पाकिस्तान में टीवी चैनल के कार्यालय पर हमला, 1 की मौत

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामाबाद, 23 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के कराची में एक टीवी चैनल के कार्यालय पर हुए हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मुताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के 2,000 कार्यकर्ता कराची में एआरवाई टीवी और आसपास की दुकानों में घुसे। एमक्यूएम ने टीवी चैनल पर सरकार विरोधी भूख हड़ताल की उचित कवरेज नहीं दिखाए जाने का आरोप लगाया है।

टीवी फुटेज में एमक्यूएम के गुस्साए कार्यकर्ताओं को टीवी चैनल में घुसते और उपकरण एवं फर्नीचर तोड़ते देखा जा सकता है।

एआरवाई चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलमान इकबाल का कहना है कि एमक्यूएम के लोग उनके कार्यालय में गोली भी चलाई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एमक्यूएम पार्टी नेता अलताफ हुसैन ने लंदन से फोन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस घटना के लिए उकसाया।

गौरतलब है कि एमक्यूएम के कार्यकर्ता अपने लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में भूख हड़ताल पर हैं।

Back to Top