उड़ी हमले के बावजूद श्रीनगर-मुजफ्फराबाद शांति बस सेवा जारी

राज्य, राष्ट्रीय

श्रीनगर, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में रविवार को सेना के आधार शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बावजूद श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच शांति बस सेवा का परिचालन जारी है। 'कारवां-ए-अमन' नाम से मशहूर इस बस सेवा का सोमवार को भी संचालन किया गया। भारी सुरक्षा के बीच इस बस सेवा का परिचालन विभाजित कश्मीर के दोनों हिस्सों के परिवारों व रिश्तेदारों को आपस में मिलवाने के लिए किया जाता है।

राज्य सड़क परिवहन निगम (एसआरटीसी) द्वारा संचालित बस एकमात्र नागरिक परिवहन है, जिसे रविवार को हुए उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जाने की अनुमति दी गई।

उड़ी में रविवार सुबह सेना के आधार शिविर पर हुए फिदायीन हमले में 17 जवान शहीद हो गए, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।

Back to Top