BREAKING NEWS
उप्र के 10 जिलों में शुरू होगी छात्रों की स्वास्थ्य जांच
मेक्सिको में मध्य, दक्षिण अमेरिका के 61 प्रवासियों को बचाया गया
'मर्डर ऑन द ओरियेंट एक्सप्रेस' में हो सकती हैं एंजेलिना जोली
आरक्षण की लड़ाई एकजुट होकर लड़नी होगी : प्रकाश अंबेडकर
मुंबई में महिलाओं से अधिक पुरुष मंगाते हैं ऑनलाइन भोजन
भारत की छवि खराब न हो, श्रद्धालु सुनिश्चित करें : सुषमा
कोपा अमेरिका : पनामा को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा अर्जेटीना
दुनिया के एक-तिहाई लोग आकाशगंगा नहीं देख पाते
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा का विचार मंथन रविवार से
बिहार टॉपर्स घोटाला : सरगना बच्चा राय गिरफ्तार

LIVE News

उप्र के 10 जिलों में शुरू होगी छात्रों की स्वास्थ्य जांच

मेक्सिको में मध्य, दक्षिण अमेरिका के 61 प्रवासियों को बचाया गया

'मर्डर ऑन द ओरियेंट एक्सप्रेस' में हो सकती हैं एंजेलिना जोली

आरक्षण की लड़ाई एकजुट होकर लड़नी होगी : प्रकाश अंबेडकर

मुंबई में महिलाओं से अधिक पुरुष मंगाते हैं ऑनलाइन भोजन

Subscribe to this RSS feed
Friday, 10 June 2016 00:00

3-डी विजन वाले रोबोट करेंगे कैंसर का इलाज

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)| रोबोटिक सर्जरी अब तेजी से प्रगति के लिए तैयार है क्योंकि ज्यादातर अस्पताल अब नवीनतम कंप्यूटर संचालित सर्जिकल रोबोट लगा रहे हैं। ऐसी आशा है कि 2020 तक 25 भारतीय शहरों में 100 से अधिक अस्पतालों में 3डी विजन वाले डेक्सटरस रोबोट सर्जरी में मदद कर रहे होंगे। वटिकुटी फाउंडेशन के माध्यम से भारत में 2010 से रोबोटिक सर्जरी की दिशा में प्रगति हेतु प्रयासरत राज वटिकुटी का कहना है, "हम युवा सर्जनों को रोबोटिक सर्जरी अपनाने के लिए प्रेरित करने के अलावा कुशल रोबोटिक सर्जनों की संख्या 500 तक पहुंचाएंगे। अपनी ओर से योगदान करते हुए वटिकुटी फाउंडेशन अगले 5 वर्षो के दौरान सुपर स्पेशलिस्ट सर्जनों को रोबोटिक सर्जन बनने के लिए 100 पेड फेलोशिप प्रदान करेगा।"

राज वटिकुटी ने बताया, "यद्यपि 2015 में रोबोट की सहायता से 4,000 सर्जरी की गईं, जो कि 5 वर्षों में पांच गुनी वृद्धि है, लेकिन भारत ने अपनी संभावनाओं का लाभ उठाना अभी शुरू ही किया है, क्योंकि इसके फायदे मेट्रो शहरों से आगे बढ़कर जन-जन तक पहुंचाए जा सकते हैं।"

रोबोटिक सर्जरी प्रोस्टेट, गायनेकोलॉजिकल, सिर व गर्दन, फेफड़ों और आंतों व मलाशय के कैंसर से पीड़ित रोगियों के लिए मददगार हैं क्योंकि इनसे गलतियों की संभावना कम हो जाती है, प्रक्रियाओं में दाग नहीं बचते और रिकवरी तेज गति से होती है।

इस समय भारत में 30 अस्पतालों में केवल 190 रोबोटिक सर्जन हैं। 2020 तक कुशल रोबोटिक सर्जनों की संख्या बढ़ाकर 500 करने और 100 अस्पताल तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।

