आज के विद्यार्थी कल के भविष्य हैं : मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

राज्य

भोपाल:15 सितम्बर/ जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रीवा में विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने साइकिल की गुणवत्ता परखने के लिये बच्चों के साथ स्वयं कुछ दूर साइकिल भी चलाई। मंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि अपने जिले, प्रदेश और देश को आगे बढाने के लिये मन लगाकर मेहनत से पढाई करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के विकास और विद्यार्थियों के हित में अनेक योजनायें संचालित कर रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से नि:शुल्क पुस्तक, गणवेश आदि की जानकारी भी प्राप्त की।

इस अवसर पर मनगवां विधायक श्रीमती शीला त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, रीवा जनपद पंचायत के अध्यक्ष के.पी. त्रिपाठी सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Back to Top