मेजर ध्यानचंद खेल भावना, देशप्रेम का बेहतरीन उदाहरण : मोदी

राष्ट्रीय, खेल

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह खेल भावना और देशभक्ति का बेहतरीन उदाहरण हैं। मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 23वें संस्करण में कहा, "कल (सोमवार) 29 अगस्त को भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्मदिन है, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और चाहता हूं कि आप सब उनके योगदान को याद रखें।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "मेजर ध्यानचंद खेल भावना और देशभक्ति का बेहतरीन उदाहरण हैं। उन्होंने भारत को तीन ओलम्पिक खेलों (1928, 1932 और 1936,) में हॉकी में स्वर्ण पदक दिलाया था।"

क्रिकेट खेल जगत जैसे अन्य खेलों के सितारे भी ध्यानचंद की तारीफ करते थे।

मोदी ने कहा, "डोन ब्रैडमेन जैसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा था कि ध्यानचंद रन बनाने की तरह ही गोल करते हैं।"

Back to Top