Read more...
Tuesday, 07 June 2016 19:30

महज 5 सेंकेंड में बिके 30000 वनप्लस 3 लूप वीआर हेडसेट

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। वनप्लस ने इस साल गर्मियों में आभासी वास्तविका (वीआर) के माध्यम से अपने नए फोन वन प्लस 3 की लांचिंग से पहले अमेजन के केवल एप पर लगाए गए सेल में महज पांच सेंकेंड में 30,000 लूप वीआर हेडसेट बेच डाले।

कंपनी ने यह भी दावा किया इस सेल में भाग लेने के लिए 10 लाख लोगों ने पंजीकरण किया था।

लूप वीआर हेडसेट्स अमेजन लूप वीर आर पेज पर तीन जून और सात जून को बिक्री के लिए उपलब्ध थे।

वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा, "वनप्लस 3 के लांच को देखने के लिए लूप वीआर हेडसेट्स पाने की प्रतिक्रिया को देखकर हम स्वाभाविक रूप से उत्साहित हैं।"

वनप्लस ने एएनटीवीआर की साझेदारी में लूप वीआर हेडसेट्स का निर्माण किया है, जो कि पिछले साल लांच किए गए कार्डबोर्ड संस्करण का उन्नत रूप है।

इस साल वनप्लस 3 की लांचिक दुनिया की पहली आभासी वास्तविकता में वैश्विक खरीदारी का अनुभव होगा। वनप्लस 3 की बिक्री अमेजन डॉट इन पर 15 जून को दोपहर 12.30 से शुरू होगी।

--आईएएनएस
Read more...
Tuesday, 07 June 2016 00:00

जीन में उत्परिवर्तन से जुड़ा है पार्किं सन रोग

न्यूयॉर्क, 7 जून (आईएएनएस)। वैज्ञानिकों ने एक 'तीसरे जीन' की खोज की है, जो पार्किं सन रोग का कारण है। एक नए शोध से यह जानकारी मिली है।

इस शोध से पता चला है कि टीएमईएम230 नामक जीन में उत्परिवर्तन से पार्किं सन रोग होता है। इस रोग में केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में विकार पैदा होता है, जिससे व्यक्ति की शारीरिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। इस रोग में अक्सर झटके भी आते हैं।

प्रमुख शोधार्थी अमेरिका के नार्थवेस्टर्न युनिवर्सिटी के प्रोफेसर टीपू सिद्दिकी ने बताया, "इस अध्ययन से पता चलता है कि इस रोग का कारण जीन में उत्परिवर्तन है।"

इस शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि यह जीन एक प्रोटीन का उत्पादन करता है, जो न्यूरॉन्स में न्यूरोट्रांसमीटर डोपेमाइन के पैकेजिंग में शामिल है। पार्किंसन रोग में डोपोमाइन का उत्पादन करनेवाले न्यूरॉन्स की संख्या घट जाती है।

जिन लोगों के जीन में यह बदलाव देखा गया, उनमें कंपकपाहट, धीमी गतिविधियां और अकड़न जैसे लक्षण देखे गए। उनमें डोपेमाइन न्यूरॉन की कमी और जीवित बचे न्यूरॉन में प्रोटीन की असामान्य संचय देखा गया।

सिद्दिकी कहते हैं, "पार्किं सन का जिम्मेदार यह खास जीन केवल उत्तरी अमेरिका की आबादी के लिए ही जिम्मेदार नहीं है, बल्कि दुनिया के विभिन्न नस्लों और पर्यावरणीय स्थितियों में भी पाया जाता है।"

यह शोध काफी लंबा लगभग 20 सालों तक चला। शोधकर्ताओं ने शोध के दौरान एक परिवार के 65 सदस्यों के जीन का विश्लेषण किया, जिनमें से 13 सदस्य पार्किं सन रोग से पीड़ित थे। शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि वे इस जीन में बदलाव का एक सामान्य कारण ढूंढ़ निकालेंगे, जिससे इसके प्रसार का विश्लेषण किया जा सके।

--आईएएनएस

Read more...
Tuesday, 07 June 2016 17:10

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने एक्सपेंडेबल कक्ष में कदम रखा

