सिंहस्थ कुंभ में मीडिया को बांटे गए थे ढाई करोड़ के गिफ्ट
राज्य Jul 29, 2016भोपाल, 29 जुलाई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ कुंभ में सरकार ने 'मीडिया' को ढाई करोड़ के गिफ्ट बांटे थे। यह खुलासा शुक्रवार को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने किया। कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पटवारी ने कहा कि सरकार ने सिंहस्थ कुंभ खर्च का जो ब्योरा दिया है, उसमें बताया गया है कि साढ़े सात करोड़ रुपये मीडिया की व्यवस्थाओं पर खर्च किए गए, जिसमें से ढाई करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए गए।
पटवारी ने आगे कहा कि उन्होंने स्वयं उज्जैन में जाकर देखा था कि कई मीडिया संस्थानों ने अपने स्तर पर आयोजन कवरेज की व्यवस्था की थी, फिर सवाल उठता है कि यह राशि किस काम पर खर्च की गई।
उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ का आयोजन अप्रैल-मई में किया गया था। इस आयोजन के कवरेज के लिए देश और विदेश के विभिन्न संचार माध्यमों के पत्रकार पहुंचे थे।