मप्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
राज्य Aug 03, 2016भोपाल, 3 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य स्थानों पर बुधवार को भी बारिश का क्रम बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। बुधवार सुबह से ही बारिश हो रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल बरसे हैं। भोपाल में 19.1 मिलीमीटर, इंदौर में 32.6 मिलीमीटर, ग्वालियर में 10.1 मिलीमीटर, जबलपुर में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, नरसिंहपुर, विदिशा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, झाबुआ आदि इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
भोपाल का बुधवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, इंदौर का 22 डिग्री, ग्वालियर का 25 डिग्री और जबलपुर का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री, इंदौर का 24.3 डिग्री, ग्वालियर का 33.9 डिग्री और जबलपुर का 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।