आरक्षण को लेकर पिछड़े वर्गों की महापंचायत 25 को
राज्य Sep 22, 2016भोपाल : 22 सितंबर/ आरक्षण की मांग को लेकर पिछड़े बर्गों की महापंचायत 25 को गांधी भवन में होने वाली है । पिछड़े वर्ग के विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से 25 सितंबर को गांधी भवन भोपाल में प्रातः 10:30 बजे से अपाक्स के द्वरा महापंचायत लगाई जाएगी ।
अपाक्स के प्रांतअध्क्ष भुवनेश कुमार पटेल ने प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश सरकार पूरी तरह से आरक्षण को समाप्त करना चाहती है जो की बेहद शर्मनाक है, जिसका परिणाम सरकार को अगले चुनाव में भुगतना पड़ेगा । उन्होंने कहा की हमारी मांग शासन से है की राज्य में पिछड़े वर्गों का आरक्षण 14 प्रतिशात से बढाकर 27 प्रतिशत किया जाये, जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरलीकरण किया जाये, सहकारिता के छेत्र में आरक्षण लागू किये जाये ।