जीएसटी परिषद की पहली बैठक आज
राष्ट्रीय Sep 22, 2016नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में नवगठित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की पहली बैठक गुरुवार को होने जा रही है। देश में एक अप्रैल 2017 से नई अप्रत्यक्ष कर योजना लागू किए जाने की उम्मीदों के बीच यह दो दिवसीय बैठक शुरू होने जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, बैठक का एजेंडा परिषद के उपाध्यक्ष का चुनाव करना है। राज्य के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के सदस्यों में ही परिषद के अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है।
बैठक के अन्य एजेंडों में जीएसटी की वास्तविक दर, विभिन्न स्लैबों, नई प्रणाली में शामिल की जाने वाली व छूट पाने वाली चीजों पर चर्चा तथा केंद्रीय, राज्य और समेकित जीएसटी कानूनों के मसौदे को तैयार करना शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं जीएसटी की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पिछले सप्ताह जारी बयान में कहा गया था, "प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि एक अप्रैल, 2017 से पहले सभी जरूरी कार्यवाही पूरी कर ली जाए।"