वाहनों की चेकिंग का अभियान असरकारक, अब तक 6447 वाहनों पर कार्रवाई

राज्य

भोपाल: 5 सितम्बर/ गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग का यात्री वाहनों की जांच का अभियान ख़ासा असरकारक सिद्ध हो रहा है। अभियान के पहले चार दिन में 6447 वाहनों पर कार्रवाई करके 66 लाख से अधिक चालान वसूला गया है।

भूपेन्द्र सिंह के अनुसार अभियान में विशेष तौर पर ओवरलोडिंग , ड्रायवर के ड्रायविंग लायसेंस , फिटनेस , स्पीड गवर्नर , प्रेशर हॉर्न , आपातकालीन निकास एवं पी यू सी आदि की जांच की जा रही है।

गृह मंत्री ने बताया की अभियान के पहले चार दिनों में प्रदेश के सभी 51 जिले में की गई जांच में 943 वाहनों में ओवर-लोडिंग पायी गयी। इनसे 17 लाख 95 हजार 250 रूपये हर्जाना वसूल किया गया। इसी क्रम में 882 वाहन सही फिटनेस के नहीं पाये जाने पर 13 लाख 67 हजार रूपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया । 1117 वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगे पाए गए जबकि 393 वाहन पी यू सी के बिना मिले। इन सबसे जुर्माना वसूला गया। लगातार हो रही इस कार्रवाई से यात्री जहां खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और भी तेज होगी।

Back to Top