मप्र : जनजातीय हितों की अनदेखी पर एडीएम निलंबित

राज्य

भोपाल, 3 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में जनजातीय हितों की अनेदखी करने के आरोपी अपर जिला दंडाधिकारी पवन जैन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निलंबित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री चौहान को बैतूल जिले के अपर जिला दंडाधिकारी पवन जैन के खिलाफ आदिवासियों के जमीन संबंधी अधिकारों का संरक्षण न करने, आदिवासियों के अधिकारों की अनदेखी करते हुए उनकी जमीन की अवैध रजिस्ट्रिी और उन्हें बलपूर्वक अपनी जमीन से बेदखल करने संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

मुख्यमंत्री ने जनजातीयों की ओर से मिली शिकायतों को गंभीरता से लिया और मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जैन को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया।

Back to Top