BREAKING NEWS
अमेरिका में बगैर हृदय के डेढ़ साल जीवित रहा शख्स
देश में 2500 बच्चे प्रति वर्ष मस्तिष्क ट्यूमर के शिकार
केंद्र से बिना कैंची चलाए फिल्म प्रमाणन की सिफारिश : गौतम घोष
हरारे एकदिवसीय : भारत की नजर जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी जीत पर
एंबुलेंस समय पर नहीं मिलने से कलेक्टर की मां की मौत
गर्भावस्था के दौरान हर 5 मिनट पर मरती है एक मां : डब्ल्यूएचओ
शंघाई हवाईअड्डा विस्फोट में 4 मरे, 4 घायल
विशिष्ट क्लब में शामिल हुए लोकेश राहुल
उप्र के 10 जिलों में शुरू होगी छात्रों की स्वास्थ्य जांच
मेक्सिको में मध्य, दक्षिण अमेरिका के 61 प्रवासियों को बचाया गया

LIVE News

अमेरिका में बगैर हृदय के डेढ़ साल जीवित रहा शख्स

देश में 2500 बच्चे प्रति वर्ष मस्तिष्क ट्यूमर के शिकार

केंद्र से बिना कैंची चलाए फिल्म प्रमाणन की सिफारिश : गौतम घोष

हरारे एकदिवसीय : भारत की नजर जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी जीत पर

एंबुलेंस समय पर नहीं मिलने से कलेक्टर की मां की मौत

फिलिस्तीन व आईसीसी ने की इजरायल की नीतियों पर चर्चा

रमल्ला, 22 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। फिलिस्तीनी अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के प्रतिनिधियों के बीच इजरायल की नीतियों पर व्यापक चर्चा हुई।

अम्मान के अभियोजक कार्यालय में बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। फिलिस्तीनी विदेश मंत्री रियाद मल्की ने इसकी जानकारी दी।

मल्की ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, अगले दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक की शुरुआत रविवार से हुई है, जिसमें कई फिलीस्तीनी नागरिक समाज संगठन शामिल हुए।

मल्की ने कहा, "यह बैठक इजरायल की क्रमिक, गैरकानूनी और विस्तृत नीतियों और प्रथाओं पर केंद्रित है।"

एक विदेश मंत्री के बयान के अनुसार, बैठकों की इस श्रंखला में गाजा पट्टी क्षेत्रों में बस्तियों पर जबरन कब्जा और हमारे नागरिकों पर किए जा रहे हमलों पर चर्चा की जाएगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • मथुरा कांड की सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र
    लखनऊ, 7 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मथुरा कांड से जुड़े मुकदमों की विवेचना सीबीआई और इस मामले की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने की मांग की। हालांकि मुख्यमंत्री खुद ही न्यायिक जांच के आदेश दे चुके हैं।

    ठाकुर ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि इस मामले में उनके दो चाचा राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव पर जय गुरुदेव संप्रदाय की संपत्ति मामले में अवांछित हस्तक्षेप और इसके लिए अनुचित प्रशासनिक दवाब बनाने के आरोप लग रहे हैं। साथ ही कई डीएम, एसएसपी आदि भी आरोपों के घेरे में हैं, अत: लोगों में विश्वास जगाने के लिए निष्पक्ष जांच अनिवार्य है।

    नूतन ने कहा है कि ऐसे में स्थानीय पुलिस तथा आयुक्त (अलीगढ़) द्वारा निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सबूत तेजी से नष्ट किए जा रहे हैं, लिहाजा तत्काल सीबीआई जांच और न्यायिक आयोग के गठन के आदेश दिए जाएं।

    --आईएएनएस
  • चीन : कम कार्बन उत्सर्जित करने वाले शहरों पर 1000 अरब डालर खर्च होगा
    बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन कम कार्बन उत्सर्जित करने वाले शहरों में अगले पांच वर्षो के दौरान 6600 अरब युआन (1,000 अरब डॉलर) का निवेश करेगा। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

    इस राशि को चीन की 13वीं पंचवर्षीय महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने के लिए कम कार्बन उत्सर्जित करने वाली इमारतों, हरित परिवहन प्रणाली व स्वच्छ ऊर्जा के मद में खर्च किया जाएगा।

    खर्च का अधिकांश हिस्सा लगभग 4450 अरब युआन ऊर्जा से भरपूर तथा पर्यावरण के अनुकूल रेलवे, बसों व अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण पर खर्च किया जाएगा।

    लगभग 1650 अरब युआन हरित इमारतों के निर्माण में या मौजूदा रिहायशी व वाणिज्यिक संपत्तियों व अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में खर्च होगा, ताकि वे अधिक से अधिक ऊर्जा का संरक्षण कर सकें।

    --आईएएनएस
  • मथुरा के जवाहरबाग मामले की न्यायिक जांच के आदेश
    लखनऊ, 4 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा के जवाहर बाग प्रकरण की न्यायिक जांच कराने के मंगलवार को आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में राज्य सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। आयोग का मुख्यालय लखनऊ में होगा तथा इसे दो माह के भीतर अपनी जांच पूरी कर शासन को रपट सौंपनी है।

    राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि एकल सदस्यीय जांच आयोग घटना से जुड़े छह प्रमुख बिन्दुओं पर जांच कर शासन को अपनी रपट देगा।

