छग : गरीब परिवारों को नि:शुल्क मिलेंगे 3 एलईडी बल्ब
रायपुर, 3 मई (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बिजली बचत के तहत गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों को तीन-तीन एलईडी बल्ब नि: शुल्क दिए जाएंगे।
सिंह ने विद्युत उपभोक्ता बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी विद्युत वितरण केंद्र से संपर्क करने की अपील की है और साथ ही किसानों से अपने गांव और अपने जिले की जमीन तथा जलवायु के अनुरूप उद्यानिकी फसलों की खेती पर भी ध्यान देने का आग्रह किया है।
डॉ. सिंह ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश भर में लगभग दस हजार किसानों को नदी-नालों के किनारे सोलर सिंचाई पम्प देने का लक्ष्य है। इस योजना पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रदेशव्यापी ग्राम सुराज अभियान के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में झारखंड राज्य से लगे ग्राम सबाग (विकासखंड कुसमी) और कोरिया जिले के ग्राम कुशहा (विकासखंड सोनहत) में अचानक पहुंचकर ग्रामीणों की चौपाल में उनसे चर्चा की।
डॉ. सिंह अम्बिकापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सबसे पहले सबाग और उसके बाद कुशहा पहुंचे। प्रदेश के मुखिया को अचानक अपने बीच पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने दोनों गांवों के ग्रामीणों से उनकी स्थानीय जरूरतों और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत बातचीत की। इस चर्चा में गांव वालों ने भी बड़ी बेबाकी से मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी।
डॉ. सिंह ने ग्राम सबाग की चौपाल में अधिकारियों को बिजली की समस्या जल्द हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां स्वास्थ्य केंद्र भवन, हाईस्कूल भवन और एक सामुदायिक भवन निर्माण और ग्राम सबाग से चांदो तक सड़क निर्माण जल्द पूर्ण करवाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने सबाग में सोलर पम्प से पेयजल व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सबाग से हेलीकॉप्टर द्वारा कोरिया जिले के ग्राम कुशहा भी अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां की चौपाल में स्थानीय पंडोपारा में विद्युतीकरण की मंजूरी दी और ग्राम कुशहा और आसपास के बीपीएल श्रेणी के ग्रामीणों को तीन-तीन एलईडी बल्ब नि: शुल्क दिलाने का आश्वासन दिया।
कुशहा में तालाब और कुआं निर्माण की मंजूरी दी गई। यहां आयोजित चौपाल में मुख्यमंत्री सहित कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल और अन्य अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
--आईएएनएस
छग : नक्सल पीड़ित इलाकों में बाइक पर घूमे मुख्यमंत्री
रायपुर, 29 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत गुरुवार को दूसरे दिन भी राज्य के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों का सघन दौरा किया। प्रदेश के अंतिम छोर के सुकमा जिले के अंतर्गत ग्राम भेज्जी में उनका पहला पड़ाव था।
डॉ. सिंह दंतेवाड़ा से सबेरे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सबसे पहले बिना किसी पूर्व सूचना के भेज्जी में उतरे। उन्होंने वहां चौपाल लगाई और ग्रामीणों से बातचीत की। एक वृद्ध महिला ने मुख्यमंत्री का स्वागत महुआ भेंटकर किया।
डॉ. सिंह ने स्कूली बच्चों और स्थानीय युवाओं से भी मुलाकात की। आज के लोक सुराज अभियान में मुख्यमंत्री ने राज्य के इस घोर नक्सल हिंसा प्रभावित इलाके में ना सिर्फ भेज्जी से इंजरम तक 28 किलोमीटर की निमार्णाधीन सड़क का निरीक्षण किया, बल्कि मोटरसाइकिल पर बैठ कर इस रास्ते का काफी दूर तक निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री ने भेज्जी में ग्राम सुराज की चौपाल में किसानों और ग्रामीणों से विभिन्न जरूरतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहां के कुछ किसानों के खेतों में सिंचाई सुविधा की ²ष्टि से कुआं निर्माण की भी मंजूरी दी।
डॉ. सिंह ने इसके अलावा किसानों के खेतों के भूमि समतलीकरण और देवगुड़ी निर्माण की मांग भी तत्काल स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने नक्सल पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।
उन्होंने भेज्जी से जिला मुख्यालय सुकमा पहुंचकर वहां कई निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के हाथों इनमें से सुकमा के शासकीय जिला अस्पताल भवन, जिला पंचायत भवन और सर्किट हाउस भवन का भी लोकार्पण हुआ। उन्होंने हाईस्कूल भवन का भी भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
