झांसी, 21 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित परिवार पर कहर बरपाया। दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की, लूटपाट की और फायरिंग भी।
                      
                      पुलिस के मुताबिक, झांसी जनपद के बबीना थाने के न्यू हरिजन कालोनी निवासी करन वाल्मीकि अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान टपरियन निवासी पंकज यादव, मनीष यादव, विकास प्रधान, राहुल और आनंद अपनी बाइक से उसके घर के सामने पहुंचे और महिलाओं को देखकर छींटाकसी करने लगे। यह देख करन वाल्मीकि ने उन्हें टोका तो उससे झगड़ने लगे।
                      
                      इसके बाद दबंगों ने अपने साथियों को बुलाकर लिया और घर में घुसकर फायरिंग करते हुए घर की महिलाओं के साथ मारपीट की और घर में रखे 7500 रुपये जेब में भर लिए। पीड़ित महिलाओं ने आस-पास के लोगों की मदद से भागकर जान बचाई।
                      
                      पीड़ितों ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने दबंग युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
                      
                      इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
दबंगों का कहर, दलित के घर में घुसकर महिलाओं को पीटा और लूटा Featured
खरी बात
कैराना में पलायनवाद का राजनीतिक यथार्थ
प्रभुनाथ शुक्ल उत्तर प्रदेश सियासत की आग में जल रहा है। राज्य की समाजवादी सरकार जहां प्रतिपक्ष के हमले को लेकर बचाव की मुद्रा में दिखती है, वहीं विपक्ष पूरी...
अफ्रीकियों का दर्द : अपने ही भाइयों से मिले तिरस्कार से तकलीफ
मप्र : राज्यसभा की तीसरी सीट पर तन्खा जीते, मगर हारे बहुत!
बढ़ता तापमान दिन के कार्य-घंटे 3.6 फीसदी घटा सकता है
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
सौंदर्य निखारता है योग
शहनाज हुसैन नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)| यह जरूरी नहीं कि आप जन्मजात सुंदर हों। आप अपने प्रयत्नों से भी सुंदर बन सकते हैं। मेरा दृढ़ विचार है कि अच्छा...


