BREAKING NEWS
स्पेन में मिला माइक्रोसेफेली का पहला मामला
चीन में तूफान के लिए नीले रंग की चेतावनी
इक्वाडोर में भूंकप से 660 मरे : संयुक्त राष्ट्र
मोदी ने बीआरओ के स्थापना दिवस पर दी बधाई
ट्रंप के शब्दों को परखे मीडिया : ओबामा
मोदी ने टैगोर को 155वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
लाइब्रेट लैब प्लस यानी ऑनलाइन जांच सुविधा
पेरिस हमले के मास्टरमाइंड के भाई को 2 साल की कैद
दिल्ली में तेज धूप
सादिक खान लंदन के प्रथम मुसलमान महापौर बने

LIVE News

स्पेन में मिला माइक्रोसेफेली का पहला मामला

चीन में तूफान के लिए नीले रंग की चेतावनी

इक्वाडोर में भूंकप से 660 मरे : संयुक्त राष्ट्र

मोदी ने बीआरओ के स्थापना दिवस पर दी बधाई

ट्रंप के शब्दों को परखे मीडिया : ओबामा

चीन में तूफान के मद्देनजर अलर्ट

बीजिंग, 20 मार्च (आईएएनएस)। चीन के मौसम विभाग ने देश के दक्षिणी हिस्सों में तूफान के मद्देनजर नीला अलर्ट जारी किया है।

देश की चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली में से यह सबसे निम्न स्तरीय है।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, देश के हुनान, गुइझू, गुआंग्शी और गुआंग्डोंग के कुछ हिस्सों में 27 मार्च तक 180 से 250 एमएम की रफ्तार से तूफान आएगा।

एनएमसी के मुताबिक, शिनजियांग और किंगघई में रविवार तक बर्फबारी होगी।

चीन में चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है। इसमें सर्वाधिक खराब मौसम के लिए लाल, उससे कुछ बेहतर के लिए नारंगी, फिर पीला और सबसे निम्न स्तर के लिए नीले रंग की चेतावनी प्रणाली है।

एनएमसी ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शनिवार को पीला अलर्ट जारी रखा था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • स्पेन में मिला माइक्रोसेफेली का पहला मामला

    मैड्रिड, 7 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। स्पेन में जीका वायरस संक्रमित एक महिला के भ्रूण में माइक्रसेफेली का पहला मामला सामने आया है, जिसकी पुष्टि स्पेन के कैटलन क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों ने की।

    यह महिला 20 सप्ताह गर्भवती है, जो लैटिन अमेरिका की यात्रा के दौरान जीका वायरस से संक्रमित हुई थी। स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वह अपनी गर्भावस्था जारी रखना चाहती है।

    स्पेन में अब तक 13 गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस की सूचना मिली है, लेकिन किसी महिला के संतान से जुड़ी यह पहली नकारात्मक खबर है।

    कैटलन स्वास्थ्य प्रशासन ने वायरस फैलने की आशंकाओं के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं को कैरीबियाई, लैटिन अमेरिकी तथा अफ्रीकी देशों की यात्रा टालने की सलाह दी है और उन्हें इस बारे में अवगत कराने को महत्वपूर्ण माना है।

    स्पेन के स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा और समानता मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वायरस के 105 मामलों की जानकारी दी है। साथ ही इस बात पर जोर डाला है कि प्रत्येक मामले में व्यक्ति को जीका संक्रमण विदेश यात्रा के दौरान हुआ है और अब तक देश में संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है।

    --आईएएनएस
  • चीन में तूफान के लिए नीले रंग की चेतावनी
    बीजिंग, 7 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन में हो रही मूसलाधार बारिश ने कई हिस्सों को जबरदस्त प्रभावित किया है। हालांकि कई इलाकों में इसके कमजोर पड़ने के संकेत मिले हैं, जिसे देखते हुए शनिवार को नीले रंग की चेतावनी जारी की गई।

    राष्ट्रीय मौसम केंद्र ने कहा है कि सिचुआन, हुबेई, झेजियांग, हुनान, जियांग्शी और फुजियान प्रांतों में भारी बारिश जारी रहेगी। इन प्रांतों में 90 मिलीमीटर तक की बारिश हो सकती है।

    एक बयान के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बिजली कड़कने, गरज, तेज हवा चलने और ओलावृष्टि की भी आशंका है।

    मौसम केंद्र ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को कम से कम बाहर निकलने और भूस्खलन तथा चट्टान गिरने की संभवता घटनाओं को लेकर सावधानी बरतने का सुझाव दिया है।

    चीन में चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है। अधिक खराब मौसम के लिए लाल रंग, उससे कम खराब मौसम के लिए नारंगी, फिर पीले और सबसे कम खराब मौसम के लिए नीले रंग की चेतावनी जारी की जाती है।

    --आईएएनएस
  • इक्वाडोर में भूंकप से 660 मरे : संयुक्त राष्ट्र
    संयुक्त राष्ट्र, 7 मई (आईएएनएस)। इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आए भूकंप के लगभग तीन सप्ताह बाद इससे मरने वालों की संख्या 660 हो गई है। इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 दर्ज की गई थी।

    संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वयक (ओसीएचए) ने शुक्रवार को कहा कि देश को बचाव एवं राहत कार्यो के लिए 7.27 करोड़ डॉलर की आवश्यकता है, लेकिन अभी उसे बहुत कम सहायता मिली है।

    प्रभावित लोगों के लाभ के लिए जारी परियोजनाओं में दान देने का भी आग्रह किया गया है।

    ओसीएचए ने कहा कि 23 लोग अब भी लापता हैं, लगभग 7,000 इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। 560 स्कूल प्रभावित हैं। इसमें से 166 इमारतें मध्यम से लेकर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

    देश में 513,762 लोगों को स्वास्थ्य सहायता दी गई है। आपातकाल के शुरुआती 72 घंटों के दौरान 4,605 घायल भी हुए। शरणार्थियों की संख्या घटकर 22,754 हो गई है।

    प्रभावित क्षेत्रों में मानवीय सहायता निरंतर पहुंचाई जा रही है, विशेष रूप से शहरी केंद्रों में।

    --आईएएनएस
  • ट्रंप के शब्दों को परखे मीडिया : ओबामा
    वाशिंगटन, 7 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पहली बार टिप्पणी करते हुए मीडिया से अपील की कि वह अमेरिकी अरबपति के पूर्व के बयानों तथा रुख पर ध्यान दे और इसे परखे।

    ओबामा नए संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह हमारे लिए जरूरी है कि हम उनके पूर्व के बयानों को गंभीरता से लें। मैं सिर्फ इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम गंभीर समय के दौर से गुजर रहे हैं और यह वास्तव में एक संजीदा काम है।"

    यह पहली बार नहीं है कि जब ओबामा ने अमेरिकी मीडिया से 'तमाशा व सर्कस' से बचने का आग्रह किया है, लेकिन साल 2016 के राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को ओबामा ने सीधे तौर पर ट्रंप पर हमले किए।

    उन्होंने कहा, "यह मनोरंजन नहीं है और न ही कोई रियलिटी शो। यह संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद की स्पर्धा है।"

    ट्रंप की सार्वजनिक जिंदगी पर टिप्पणी करते हुए ओबामा ने कहा कि ट्रंप क्या करते हैं और क्या कहते हैं, इसकी सावधानी से जांच होनी चाहिए। साथ ही अन्य दावेदारों के बयान और रवैये को भी परखा जाना चाहिए।

    ओबामा ने कहा, "यदि वे अंतर्राष्ट्रीय मामलों को लेकर ऐसा रुख अपनाते हैं, जिससे युद्ध के हालात उत्पन्न हो सकते हैं या दूसरे देशों के साथ हमारे संबंधों को खराब करते हैं अथवा वित्तीय प्रणाली जोखिम में पड़ सकती है तो इनके बारे में रिपोर्ट करने की आवश्यकता है।"

    --आईएएनएस
  • पेरिस हमले के मास्टरमाइंड के भाई को 2 साल की कैद
    रबात, 7 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मोरक्को की आतंकवाद रोधी अदालत ने शुक्रवार को पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबौद के छोटे भाई यासीन अबौद को दो साल कारावास की सजा सुनाई है।

    यासीन का जन्म 1995 में बेल्जियम में हुआ था। उस पर आतंकवाद में लिप्त होने का आरोप लगा है। सार्वजनिक अभियोजन पक्ष ने संदिग्ध पर लगे सभी आरोपों पर कड़ा रुख रखने जबकि बचाव पक्ष ने यासीन को रिहा करने का आग्रह किया।

    बचाव पक्ष ने दलील दी कि यासीन चरमपंथी नहीं है और वह अपने भाई की आतंकवादी साजिशों से परिचित नहीं था।

    फ्रांस पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में अब्देलहामिद को मार गिराया गया था।

    --आईएएनएस
  • दिल्ली में तेज धूप
    नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह तेज धूप है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के मुताबिक, "आज दिनभर आसमान में आंशिक बदली छाई रहेगी।"

    दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

    आईएमडी के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में 49 प्रतिशत आद्र्रता दर्ज की गई।

    राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    --आईएएनएस

खरी बात

रवीश कुमार पर Facebook टिप्पणी और विमर्श : "क्या मिलिये ऐसे लोगों से जिनकी नीयत छुपी रहे....

संदीप नाईक "मेरा पेशा मेरा काम" पर ‪रवीश कुमार ने अजीम प्रेम विश्व विद्यालय बेंगलोर में व्याख्यान दिया, आखिर कठपुतली सामने आ ही गयी, बकैती की, हवाईयात्रा तो अजीम प्रेम...

आधी दुनिया

पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र

हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...

जीवनशैली

आसान उपायों से दूर करें त्वचा का कालापन

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। गर्मियों में त्वचा का कालापन बेहद आम समस्या है, लेकिन इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है। त्वचा विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ घरेलू उपाय...