डॉ. सिंह ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार, ग्राम भेज्जी के अनेक सूखा प्रभावित किसानों को आगामी धान फसल की बोनी के लिए नि:शुल्क धान बीज का वितरण किया।
मुख्य सचिव विवेक ढांड और प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने भेज्जी प्रवास के दौरान उन परिवारों से भी मुलाकात की जो पड़ोसी राज्य आन्ध्रप्रदेश से आकर भेज्जी में पुन: बस गए हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति का जायजा लिया। उनकी समस्याओं के बारें में उनसे बातचीत की।
डॉ. रमन सिंह ने अधिकारियों को इन परिवारों के लिए पक्का मकान बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के गांवों में किसानों को सिंचाई सुविधा देने सौर ऊर्जा पंप की सुविधा देने, तालाबों के गहरीकरण, कृषि भूमि के समतलीकरण और क्षेत्र के जरूरतमंद गांवों में अगले 6 महीने के भीतर बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए।
--आईएएनएस
छग : मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर
जगदलपुर, 23 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। उसकी शिनाख्त एक लाख रुपये के इनामी जनमिलिशिया कमांडर सोढ़ी पांडू के रूप में की गई।
सुकमा के एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि क्रिस्टारम थाने से एसटीएफ एवं डीआरजी का संयुक्त पुलिस बल गश्त के लिए रवाना हुआ था। थाने से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की।
लगभग एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया, जिसकी बाद में शिनाख्त हो गई।
घटनास्थल पर 12 बोर की भरमार बंदूक एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छग : सूखा प्रभावित किसानों को मिलेगा 1 क्विंटल धान बीज निशुल्क
रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गांवों में सार्वजनिक स्थानों को विशेष रूप से चिन्हांकित करने और वहां अगर अतिक्रमण हो, तो उस भूमि को तत्काल अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि लोकसुराज अभियान के दौरान सूखा प्रभावित किसानों को खरीफ की बोनी के लिए अधिकतम एक क्विंटल धान निशुल्क दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सूखा प्रभावित किसानों को उड़द, अरहर और मूंग आदि फसलों के बीज भी वितरित किए जाएं।
मुख्यमंत्री बुधवार अपर्राह्न यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलों के प्रभारी सचिवों की बैठक में लोक सुराज अभियान 2016 की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने राजस्व विभाग के सचिव से कहा कि लोक सुराज अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी जिले में अविवादित नामांतरण और बंटवारे कोई प्रकरण लंबित न रहे।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव को उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समय पूर्व सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
डॉ. रमन सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव से कहा कि गर्मी की छुट्टियों में स्कूल भवनों की मरम्मत और अतिरिक्त कमरों के निर्माण जैसे सभी जरूरी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि स्कूल खुलने पर बच्चों और शिक्षकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके।
मुख्यमंत्री ने प्रभारी सचिवों से उनके जिलों की स्थानीय समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में मुख्य सचिव विवेक ढांड सहित सभी संबंधित विभागों अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छग : जल बचाने के लिए गाड़ियों की 'सर्विसिंग' बंद करने की मांग
रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के साथ ही जलसंकट भी शुरू हो गया है। जलसंकट से निपटने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। पानी की मांग को लेकर आंदोलन भी शुरू हो गया है।
इसके साथ पानी बचाने के उपायों पर भी लगातार चर्चाएं चल रही हैं। वहीं छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने पानी बचाने के लिए राजधानी के सभी वाहनों की सर्विसिंग मई-जून दो महीने तक बंद रखने की मांग की है।
छग किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता हरिशंकर बंसोर ने इसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
बंसोर ने बताया कि राजधानी में पानी बचाने के लिए सभी प्रकार के टू-व्हीलर, फॉर व्हीलर और बड़े वाहनों की पानी की धुलाई (सर्विसिंग) मई-जून दो महीने बंद रखने कलेक्टर से मांग की गई है।
