कावेरी जल विवाद पर हिंसा का मार्ग छोड़ें : माकपा

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)| मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को कावेरी नदी जल विवाद पर कर्नाटक व तमिलनाडु में हुई हिंसा पर 'क्षोभ व निराशा' जताते हुए कहा कि इस मुद्दे को बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए। माकपा ने कर्नाटक व तमिलनाडु सरकार से लोगों के जीवन व संपत्ति की सुरक्षा की अपील की।

पार्टी ने एक बयान में कहा, "कावेरी नदी जल विवाद कर्नाटक व तमिलनाडु के बीच काफी लंबे समय से चला आ रहा विवाद है।"

बयान के मुताबिक, "इस तरह का विवाद केवल बातचीत व आपसी समझौते से ही निपटाया जा सकता है।"

माकपा ने कहा, "इस विवाद का निपटारा दोनों राज्यों द्वारा लोगों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर और एक दूसरे को भड़काकर नहीं किया जा सकता।"

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नाटक से तमिलनाडु के लिए प्रतिदिन 10 दिनों तक 15 हजार क्यूसेक पीनी छोड़ने का आदेश दिया है।

माकपा ने सभी संबंधित पक्षों से जल के बंटवारे का विवाद बातचीत व परस्पर समझौते से सुलझाने की अपील की है।

Back to Top