वाशिंगटन, 7 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जेफ विलियम्स ने सोमवार को सफलतापूर्वक पहली बार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर पहले इंफ्लेटेबल हैबिटेट कक्ष में प्रवेश किया।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा ने एक ब्लॉग में लिखा है कि जेफ ने सुबह 4.47 बजे बिगेलो एक्सपेंडेबल एक्टिविटी मॉड्यूल (बीम) के दरवाजे को खोलकर रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग स्क्रिपोचका के साथ कक्ष में प्रवेश किया।

बयान के अनुसार, "विलियम्स ने अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित मिशन कंट्रोल के उड़ान नियंत्रकों से कहा कि बीम पुराना प्रतीत हो रहा है और इसके अंदर काफी ठंडक है, लेकिन इसकी भीतरी सतह पर संक्षेपण (ठंडी सहत पर बूंदों के रूप में जमने वाला पानी) का कोई निशान नहीं है।"

इंफ्लेटेबल कक्ष के अंदर जेफ ने एक वायु नमूना एकत्र किया और 28 मई को बीम के खुलने की गतिशीलता के आंकड़ों को भी डाउनलोड किया। 28 मई को ही वैज्ञानिकों ने करीब सात घंटों के अभियान के बाद हवा भरकर इस विस्तरित हैबिटेट को खोलने में सफलता हासिल की थी।

विलियम्स अगले दो दिनों तक हैबिटेट में सेंसर स्थापित करेंगे, जो इस परियोजना के प्रारंभिक कार्यो के आंकड़ों को इकट्ठा करने में मददगार होंगे। इसका प्रारंभिक परीक्षण एक्सपेंडेबल स्पेस हैबिटेड की व्यवहार्यता जांचने के साथ ही सौर ऊर्जा, अंतरिक्ष मलबा और अंतरिक्ष के तापमान की चरम सीमाओं पर मॉड्यूल के सुरक्षित रहने की क्षमता का आकलन करना है।

--आईएएनएस
Read more...
Tuesday, 07 June 2016 16:20

उमंग बेदी फेसबुक के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक बने

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने उमंग बेदी को भारत के लिए अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह भारत में प्रमुख ग्राहकों और क्षेत्रीय एजेंसियों से रणनीतिक संबंध बनाने का काम करेंगे।

बेदी किर्थिगा रेड्डी की जगह लेंगे, जो कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में कंपनी के मुख्यालय में एक नई भूमिका लेने के लिए अमेरिका वापस जाने वाले हैं।

बेदी ने एक बयान में कहा, "मैं फेसबुक से जुड़कर उत्साहित हूं और भारत में एक प्रतिभासंपन्न टीम के साथ काम करने और अपने प्लेटफार्म पर ब्राडों और एजेंसियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद करने की उम्मीद करता हूं।"

बेदी के पास बिक्री और विपणन का करीब दो दशक का अनुभव है। फेसबुक से जुड़ने से पहले वह एडोब में दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक थे।

बेदी पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग स्नातक और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र हैं। बेदी फेसबुक में औपचारिक रूप से जुलाई 2016 से काम करना शुरू करेंगे।

--आईएएनएस
Published in व्यापार
Read more...
Tuesday, 07 June 2016 15:30

फुकुशिमा परमाणु संयत्र में बर्फ की दीवार का निर्माण जारी

टोक्यो, 7 जून (आईएएनएस)। जापान के दुर्घटनाग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में भूमिगत बर्फ की दीवार का निर्माण कार्य जारी है और यह दूसरे चरण में पहुंच गया है। बर्फ की इस दीवार का निर्माण प्रदूषित भूजल की मात्रा बढ़ने से रोकने के लिए किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, संयंत्र की संचालक कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन ने कहा कि इस दीवार का तीन चरणों में निर्माण किया जा रहा है, जो अब दूसरे चरण में पहुंच गया है। अंतिम चरण का निर्माण जापान के परणाणु नियामक प्राधिकरण (एनआरए) की मंजूरी के बाद किया जाएगा।