इसके साथ ही एक विशेष कमेटी बनाकर जल बचाओ अभियान चलाए जाने, बिना टोटी वाले नलों से बहने वाले पेयजल पर तुरंत टोटी लगाए जाने, टूटे-फूटे पाईपों की तुरंत मरम्मत किए जाने, शहर के सभी तालाबों को बचाने व संरक्षण के ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
एक सप्ताह के भीतर होगी 600 डॉक्टरों की नियुक्ति : रमन सिंह
रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में एम.बी.बी.एस. डॉक्टरों के 200 पदों के लिए विज्ञापन के आधार पर प्राप्त सभी 600 आवेदनों में बिना किसी इन्टरव्यू के 600 डॉक्टरों की नियुक्ति एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। अधिकांश नियुक्तियां आदिवासी बहुल सरगुजा और बस्तर राजस्व संभागों के जिलों में की जाएंगी।
डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से कहा कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों की भर्ती भी जल्द कर ली जाए।
मुख्यमंत्री ने बुधवार दोपहर मंत्रालय(महानदी भवन)में लोक सुराज अभियान 2016 की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव को इस आशय के निर्देश दिए। एक महीने का यह अभियान इस महीने की 25 तारीख से शुरू होकर 24 मई तक चलेगा।
डॉ. सिंह ने बैठक में प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के सुचारू संचालन के लिए बुधवार यहां मंत्रालय में विभिन्न विभागों के सचिव स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न जिलों के प्रभारी सचिवों से उनकी विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल समस्या को देखते हुए नलकूप खनन के लिए 50 बोरिंग मशीनों का उपयोग युद्ध स्तर पर किया जाए।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाले गए विज्ञापन के आधार पर एम.बी.बी.एम. डॉक्टरों से प्राप्त सभी 600 आवेदनों में नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि विज्ञापन 200 पदों के लिए जारी किया गया था। इसके लिए 600 एम.बी.बी.एस. डॉक्टरों से आवेदन प्राप्त हुए थे। नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से कहा कि इसके लिए अब और अधिक प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है। सभी आवेदकों को बिना इन्टरव्यू एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाए। इनमें से अधिकांश डॉक्टरों की नियुक्ति बस्तर और सरगुजा राजस्व संभाग के जिलों में की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक महीने का लोक सुराज अभियान 25 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेगा। उन्होंने इस सिलसिले में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भी लिखा है।
डॉ. रमन सिंह इस अभियान के तहत प्रदेश के गांवों और शहरों का आकस्मिक दौरा करेंगे और वहां संचालित शासकीय योजनाओं की प्रगति तथा जमीनी स्थिति को देखेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा का परिणाम 21 अप्रैल को
रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12वीं की परीक्षा के परिणाम 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे जारी होगा। शिक्षा मंत्री केदार कश्यप मंडल के सभागार में औपचारिक रूप से परिणाम जारी करेंगे।
माशिमं के सचिव सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस साल बारहवीं में 279,906 परीक्षार्थी शामिल हुए। परिणाम माशिमं की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजीबीएसई डॉट नेट पर देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि मंडल ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12वीं की परीक्षा के परिणाम परीक्षा संपन्न होने के एक महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार कर लिया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छग : शुरू हुआ प्रवेश परीक्षाओं का सीजन
रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। गर्मियों के साथ ही प्रवेश परीक्षाओं का सीजन शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत 17 अप्रैल को हुए पीपीटी से हुई। वहीं आने वाले दिनों में सात मुख्य प्रवेश परीक्षाएं होंगी।
इसमें पीईटी, बीएएमएस, पीएटी, पीपीएचटी, बीएड, डीएड और पीएमटी की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि पिछले साल जून में पीएमटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे पीएमटी के नतीजों में देरी और सीटों के आवंटन में होने वाली परेशानी को देखते हुए इस बार पीएमटी मई में करने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) इस बार सभी प्रवेश परीक्षाएं मई अंत तक ही आयोजित कर लेगा। इसके तहत पीईटी (इंजीनियरिंग, डेयरी-टेक्नॉलॉजी, एग्रीकल्चर टेक्नॉलॉजी) की प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल (रविवार), बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएनवायएस 24 अप्रैल (रविवार), प्रीएमसी, 24 अप्रैल (रविवार), पीएटी 5 मई (गुरुवार), पीपीएचटी 5 मई (गुरुवार), प्री.बीएड 12 मई (गुरुवार), प्री.डीएड 12 मई (गुरुवार) और पीएमटी 26 मई 2016 (गुरुवार) को आयोजित की जाएंगी।