    प्रवक्ता ने कहा कि आयोग को उन कारणों एवं परिस्थितियों की जानकारी करने की जिम्मेदारी दी गयी है जिसके कारण यह घटना घटित हुई है, साथ ही इस प्रकरण में अभिसूचना तंत्र द्वारा संकलित सूचनाओं, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका आदि की जांच भी आयोग द्वारा की जाएगी।

    प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अतिक्रमित राजकीय सम्पत्ति को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के पूर्व नियोजित कार्ययोजना व रणनीति की रूपरेखा में जवाहर बाग को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना को रोकने से संबंधित सभी पहलुओं के समावेश के संबंध में भी जांच करने का दायित्व आयोग को सौंपा गया है।

    प्रवक्ता ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने संबंधी आवश्यक सुझाव भी आयोग से मांगे गए हैं।

    --आईएएनएस
  • चीन, अमेरिका जनता के बीच आदान-प्रदान बढ़ाएंगे
    बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन व अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने जनता के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने का मंगलवार को संकल्प लिया। सातवें दौर की चाइना-अमेरिका हाई-लेवल कंसल्टेशन ऑन पीपुल-टू-पीपुल एक्सचेंज (सीपीई) के दौरान दोनों पक्षों ने यह संकल्प लिया।

    चीन के उप प्रधानमंत्री लीयु यानदोंग ने कहा कि दोनों देशों को जनता के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।

    अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका सहयोग क्षमता का लाभ उठाने तथा जनता के बीच आदान-प्रदान को विस्तार देने के लिए चीन के साथ काम करने का इच्छुक है।

    एक बयान के मुताबिक, सीपीई के दौरान 12 समझौते किए गए।

    चीन व अमेरिका में जनता के बीच आदान-प्रदान सात प्रमुख क्षेत्रों शिक्षा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, संस्कृति, खेल, महिला युवा तथा चिकित्सा देखभाल के में होता है।

    --आईएएनएस

  • ग्लोबल वॉर्मिग से पांडा के अस्तित्व पर खतरा
    न्यूयॉर्क, 7 जून (आईएएनएस)। ग्लोबल वॉर्मिग के असर से दुनिया का कोई प्राणी अछूता नहीं है। शोधकर्ताओं के नए शोध के मुताबिक, बेहद खूबसूरत सा दिखने वाला जीव पांडा को भी अधिक तापमान पसंद नहीं है, क्योंकि बढ़ते तापमान का असर न सिर्फ इसके शरीर पर पड़ता है, बल्कि उसका मनपसंद खाना बांस का पेड़ नष्ट हो जाता है।

    अमेरिका के पेंसिलवेनिया स्थित फिलेडेल्फिया के डेरेक्सेल युनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स स्पोतिला के मुताबिक, "तापमान में वृद्धि का असर पांडा के अभ्यारण्य के पूरे तंत्र पर पड़ता है। साथ ही इससे बांस के पेड़ भी खत्म हो जाते हैं।"

    शोधकर्ताओं ने कहा कि जब जलवायु परिवर्तन की बात आती है, तो इससे पांडा के खाद्य पदार्थ ही नष्ट नहीं होते, बल्कि तापमान में वृद्धि पांडा के शरीर के लिए भी हानिकारक है।

    जब तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ता है, तो विशाल पांडा को हीट स्ट्रेस (गर्मी सहन न करने से बीमार और कभी-कभी मौत) से जूझना पड़ता है।

    स्पोतिया ने कहा, "25 डिग्री सेल्सियस के कम तापमान पर ही वे स्वस्थ रहते हैं।"

    उन्होंने उल्लेख किया, "गर्मी के मौसम में वे ठंडी जगह की तलाश करते हैं और इसके लिए वे ऊंचाई पर चले जाते हैं।"

    यह निष्कर्ष पत्रिका साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ है।

    --आईएएनएस
  • अमेरिका से क्षेत्रीय विवादों पर वादा निभाने का चीन का आग्रह
    बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जीची ने मंगलवार को अमेरिका से आग्रह किया कि वह क्षेत्रीय विवादों पर किसी का पक्ष न लेने के अमेरिका के संकल्प से न डिगे।

    यांग ने कहा कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में नौवहन व उड़ान की स्वतंत्रता का हमेशा आदर व संरक्षण किया है और अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक सभी देश इसका फायदा लेते रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर में शांति व स्थिरता सुनिश्चित करने में रचनात्मक भूमिका निभाएगा।

    यांग ने बीजिंग में चाइना-अमेरिका स्ट्रेटेजिक एंड इकोनॉमिक डायलॉग्स के आठवें दौर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की सुरक्षा करना अधिक महत्वपूर्ण है।"

    उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय व समुद्री विवाद को संबंधित देशों के साथ शांतिपूर्ण समझौते व परामर्श से सुलझाया जाना चाहिए।

    --आईएएनएस

खरी बात

छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र

माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर. महोदय, इस राज्य के मुख्य सेवक को इस देश के एक तुच्छ नागरिक का सलाम. आशा है, मेरे संबोधन को आप व्यंग्य नहीं समझेंगे, क्योंकि देश...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

पुरुषों के पास डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं!

न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)| पुरुष अपने पारिवारिक डॉक्टर के पास नियमित जांच के लिए जाने की जगह आमतौर पर वहां न जाने के बहाने ढूंढते हैं और उनका सबसे बड़ा...