फेडरल रिजर्व बैठक के बाद अमेरिकी डॉलर में गिरावट

अंतर्राष्ट्रीय, व्यापार

न्यूयॉर्क, 19 अगस्त (आईएएनएस)| फेडरल रिजर्व की जुलाई महीने की बैठक के बाद अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट देखी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार के कारोबारी सत्र में यूरो में 1.1291 डॉलर के मुकाबले 1.1354 डॉलर की मजबूती देखी गई जबकि ब्रिटेन का पाउंड 1.3056 डॉलर से 1.3152 डॉलर तक चढ़ गया।

आस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.7690 डॉलर की मजबूती देखी गई।

डॉलर सूचकांक में पिछले सत्र के मुकाबले 0.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 94.159 पर रहा जो इसके सात सप्ताह का सबसे निचला स्तर है।

फेडरल रिजर्व की बैठक में इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर अधिकारियों में मतभेद नजर आए। कुछ अधिकारी ब्याज दरों में जल्द बढ़ोतरी के पक्षधर है जबकि कुछ ने महंगाई लक्ष्य के पूरा होने तक ब्याज दरें नहीं बढ़ाए जाने को कहा है।

Back to Top