मप्र विधानसभा की बैठक बुधवार को

राज्य

भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा की बैठक बुधवार 24 अगस्त को होगी। इस बैठक में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अनुसमर्थन पर विचार विमर्श किया जाएगा।

विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को विधानसभा की बैठक में संविधान के 122वें संशोधन विधेयक 2016 के अनुसमर्थन पर विचार किया जाएगा।

सदन की इस बैठक में कोई अन्य शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित नहीं होंगे ।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई में आहूत किया गया था, इस सत्र के समापन की अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण बुधवार को बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा मीडिया के लिए अलग से पास जारी नहीं किए जाएंगे बल्कि सत्रावधि के प्रवेशपत्र ही मान्य होंगे।

Back to Top