इस दीवार का निर्माण इसलिए किया जा रहा है, ताकि संयंत्र से निकला रेडियोएक्टिव जहरीला पानी भूजल के साथ मिल न सके, जो परमाणु संयंत्र के चार इमारतों से रिस रहा है। 2011 में आए भूकंप और सुनामी से यह संयत्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इससे जहरीला पानी रिसने लगा था।

दूसरे चरण में रिएक्टर के 95 फीसदी हिस्से में दीवार का निर्माण कर दिया जाएगा, इससे इमारत के बेसमेंट में रोजाना जाने वाली पानी की मात्रा में 50 फीसदी की कमी आएगी।

इस दीवार को बनाने के लिए जमीन से 30-35 मीटर की गहराई में 1,500 पाइपें डाली गई हैं। इन पाइपों में बाद में सैलाइन का द्वव्य भरा जाएगा। इस द्रव्य को शून्य से नीचे 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान तक ठंडा किया जाएगा, ताकि इसके आसपास की मिट्टी जम जाए। इससे परमाणु संयंत्र के आसपास एक बर्फ की दीवार तैयार हो जाएगी।

हालांकि कंपनी ने इस परियोजना के पूरा होने की अंतिम समयसीमा अभी तय नहीं की है।

--आईएएनएस
Read more...
Tuesday, 07 June 2016 15:20

ट्विटर अपने उत्पाद प्रमुख को बदलेगी

न्यूयॉर्क, 7 जून (आईएएनएस)। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर अपने उपभोक्ता उत्पाद प्रमुख जेफ सिबर्ट को हटाएगी, जिन्हें पिछले सितंबर में कंपनी के मुख्य उत्पाद टीम का भी प्रभार दिया गया था। यह जानकारी एक मीडिया रपट से मिली है।

री-कोड डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, क्रैश रिपोर्टिग समाधान 'क्रैशलिटिक्स' के सह-संस्थापक सिबर्ट फिर से ट्विटर के डेवलपर प्रोडक्ट सूट 'फैब्रिक्स' की जिम्मेदारी संभालेंगे, जो वह गत पतझड़ में प्रोन्नति से पहले किया करते थे।

सिबर्ट की जगह ट्विटर अंतरिम तौर पर वरिष्ठ इंजीनियरिंग निदेशक एड हो को नियुक्त कर सकती है, जो गत दो साल से ट्विटर से जुड़े हुए हैं।

2014 के शुरुआती महीनों के बाद से सिबर्ट ट्विटर के मुख्य उत्पाद का संचालन करने वाले चौथे व्यक्ति हैं।

सिबर्ट की नियुक्ति मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी द्वारा की गई पहली बड़ी फेरबदल थी।

--आईएएनएस
Published in व्यापार
Read more...
Monday, 06 June 2016 20:50

यूसी वेब ने पेश किया यूसी न्यूज

नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। प्रमुख मोबाइल इंटरनेट कंपनी यूसी वेब इंक ने सोमवार को यूसी न्यूज एप और एक बेहतर यूसी ब्राउजर पेश किया। यह एप खास तौर पर भारत के लिए पेश किया गया है। यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर दी।

बयान के मुताबिक, अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप की सहायक कंपनी ने यह भी घोषणा की कि यूसी ब्राउजर इंडिया के मासिक सक्रिय उपभोक्ताओं का आधार आठ करोड़ तक पहुंच गया है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। यूसी ब्राउजर को एक सामग्री प्रदाता के तौर पर बदला गया है और स्टैटकाउंटर के मुताबिक यह भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है, जिसकी मई, 2016 तक बाजार में करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी थी।

अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप के यूसी वेब कारोबार के महाप्रबंधक केनी ये ने कहा, "डिजिटल सामग्री के उपभोग में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है और चुनौती यह है कि हम किस तरह विभिन्न प्रकार की सामग्री इस्तेमाल करने वालों की जरूरतें पूरी कर सकते हैं।"

