जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने रीवा में की बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा

राज्य

भोपाल : 15 सितम्बर/ जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रीवा जिले में आयी बाढ़ के उपरांत किये गये राहत तथा बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए सजगता बरतें। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मच्छर पैदा होने वाली जगहों तथा उनको फैलने से रोकने के लिए दवाईयों का निरंतर छिड़काव कराया जाए। साथ ही जरूरतवाली जगहों में ग्रामवासियों को आवश्यकतानुसार मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण भी किया जाना सुनिश्चित करें तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं में होने वाली बीमारी की रोकथाम के भी उपाय करायें ।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि बाढ़ प्रभावितों को तत्कालिक तौर पर दी जाने वाली सहायता के उपरांत सर्वे के आधार पर राहत राशि का वितरण शीघ्र पूरा करायें। आगामी एक सप्ताह में प्रत्येक प्रभावित को सहायता राशि मिले इस बात की सुनिश्चितता करें। जनसंपर्क मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान प्रदाय के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी देते हुये कहा कि जिन ग्रामों में विद्युत प्रवाह में रूकावट हो रही है उसे तत्काल बहाल कराया जाए।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने सड़क निर्माण के दौरान पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था करते हुये निर्माण कराने की बात कही ताकि वर्षा के जल के भराव की स्थिति निर्मित न हो, उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में संकेतक से निशान लगाये जांय ताकि उस मानक को ध्यान में रखकर आगामी समय में कोई भी निर्माण आदि के कार्य के दौरान सजगता रहे ।

प्रभारी मंत्री ने रीवा जिले में आयी भीषण बाढ़ के उपरांत बचाव व राहत कार्य में लगी रेडक्रास की टीम के साथ स्वयंसेवी संगठनों , समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों को साधुवाद दिया जिन्होंने आपदा के समय लोगों की मदद में सहभागिता निभायी । बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने प्रशासन की सजगता के लिये बधाई दी जिसके कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्तियों को तत्काल बचाव व राहत की व्यवस्था करायी जा सकी ।

Back to Top