ओडिशा में भूकंप के हल्के झटके

राज्य, राष्ट्रीय

भुवनेश्वर, 24 अगस्त (आईएएनएस)| ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने केबाद लोग सहम गए। भूकंप के झटके शाम लगभग 4.08 बजे कटक, भुवनेश्वर, बालासोर, भद्रक और जाजपुर, ढेंकानाल, नयागढ़, पारादीप, राउरकेला और बहरामपुर सहित राज्य के कई क्षेत्रों में महसूस किए गए।

भुवनेश्वर और कटक में अपराह्न् में दो बार भूकंप के झटके आने से लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर आ गए।

हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भुवनेश्वर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया, "मैंने एक सेकंड के भीतर एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए। जैसे ही मुझे लगा कि इमारत हिल रही है, मैं तुरंत बाहर आ गया।"

वहीं भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक सरत साहू ने कहा, "भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में पता चला है और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है।"

भूकंप के झटके बिहार, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सहित देश भर में महसूस किए गए।

Back to Top