इन सभी प्रवेश परीक्षाओं परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे पहले आने की हिदायत दी गई है। साथ ही मूल प्रवेश पत्र और पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा। व्यापमं की परीक्षाओं में कई बार ऐसा देखा गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश को लेकर काफी हंगामा करते हैं। लिहाजा व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र व पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे ने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि परीक्षार्थी आवेदन पत्र भरते समय नियम-शर्तो को ठीक से पढ़ें।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छत्तीसगढ़ : विस्फोट में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल
रायपुर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों को लक्षित कर एक विस्फोट को अंजाम दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के तीन जवान घायल हो गए। एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दोरनापाल के चिंतागुफा के पास सोमवार सुबह नक्सलवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के तीन जवान घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।
सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष सिंह ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद जवानों को रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। जवानों को विमान से रायपुर लाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के करीब 30 जवान नियमित तलाशी अभियान पर निकले थे। वे वापस लौटते वक्त नक्सलवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छग : अब सुबह 7 से 10 बजे तक लगेंगे स्कूल
रायपुर, 18 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। प्रदेश में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत स्कूलों का संचालन अब सवेरे सात बजे से दस बजे तक होगा।
मंत्री ने बताया कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों में गर्मी में भी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना संचालित रखें, जिससे स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत पौष्टिक भोजन का लाभ मिल सके।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित न हो इसलिए शिक्षण दिवस का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षण सत्र में प्राथमिक शालाओं के लिए 220 कार्य दिवस और उच्च प्राथमिक विद्यालय 220 कार्य दिवस और हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल शिक्षण सत्र में 220 से अधिक कार्य दिवस का शैक्षणिक कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का संचालन अब सवेरे सात बजे से दस बजे तक होगा। इस दौरान प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में पूर्व की तरह मध्यान्ह भोजन का लाभ बच्चों को मिलेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, जो आगामी 30 अप्रैल 2016 तक प्रभावशील रहेगा। इस आशय का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्तों को जारी कर दिया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
रवीश कुमार पर Facebook टिप्पणी और विमर्श : "क्या मिलिये ऐसे लोगों से जिनकी नीयत छुपी रहे....
संदीप नाईक "मेरा पेशा मेरा काम" पर रवीश कुमार ने अजीम प्रेम विश्व विद्यालय बेंगलोर में व्याख्यान दिया, आखिर कठपुतली सामने आ ही गयी, बकैती की, हवाईयात्रा तो अजीम प्रेम...
मई दिवस की संघर्ष गाथा: "यह जंगल की आग है. तुम इसे कभी नहीं बुझा पाओगे”
अब जरूरत “इंडियन पानी लीग” की है
चौबे जी में ‘सुर्खाब के पर’...!
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
आसान उपायों से दूर करें त्वचा का कालापन
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। गर्मियों में त्वचा का कालापन बेहद आम समस्या है, लेकिन इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है। त्वचा विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ घरेलू उपाय...