चीन ने की ऑनलाइन पर्यटन गाइड की पेशकश

अंतर्राष्ट्रीय, पर्यटन

हार्बिन, 24 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन राष्ट्रीय पर्यटन प्राधिकरण (सीएनटीए) ने बुधवार को ऑनलाइन पर्यटन गाइड पेश किया। सीएनटीए ने हार्बिन में एक बैठक के दौरान कहा कि अब पर्यटक ऑनलाइन जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं या फिर किसी निश्चित पर्यटन गाइड की सराहना या शिकायत भी कर सकते हैं।

इस प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रैवल एजेंसियों, रेस्तरां और पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक सूचनाएं साझा की जा सकती हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आर्थिक विकास के लिए पर्यटन एक सशक्त माध्यम बन गया है। साल 2015 में देश की जीडीपी में इस क्षेत्र की 10.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। इससे 10.2 प्रतिशत नए रोजगारों का भी सृजन हुआ है।

साल की पहली छमाही में चीन का पर्यटन उद्योग साल की पहली छमाही में 2250 अरब युआन (346 अरब डॉलर) की आय रही है जिसमें सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Back to Top