यूसी न्यूज एक ऐसा प्लेटफॉर्म देता है, जो पारंपरिक और नई मीडिया सामग्री दोनों एक ही जगह उपलब्ध कराता है। यूसी न्यूज इस्तेमाल करने के लिहाज से एक आसान एप है और इसमें एक अनोखा और इस्तेमाल के लिहाज से आसान इंटरफेस है। इस एप पर क्रिकेट, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन, फिल्म, जीवनशैली, स्वास्थ्य जैसी कई श्रेणियों में समाचार उपलब्ध हैं।

बयान के मुताबिक, यूसी न्यूज फेसबुक और ट्विटर पर लोकप्रिय हो रहे प्रमुख शब्दों पर नजर रखता है और उपयोगकर्ताओं को ट्रेंड कर रहे विषयों पर सलाह देता है।

--आईएएनएस
Published in व्यापार
Read more...
Monday, 06 June 2016 15:20

जुकरबर्ग का ट्विटर, पिंटरेस्ट अकाउंट हैक

न्यूयार्क, 6 जून (आईएएनएस)। फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग का भी ट्विटर अकाउंट सुरक्षित नहीं है। हैकरों ने उनके ट्विटर अकाउंट के साथ-साथ पिंटरेस्ट अकाउंट को भी साप्ताहांत में हैक कर लिया था।

हैकर समूह 'आवरमाइन टीम' ने हैकिंग का दावा करते हुए कहा है कि कुछ सप्ताह पहले लीक हुए लिंक्डइन पासवर्ड की बदौलत वे इसे अंजाम देने में सफल रहे।

प्रौद्योगिकी वेबसाइट वेंचरबीट की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद आवरमाइन का ट्विटर खाता बंद कर दिया गा है।

वहीं, आवरमाइन ने एक नया ट्विटर खाता बना लिया है और उससे किए ट्वीट में कहा है, "हमारा पुराना ट्विटर खात बंद कर दिया गया है। हम इसे फिर से संचालित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो हमारा नया अकाउंट ही आधिकारिक होगा।"

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले माह लाखों लिंक्डइन उपयोगकर्ताओं के खाता से संबंधित जानकारी लीक हुई थी, जिसके बाद कंपनी ने अपने सदस्यों से संपर्क कर पासवर्ड बदलने को कहा था।

--आईएएनएस
Read more...
Monday, 06 June 2016 13:51

ऑस्ट्रेलिया में भयावह तूफान से अहम सेवाएं लड़खड़ाईं

केनबरा, 6 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया तट पर कहर मचाने वाले तूफान ने पूरे देश में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट व वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को रोक दिया है और एटीएम जैसे अहम सेवाओं को प्रभावित किया है।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन सेवाओं में बाधा रविवार शाम चार बजे के करीब शुरू हुई, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए। सेवाओं में रात भर दिक्कत बनी रही। ब्रिस्बेन से केनबरा तक कई सर्वर प्रभावित रहे।

कई प्रमुख बैंकों-वेस्टपैक, एमई बैंक व कॉमनवेल्थ बैंक के बैंक कार्डो ने अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। एटीएम सेवाएं भी प्रभावित रहीं।

कई सेवाओं को सोमवार को बहाल किया जाना बाकी है।

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिग सेवाएं जैसे डोमिनोज पिज्जा व मेन्यूलोग सेवाएं देने में विफल रहीं, जबकि फिल्म व टीवी स्ट्रीमिंग सेवा स्टैन व फॉक्सटैल प्ले भी उपयोग में नहीं रहीं।

व्यापक स्तर पर सेवाएं बाधित रहने का सारा दोष एमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) को दिया गया।

--आईएएनएस
Read more...
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
  • 6
  • 7
  • 8
  • 9
  • 10
  • »
  • End
Page 1 of 216

खरी बात

छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र

माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर. महोदय, इस राज्य के मुख्य सेवक को इस देश के एक तुच्छ नागरिक का सलाम. आशा है, मेरे संबोधन को आप व्यंग्य नहीं समझेंगे, क्योंकि देश...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

पुरुषों के पास डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं!

न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)| पुरुष अपने पारिवारिक डॉक्टर के पास नियमित जांच के लिए जाने की जगह आमतौर पर वहां न जाने के बहाने ढूंढते हैं और उनका सबसे बड़ा...