अवैध दवा दुकानों को बंद करवाने के लिए रायबरेली में प्रदर्शन
राज्य Aug 14, 2016रायबरेली: 14 अगस्त/ उत्तरप्रदेश में दवा कारोबारियों पर आफत थमने का नाम नहीं ले रही. सूत्रों के अनुसार ड्रग कंट्रोलर ने सभी जनपदों में बगैर फार्मासिस्ट के चल रहे दवा दुकानों पर कारवाही के आदेश दिए है.
इस आदेश से कुछ जनपदों में जबरजस्त करवाई हुई है वही कुछ जनपदों में अब भी ड्रग इंस्पेक्टर करवाई करने से कटरा रहे है.
इसी क्रम में रायबरेली जनपद में फार्मासिस्ट संगठन ने बीते दिन सडको पर रैली निकली और डीएम को मांग पत्र दिया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कमलेश सिंह ने कहा की ड्रग इंस्पेक्टर मनमानी कर रहे है और ड्रग माफियाओं को संरक्षण दे रहे है.
रैली डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से निकलकर ड्रग इंस्पेक्टर के ऑफिस तक पहुची जहाँ फार्मासिस्टों ने जमकर नारेबाजी की. फर्मा एक्टिविस्ट विनय कुमार भारती ने रायबरेली के फार्मासिस्टों का समर्थन करते हुवे आंदोलन को और तेज़ करने को कहा है.