना का दोंघाई बेड़ा समुद्र में लापता लोगों की तलाश कर रहा है।
इस बीच, चीन के पूर्वोत्तर शहर दालियन को शनिवार सुबह दो रपट मिली, जिसके मुताबिक पहली घटना एक नौका से संपर्क भंग होने की है, जबकि दूसरी घटना में 50 घंटों से लापता मछली पकड़ने वाली एक दूसरी नौका पूर्वी चीन सागर में डूब गई है।
सेंटर ने कहा कि पहली नौका पर चालक दल के छह सदस्य सवार थे, जबकि दूसरी नौका पर आठ लोग सवार थे।
--आईएएनएस
हांगकांग एयरलाइंस का विमान तूफान की चपेट में, 17 घायल
परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता हेर्नी प्रामुहारजो ने बताया कि हांगकांग जाने वाली उड़ान संख्या एचएक्स6704 ने बाली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और यह उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद दक्षिण कालीमंतन प्रांत की राजधानी बंजारमैसिन शहर के ऊपर आसमान में तूफान की चपेट में आ गया। इस वजह से विमान को हवाईअड्डे पर लौटने के लिए विवश होना पड़ा।
उन्होंने सिन्हुआ को बताया, "12 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है। पांच अन्य घायलों का हवाईअड्डे के हेल्थ क्लिनिक पर ही इलाज कराया गया। सभी चीन के नागरिक हैं।"
प्रामुहारजो ने बताया कि घायलों में से एक एयरलाइंस का कर्मचारी है। इस विमान में 204 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य थे।
--आईएएनएस
मुंबई में दीवार ढहने से 1 की मौत
यह घटना एमएमआरडीए कॉम्प्लेक्स की इमारत संख्या तीन में सुबह लगभग 9.30 बजे हुई। जिस समय यह हादसा हुआ, दो मजदूर सीमेंट की दीवारों से लकड़ी के कवर हटा रहे थे।
मलबे में दबे एक मजदूर इंद्रजीत वी.चव्हाण (20) को मलबे से बाहर निकालकर राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गाय।
बीएमसी आपदा नियंत्रण के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य मजदूर को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। मलबे में दबे मजदूर की पहचान महेश के.दशरथ के रूप में हुई है।
बचाव कार्यो में तीन अग्निशमनकर्मी और अन्य बचाव एजेंसियां लगी हैं।
--आईएएनएस
बिहार : ट्रक ने 2 को कुचला, लोगों ने चालक को मार डाला
पुलिस के अनुसार, फतुआ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दनियांवा बाजार में सड़क के किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया। मृतकों की पहचान दिनेश प्रसाद व सल्लू कुमार के रूप में की गई है।
घटना से आक्रोशित बाजार के लोगों ने ट्रक का पीछाकर ट्रक चालक धनरुआ निवासी नरेंद्र प्रसाद को पकड़ लिया और उसकी इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई।
दनियांवा थाना प्रभारी अमेरिका राम ने आईएएनएस को बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दनियांवा थाना में दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
--आईएएनएस
मलेशिया में लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सवारों का सुराग नहीं
इस हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे। गुरुवार को थाईलैंड के बेटोंग शहर से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। सूचना मिलने के तुरंत बाद खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।
नजीब ने कहा कि लापता हेलीकॉप्टर एएस350 के कुछ हिस्से एक नदी के पास मिले हैं, जिसमें एक रोटेशन डिवाइस, एक सीट, रोटर ब्लैड का हिस्सा और एक दरवाजे का हिस्सा शामिल है। हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
नजीब ने पुष्टि की है कि इस हेलीकॉप्टर में प्लांटेशन इंडस्ट्री एंड कमोडिटीज की उप मंत्री नेरियाह कैसनन सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सवार थे।
--आईएएनएस
केन्या : इमारत के मलबे से 6 दिन बाद जिंदा निकली महिला
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन इकाई के कमांडर पिअस मसाय ने कहा कि महिला को जैसे ही मलबे से बाहर निकाला गया, घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टर उसकी देखरेख में जुट गए।
मसाय ने कहा, "महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह काफी कमजोर लेकिन सही सलामत है। उसे कोई शारीरिक चोट नहीं आई है। वह बात कर रही है।"
उल्लेखनीय है कि नैरोबी के हरुमा जिले में पिछले शुक्रवार की रात भारी बारिश के चलते छह मंजिला इमारत भरभरा का गिर पड़ी थी।
इस हादसे में 33 लोग मारे गए, जबकि 137 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। माना जा रहा है कि करीब 80 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।
बचावकर्मी अभी भी उस जगह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जहां महिला मिली थी।
--आईएएनएस
सिंहस्थ कुंभ में पंडाल गिरे, 7 की मौत, 40 घायल
उज्जैन, 5 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान गुरुवार को आंधी और तेज बारिश ने कई पंडाल गिरा दिए, जिसमें दबकर सात श्रद्धालुओं मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए। समूचे मेला क्षेत्र में पानी भर गया। हादसे के बाद से मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पंचकोशी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु दोपहर के समय मंगलनाथ क्षेत्र के पंडालों में आराम कर रहे थे, तभी तेज आंधी चली और तेज बारिश के कारण एक साथ कई पंडाल गिर गए। इन पंडालों में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालु दब गए।
उज्जैन के पुलिस महानिरीक्षक वी. मधुकुमार ने आईएएनएस को बताया कि तेज आंधी और बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हुई है। इनमें से छह लोगों की पहचान हुई है, जिनके नाम हैं बाती बाई, प्रहलाद, रुमल कौर, अम्बाबाई, भागीरथ और ऋषि प्रसाद।
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अफसर के अनुसार, छह की मौत पंडाल में दबने और भगदड़ मचने से हुई। इसके अलावा 40 से ज्यादा घायल अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि एक पंडाल के नीचे दो वाहन भी दबे हुए हैं।
आंधी और बारिश के बीच पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, तभी कई पंडाल उड़ गए और कई गिर गए। जो लोग पंडाल में थे, वे बाहर निकल ही नहीं पाए। यही कारण रहा कि सात लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए।
मेला क्षेत्र में मौजूद लोगों के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य के साथ एम्बुलेंस भी समय पर नहीं पहुंची, जिससे घायलों को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।
आंधी और बारिश के बाद से मेला क्षेत्र में हर तरफ अफरा-तफरी का आलम है। आम श्रद्धालु और साधु-संतों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने उज्जैन के लोगों से बाहर से आए श्रद्धालुओं की मदद की अपील की है।
आंधी और भारी बारिश ने सरकार के वे सारे दावे धो दिए, जो लगातार दो माह से किए जा रहे थे। आलम यह है कि हर तरफ गंदा पानी बह रहा है, पेड़ सड़कों पर गिरे हैं। कई पंडाल और स्वागत-द्वार सड़कों पर बिखरे पड़े हैं। सीवर लाइन टूट जाने से गंदा पानी क्षिप्रा नदी में जा रहा है।
दूसरा शाही स्नान शुक्रवार को है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इस समय सड़कों पर कीचड़ है, सभी घाट गंदे हो गए हैं और क्षिप्रा में सीवर का गंदा पानी मिल रहा है। बिगड़े हालात को सुधारना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।
--आईएएनएस
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
आसान उपायों से दूर करें त्वचा का कालापन
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। गर्मियों में त्वचा का कालापन बेहद आम समस्या है, लेकिन इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है। त्वचा विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ घरेलू उपाय...