सेंसेक्स में 59 अंकों की गिरावट

व्यापार

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.24 अंकों की गिरावट के साथ 28,005.37 पर और निफ्टी 18.50 अंकों की कमजोरी के साथ 8,624.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 2.82 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 28,061.79 पर खुला और 59.24 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 28,005.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,174.30 के ऊपरी और 27,960.14 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.75 अंकों की कमजोरी के साथ 8,639.80 पर खुला और 18.50 अंकों या 0.21 फीसदी कमजोरी के साथ 8,624.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,667.10 के ऊपरी और 8,603.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मजबूती का रुख देखा गया। मिडकैप 87.91 अंकों की तेजी के साथ 12,911.61 पर और स्मॉलकैप 67.32 अंकों की मजबूती के साथ 12,280.20 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.06 फीसदी), बुनियादी सामग्री (1.01 फीसदी), वाहन (0.84 फीसदी), उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवाएं (0.61 फीसदी) और स्वास्थ्य (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.67 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.35 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.31 फीसदी), तेल एवं गैस (0.25 फीसदी) और बिजली (0.13 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

Back to Top