
“स्कोप पब्लिक हा. से. स्कूल में हुआ छात्रसंघ का गठन”
स्टूडेंट-यूथ Aug 04, 2016भोपाल: 4 अगस्त/ मिसरोद स्थित स्कोप पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्रसंघ का गठन किया गया। जिसमें छात्रों को उनकी योग्यतानुसार सांस्कृतिक, खेल, अनुशासन एवं हाउस कैप्टन आदि के पद प्रदान किये गए ।
उल्लेखनीय है कि मिडील एवं हाई स्कूल के छात्रों को निर्वाचन प्रक्रिया समझाने हेतु छात्रों का चयन मतदान के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया का पूर्णतः अनुकरण करते हुए किया गया।
मतदान के आधार पर सर्वसम्मति से नीतिन कुमार दांगी को कैप्टन तथा कु. श्रृ़द्धा सिंह को वाइस कैप्टन चुना गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डाँ. भारती जौहरी ने सभी चयनित छात्रों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई।