स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी का सम्मान

स्टूडेंट-यूथ

भोपाल: 23 अगस्त/ सेक्ट कॉलेज आॅफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रागंण में “याद करो कुर्बानी“ कार्यक्रम के तहत स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्रीमति मॉंगो देवी शर्मा जी के कदम पडे़,तो महाविद्यालय धन्य हो गया। श्रद्धेया श्रीमति शर्मा जी ने अठारह वर्ष की आयु से ही इस आॅंदोलन का बीड़ा उठा लिया था जो निरंतर चलता रहा यहॉं तक कि भोपाल में भी रियासतों को समाप्त कर स्वतन्त्र भारत का हिस्सा बनाने में उनका सराहनीय योगदान रहा। श्रीमति शर्मा जी ने अपने साथियों के रूप में,स्वतन्त्र भारत के राष्ट्रपति रह चुके श्री शंकर दयाल शर्मा,रूकमणि शर्मा आदि का उल्लेख किया कार्यक्रम में देशभक्ति की गीतों के बीच श्रीमति शर्मा जी ने “हम लाऐ है तुफान से कश्ती निकल कर“ गीत गुनगुनाकर सभी विद्यार्थियों शिक्षकों तथा स्कोप ग्रुप के अधिकारियों व कर्मचारियां का उत्साहवर्धन किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0गुन्जन शुक्ला ने कार्यक्रम केे अंत में कहा कि श्रीमति शर्मा से लेकर वर्तमान में ओलम्पिक की महिला पदक विजेता सिंधु व साक्षी के देश हित में किये गये कार्यो ने निश्चय ही हम महिलाओं को गौरवान्वित किया है, अतः हम महिलाऐं सभी महिलाओं के विशिष्ट त्याग,दृढ़ प्रतिज्ञा व मेहनत को नमन करते हैं तथा अपनी शुभकामनाऐं देते है । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रंबधन समिति के श्री सिंद्धार्थ चतुर्वेदी तथा श्रीमति पल्लवी राव चतुर्वेदी ने इस क्षण को अविस्मरणीय बताया तथा श्रीमति मॉंगो देवी शर्मा जी को महाविद्यालय में आने के लिये हार्दिक धन्यवाद दिया ।

Back to Top