उत्तर प्रदेश में बारिश, बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

राज्य

लखनऊ, 19 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश से गंगा और यमुना सहित नदियां ऊफान पर हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बहराईच में बाढ़ से दो दर्जन से अधिक घर नष्ट हो गए। घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर में बाढ़ आ गई।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि बारिश और नदियों का जलस्तर बढ़ने से इलाहाबाद और वाराणसी के कई निचले हिस्से जलमग्न हो गए। गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है।

जिला अधिकारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। कुछ स्थानों पर बचाव कार्यो के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।

कायमपुर क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसमें एक प्राथमिक स्कूल भी है जो बाढ़ में ढह गया है। वाराणसी के शीतल घाट की सीढ़ियां जलमग्न हो गई हैं।

वाराणसी में भारी बारिश से मिर्जामुराद क्षेत्र में एक घर के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के थे।

मिर्जापुर में कार में सफर कर रहे छह लोगों की कार नाले में गिरने से सभी की मौत हो गई।

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के जारी रहने का अनुमान जताया है जबकि मध्य एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई है।

Back to Top